Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP में ओबीसी आरक्षण से जुड़े सभी मामलों पर HC की सुनवाई पर SC ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि वह इस विषय पर किसी भी याचिका पर सुनवाई न करे और न ही कोई नई याचिका स्वीकार करे। यह आदेश इसलिए आया क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण से जुड़े लगभग 100 ट्रांसफर याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थीं, जिनमें से 52 याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश सरकार यदि चाहती है तो वह कानून सम्मत तरीके से 27% आरक्षण के आधार पर भर्तियों का विज्ञापन जारी कर सकती है, क्योंकि 27% आरक्षण को लेकर कोई स्थगन आदेश (Stay) नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ 13 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्य प्रदेश के शहरों में गर्मी का प्रभाव या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसा रहा। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यात्रियों के लिए सुविधा, गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

समर वेकेशन में बाहर घुमने और अपनों के घर के घर जाने की प्लानिंग कर लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने समर वेकेशन के मद्देनजर देशभर में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली के मार्गों पर किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षण IRCTC वेबसाइट और कंप्यूटरीकृत केंद्रों से किया जा सकता है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित और समय पर पहुंच सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPL 2025 आज से, 5 नए नियम बढ़ाएंगे रोमांच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के लिए कुछ ऐसे नए नियमों को मंजूरी दी है, जिन्हें आईसीसी की मान्यता प्राप्त नहीं है। इनमें से एक महत्वपूर्ण बदलाव गेंद पर लार लगाने की अनुमति है। बीसीसीआई ने यह निर्णय आईपीएल के सभी 10 कप्तानों के साथ एक बैठक के बाद लिया है। इन नए नियमों के लागू होने से आईपीएल 2025 और भी रोमांचक और दिलचस्प होने की संभावना है। इस सीजन का उद्घाटन मैच कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा।

MP विधानसभा की कार्यवाही का सोशल मीडिया पर बिना अनुमति हुआ लाइव कवरेज

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैधानिक रूप से लाइव कवरेज होने का मामला सामने आया है। यह घटना विधानसभा के मार्शलों द्वारा गैलरी में जांच करने के बाद उजागर हुई। विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और स्पष्ट किया कि किसी भी विधानसभा की कार्यवाही का कवरेज बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में बलात्कार के मामलों में 19% की बढ़ोतरी, सीएम मोहन ने जताई चिंता

मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सीएम मोहन यादव से तीखे सवाल पूछे है। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 2024 में बलात्कार के 7294 मामले दर्ज हुए, जो 2020 में दर्ज 6134 मामलों की तुलना में 19% अधिक हैं। यानी प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 20 बलात्कार हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सर्वश्रेष्ठ विधायक चुनी गईं विधायक भावना बोहरा, रमन सिंह ने किया ऐलान

 छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024-25 के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने उत्कृष्ट विधायकों की घोषणा की। उन्होंने पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नाम की वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में घोषणा की। भावना बोहरा ने वर्ष 2024-25 की अवधि में संपन्न हुए बजट सत्र, मानसून सत्र एवं शीतकालीन सत्र में विधानसभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान सक्रियता से भाग लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने के विरोध में बार एसोसिएशन

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ के परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब बार एसोसिएशन ने बिना उचित अनुमति के प्रतिमा लगाने का विरोध किया है। शुक्रवार को भी वकील कोर्ट परिसर के बाहर जुटे और प्रतिमा लगाने का विरोध किया। वकीलों ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने वकीलों द्वारा खर्च वहन करने की शर्त पर प्रतिमा लगाने की अनुमति दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में 30 करोड़ का धान खरीदी घोटाला, अधिकारी-कर्मचारी समेत 74 पर FIR

जबलपुर धान खरीदी मामले में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत बीजेपी विधायक ने सीएम से की थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक दिलीप किरार समेत 74 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज कराया है। इनमें निगम के 13 कर्मचारी, 17 राइस मिल संचालक और 44 सोसाइटी व उपार्जन केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिजली बिल वसूलने गई टीम को बनाया बंधक, दरवाजा बंदकर कर्मियों से की गई मारपीट

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी (Electricity Theft) और बकाया बिजली बिल (Pending Electricity Bill) न भरने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच, बिजली विभाग की वसूली टीम पर हमले की एक चौंकाने वाली घटना जबलपुर से सामने आई है। जहां माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया में बिजली कंपनी की टीम पर बिजली चोरी करने ने हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्व निरीक्षक प्रमोशन घोटाले की EOW-ACB ने की FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रमोशन के लिए हुई भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में EOW-ACB ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उल्लेखनीय है कि घोटाला सामने आने के बाद केडी कुंजाम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच रिपोर्ट में इस बात की अनुशंसा की थी। इसके बाद GAD ने मामले को जांच और कार्रवाई के लिए EOW/ACB को सौंप दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG: ओले गिरे, बर्फ की चादर बिछी...बिजली गिरने से एक की मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बदल गया है। बलरामपुर जिले में आज यानी शुक्रवार 21 मार्च 2025 की सुबह जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि से लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। वहीं, ओले से आम, महुआ और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब मोटापे की हो जाएगी छुट्टी! लॉन्च हो गई वजन कम करने वाली दवा, सरकार ने दी है मंजूरी

भारत में मोटापे और टाइप-2 डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है। अमेरिकी दवा निर्माता एली लिली एंड कंपनी ने वजन घटाने की दवा Mounjaro (माउन्जारो) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दवा पश्चिमी देशों में पहले से ही लोकप्रिय है और अब भारत में भी इसे व्यापक रूप से उपलब्ध कराया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जज साहब गए थे बाहर, तभी सरकारी बंगले में लगी आग, बुझाने गए फायर ब्रिगेड वाले भी हैरान

दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के जज, यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से कुछ ऐसा बरामद हुआ है, जो अब चर्चा का केंद्र बन गया है। वहीं इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की सिफारिश भी कर दी है। यह सिफारिश CJI संजीव खन्ना की अगुवाई में तीन सीनियर जजों के कॉलेजियम द्वारा की गई है। अब जस्टिस वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से उनके मूल हाईकोर्ट, इलाहाबाद वापस भेजने की योजना बनाई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिम आरक्षण पर हंगामा, 18 BJP विधायक 6 महीने के लिए सस्पेंड

कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में 4% आरक्षण देने के प्रस्ताव पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। आर अशोक के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने आरक्षण बिल की कॉपी फाड़कर स्पीकर की ओर फेंक दी, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्पीकर यूटी खादर ने मार्शलों को बुलाकर हंगामा कर रहे विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी 100% बढ़ाने का बिल पास किया, जिससे भाजपा विधायकों के विरोध को और बढ़ावा मिला। इस हंगामे के कारण भाजपा के 18 विधायकों को छह महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह बोले- आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद नासूर, हमें विरासत में मिले 

बजट सत्र के आठवें दिन, गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद जैसे मुद्दे पिछली सरकार की विरासत थे। उन्होंने कहा, "हमने 2014 में सरकार संभालते ही इन मुद्दों से मुकाबला करना शुरू किया।" शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 70% कमी आई है। इसके अलावा, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर के उग्रवाद से भी मुकाबला किया गया। शाह ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक टिप्पणियां भी की गईं, जिनका वे संसदीय भाषा में जवाब देंगे।

मध्य प्रदेश MP News top news top news trending news today top news Chhattisgarh top news top news today