/sootr/media/media_files/2025/07/28/rajasthan-deputy-cm-diya-kumari-land-grabbing-controversy-twitter-trend-2025-07-28-12-47-21.jpeg)
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कारनामों पर राजस्थान की जनता ने भी जवाब मांगना शुरू कर दिया है। बता दें कि दीया कुमारी के जमीन प्रेम पर thesootr मीडिया हाउस न्यूज कैंपेन चला रहा है।
इस कैंपेन के समर्थन में कल रविवार को ट्विटर यानि X पर लोगों ने सरकार और खुद दीया कुमारी ( Diya Kumari ) पर सवालों की बौछार लगा दी और देखते ही देखते #दिया_तले_अंधेरा ट्रेंड होने लगा।
राजस्थान के लोग मांग कर रहे हैं कि या तो सरकार प्रेस कान्फेंस में दस्तावेज दिखाकर अपनी डिप्टी सीएम की बेगुनाही साबित करे या फिर उनके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाए। आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये मामला क्या है…
अरबों रुपए की जमीन पर है दीया कुमारी का कब्जा
दरअसल राजस्थान की डिप्टी सीएम के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अपने पद की गरिमा और मर्यादा को तार- तार कर जयपुर में सरकार की मालिकाना हक वाली बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया है। दीया कुमारी के ये अवैध कब्जे और अतिक्रमण जयपुर में अरबों की कीमती जमीनों पर हो रहे हैं। इनमें आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर, जंतर-मंतर वेधशाला और निजी संग्रहालय सिटी पैलेस से सटे जलेब चौक परिसर आदि शामिल हैं।
Thesootr ने उजागर की सच्चाई
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के इस जमीन प्रेम और उनके समर्थन में चुप बैठी राजस्थान सरकार की सच्चाई को thesootr ने अपने कैंपेन “दीया तले अंधेरा” शीर्षक से जोरदार तरीके से उजागर किया है। आपको बता दें कि द सूत्र ने जो भी आरोप डिप्टी सीएम पर लगाए हैं, उनके सबूत भी खबरों के साथ शामिल किए हैं। आप भी नीचे दिए गए लिंक्स पर जाकर इन खबरों को पढ़ सकते हैं।
दीया कुमारी की करतूतों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार
दीया कुमारी का जयगढ़ राज: सत्ता का ताज भी उनका, खजाना भी उनका...जंगल, किला, कानून सब जेब में!
दीया कुमारी की करतूतः जयपुर को जागीर बनाने पर तुलीं डिप्टी सीएम, जलेब चौक पर किया कब्जा
तो इसलिए ट्रेंड हुआ #दिया_तले_अंधेरा
दरअसल thesootr के न्यूज कैंपेन के बाद भी सरकार और खुद दीयाकुमारी ने शायद यह सोचकर इस मामले में चुप्पी साध ली थी कि मामला दो-चार दिन में ठंडा हो जाएगा। मगर राजस्थान की जागरूक जनता ने X यानि ट्वीटर पर इस मामले में सरकार और दीया कुमारी से जवाब मांगना शुरू कर दिया और देखते ही देखते #दिया_तले_अंधेरा एक्स पर ट्रेंड करने लगा। आइए देखते हैं…
दीया समर्थकों को #दिया_संग_राजस्थान ट्रेंड करना पड़ा
देर रात तक जब #दिया_तले_अंधेरा पर हजारों लोग एक्टिव हो गए तो मजबूरी में दीया कुमारा के समर्थकों को अपनी नेता के समर्थन में आना पड़ा और उन्होंने #दिया_संग_राजस्थान को ट्रेंड करना शुरू कर दिया, मगर लोग भी कहां मानने वाले थे। वे इस ट्रेंड पर भी दीया कुमारी और सरकार से सवाल करने लगे।
दीया कुमारी के बारे में जानिए
|
|
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
दीया कुमारी ने किया जमीन घोटाला | दीया कुमारी ने बेशकीमती सरकारी जमीन अपने नाम कराई | दीया कुमारी ने हथरोई की सरकारी जमीन अपने नाम कराई | दीया कुमारी राजस्थान | Deputy Chief Minister of Rajasthan Diya Kumari | diya kumari news | Rajasthan News | Rajasthan government | Twitter Trend | diya tale andhera trend on twitter