RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में कई फैसले। दलित युवक की पिटाई से मौत। यूक्रेन के कपल ने लिए जोधपुर में सात फेरे। डूसू चुनाव में जीता अलवर का राहुल, जोधपुर की जोसलीन हारी...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 19 sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कैबिनेट बैठक : मिलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, दिवंगत कार्मिक के माता-पिता को 50 फीसदी पेंशन

राजस्थान सरकार की शु्क्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने, राजमेस मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा की फीस कम करने, दिवंगत कार्मिक के माता-पिता और दिव्यांग संतान के लिए पारिवारिक पेंशन के प्रावधानों को सरल बनाने सहित कई फैसले हुए हैं। डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल प्रतिभाएं तैयार करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, जयपुर विधेयक लाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जयपुर बिल-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। यह विधेयक विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिए जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में 19 अवैध बिल्डिंगों को सीज करने के आदेश

राजस्थान हाई कोर्ट ने जयपुर के चारदीवारी एरिया में आवासीय इमारतों में व्यावसायिक गतिविधि संचालित होने वाली 19 संपत्तियों को सीज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि यदि यह 19 संपत्तियां सीज नहीं होती हैं, तो नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त व्यक्तिगत रूप से इसके लिए जिम्मेदार होंगे। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस संजीत पुरोहित ने यह निर्देश स्व:प्रेरणा से दर्ज जनहित याचिका पर दिए। मामले में अगली सुनवाई आठ अक्टूबर को होगी। मामले में न्यायमित्र एडवोकेट शोभित तिवाड़ी ने बताया कि हाई कोर्ट ने साल 2013 में चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माण और आवासीय भवनों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के मामले में स्व:प्रेरणा से जनहित याचिका दर्ज की थी। अदालत ने इसके बाद समय-समय पर कई निर्देश दिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के कुचामन में दलित युवक की पिटाई से मौत, समाज में आक्रोश, शव उठाने से इनकार

राजस्थान के कुचामन क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दलित युवक अशोक मेघवाल की बेरहमी से पिटाई की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना मकराना बोराबड़ क्षेत्र में बुधवार रात की है, जब अशोक मजदूरी से लौट रहे थे और रास्ते में उन्हें राकेश आंवला नामक युवक ने रोककर पहले चप्पलों से पिटाई की और फिर लाठी-डंडों से हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जिसमें अशोक को नीचे बैठा हुआ दिखाया गया है और हमलावर उसे लगातार पीटते हुए नजर आ रहे हैं। अशोक को गंभीर हालत में कुचामन सिटी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल  रेफर किया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। अशोक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के श्रवण का अजीबोगरीब प्रार्थना-पत्र : मेरी शादी करवा दो, ताकि माता-पिता की सेवा हो सके

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी शादी के लिए प्रशासन के पास एक अनोखा प्रार्थना-पत्र सौंपा। इस पत्र में 33 वर्षीय युवक श्रवण सुथार ने सरकारी अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसे जल्द ही शादी करवा दी जाए, ताकि वह अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल कर सके। श्रवण का कहना था कि वह मजदूरी करने जाता है। इस कारण उसे घर पर अपने माता-पिता की सेवा के लिए एक पत्नी की आवश्यकता है। श्रवण ने अपने पत्र में लिखा कि उसकी उम्र 33 वर्ष हो चुकी है और अब वह अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने के योग्य नहीं है। उनका तर्क था कि मजदूरी करने के दौरान उन्हें घर पर ध्यान देने का समय नहीं मिलता। इसलिए उन्होंने विकास अधिकारी पवन कुमार और नायब तहसीलदार संजीव सियाग से मदद मांगी है, ताकि उनकी शादी हो सके और माता-पिता की देखभाल की जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूक्रेन के कपल को भाये हिंदू रीति-रिवाज, सात फेरे के लिए राजस्थान को चुना, हर परंपरा को निभाया

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को यूक्रेन के कपल स्टानिस्लाव और अनहेलीना ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह किया। यह जोड़ा पिछले चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था और भारतीय परंपराओं से प्रभावित होने के कारण राजस्थान में पारंपरिक ढंग से शादी करना चाहता था। विवाह के लिए जोधपुर के अलावा जयपुर और उदयपुर की भी लोकेशन देखी गई थी। विवाह का आयोजन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि रोहित और दीपक ने बताया कि दुल्हन भारतीय रीति-रिवाजों से खासा प्रभावित थी। दोनों ने शादी के लिए अलग-अलग शहर और वेन्यू देखे और अंततः जोधपुर का चयन किया। शादी की रस्में बुधवार को शुरू हुई, जिसमें परिवार और दोस्तों ने भी भाग लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत, राईका के बेटे और बेटी को मिली जमानत

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को जमानत दी है। इन दोनों पर आरोप था कि उन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा पास की थी और बेहतर रैंक हासिल की थी। शोभा राईका को 5वीं रैंक और देवेश राईका को 40वीं रैंक प्राप्त हुई थी। राजस्थान हाई कोर्ट ने 19 मई को देवेश और शोभा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन इसके खिलाफ दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून को शोभा राईका और 5 जून को देवेश राईका को अंतरिम जमानत दी थी और अब अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत को नियमित जमानत में बदल दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डूसू चुनाव में जीता राजस्थान का बेटा राहुल, बेटी जोसलीन को मिली करारी हार

DUSU Elections 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DU Students Union Election) 2025 में राजस्थान के बेटे राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। एनएसयूआई (NSUI) के बैनर तले चुनाव लड़े राहुल झांसला ने 29,339 मत प्राप्त किए, जबकि एबीवीपी (ABVP) के गोविंद तंवर को 20,547 वोट मिले। झांसला ने तंवर को 8,792 वोटों से हराया, जो इस चुनाव में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। यह जीत राहुल झांसला के लिए न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि राजस्थान से दिल्ली विश्वविद्यालय तक एक मजबूत प्रतिनिधित्व का प्रतीक भी है। हालांकि, डूसू चुनाव में राजस्थान की बेटी जोसलीन नंदिता चौधरी को करारी हार मिली है। चौधरी को 12645 वोट मिले। उन्हें एबीवीपी के आर्यन मान ने हराया। मान को 28841 मत मिले। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

क्या नरेश मीणा ने तोड़ दिया आमरण अनशन, जानें अनशन से जुड़ा पूरा अपडेट

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे में कई मासूम बच्चों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद से मृतक बच्चों के परिजन को न्याय दिलाने के लिए युवा नेता नरेश मीणा ने आमरण अनशन शुरू किया था। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा को पानी पिलाया। इसके बाद बात चली कि नरेश मीणा का आमरण अनशन समाप्त हो गया है। इसके बाद नरेश मीणा ने सोशल ​मीडिया पर कहा कि उनका यह अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम मोदी देंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश को सौगात, शुरू करेंगे 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से 1.21 लाख करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर राजस्थान सरकार अलर्ट मोड में आ गई है और इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में कसेगी साइबर अपराध पर लगाम, जानें कैसे बनाया पुलिस अधिकारियों को सक्षम

राजस्थान में अब साइबर क्राइम व अन्य अपराधों में कड़ी और त्वरित कार्रवाई हो पाएगी। दरअसल, राजस्थान पुलिस अकादमी में 19 सितंबर को राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 55वें बैच के 76 प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों की 47 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड (RPS Passing Out Parade) का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक IPS एस. सेंगाथिर ने जानकारी दी कि इन प्रशिक्षु अधिकारियों को वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर अपराध (Cyber Crime), फोरेंसिक साइंस (Forensic Science) और सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills) की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेनी अधिकारियों को सम्मानित किया। इस परंपरागत शपथ ग्रहण समारोह के बाद इन सभी 76 प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके निर्धारित जिलों में भेजा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में एमबीबीएस और बीडीएस की 2511 सीटें खाली, जानें कैसे करें कॉलेज का चुनाव

राजस्थान के 46 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में इस सत्र के लिए कुल 2511 एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) सीटें खाली पड़ी हैं। इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए नीट यूजी राउंड-2 काउंसलिंग (NEET UG Round-2 Counseling) का आयोजन किया जा रहा है। नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, और इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी 22 सितंबर तक अपनी चॉइस फीलिंग (Choice Filling) कर सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान पहले राउंड से बची हुई 724 बीडीएस सीटें भी भरी जाएंगी। इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का समावेश किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इस बार 102 निकायों में बनेंगे आरक्षित वर्ग के अध्यक्ष, जानें वार्ड पुनर्गठन और परिसीमन का पूरा मामला

राजस्थान निकाय चुनाव 2025 : राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 309 स्थानीय निकायों में से 305 ने अपने वार्ड पुनर्गठन और परिसीमन का काम पूरा कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद, अभी तक 250 ही अधिसूचनाएं जारी की जा सकी हैं। यह प्रक्रिया राज्य के विकास और प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न वर्गों, जैसे एससी, एसटी, और ओबीसी के लिए प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाता है। इस बार राज्य में 10245 वार्डों में चुनाव होंगे, जो अब तक के सबसे बड़े चुनाव होंगे। इससे पहले, अधिकतम 7475 वार्डों में चुनाव हुए थे। इस बार 2700 नए वार्ड जोड़े गए हैं, जिससे चुनाव की प्रक्रिया और भी जटिल हो गई है। प्रदेश में पहली बार 309 निकायों में से 102 निकायों में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के मेयर, सभापति या चेयरमैन बनेंगे। 3380 से अधिक वार्ड पार्षद आरक्षित वर्ग के होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शुरू, किसी की काटी शर्ट तो किसी की उतरवाई बालियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। यह अब तक राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा में 53,749 पदों के लिए लगभग 24 लाख 75 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा राजस्थान के 38 जिलों के 1286 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जहां दो पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की संख्या बहुत अधिक है, और इन अभ्यर्थियों में से अधिकांश ओवर क्वालिफाइड हैं। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि सरकारी नौकरी की चाहत के कारण ऐसे अभ्यर्थी चपरासी के पद के लिए भी आवेदन कर रहे हैं, जो सामान्यत: कम योग्यता वाले लोगों के लिए होते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में खाद संकट और किसानों का दर्द : महिलाएं भी लाइन में, फिर भी लौट रहे मायूस

राजस्थान में इस समय खाद का संकट गहरा गया है। रबी फसल की बुवाई के समय किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इसके कारण किसानों को तड़के 3 बजे से कतारों में लगना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। राजस्थान के कई क्षेत्रों में जैसे भरतपुर जिले में खाद की आपूर्ति में भारी कमी देखी जा रही है। परिणामस्वरूप, किसान 9-10 घंटे तक कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन फिर भी खाली हाथ घर लौटते हैं। भरतपुर में खाद के लिए लंबी कतारों में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं। इस मुद्दे ने महिलाओं को भी प्रभावित किया है। उन्हें भी 3 बजे से ही कतार में लगना पड़ता है और अत्यधिक भीड़ के कारण उन्हें धक्के भी खाने पड़ते हैं। भीड़ में अधिक दबाव और गर्मी के कारण कई महिलाएं बेहोश हो जा रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सांभर झील में रिकॉर्ड पानी, प्रवासी पक्षियों का होगा जमावड़ा और एवियन बोटुलिज्म बीमारी का खतरा

राजस्थान की सांभर झील में इस वर्ष मानसून के दौरान और चार प्रमुख नदियों से हुई भारी बारिश के कारण पानी का स्तर पिछले दस सालों में सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस वर्ष झील में जलभराव के कारण सर्दियों में प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। प्रवासी पक्षी प्रेमियों के लिए यह एक सुखद खबर है क्योंकि लाखों की संख्या में सांभर झील में प्रवासी पक्षी आने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन साथ ही एक बड़ी चिंता भी बनी हुई है: एवियन बोटुलिज्म बीमारी का खतरा। वन विभाग ने पहले से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल, सांभर झील में बारिश के कारण पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि प्रवासी पक्षियों की आवाजाही पर इसका खासा असर पड़ेगा। पक्षी विशेषज्ञ गौरव दाधीच के अनुसार, प्रवासी पक्षियों के लिए झील एक प्रमुख गंतव्य स्थल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

युवतियों के गूगल से फोटो डाउनलोड कर कॉल गर्ल बताकर वसूली, जयपुर में साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

राजस्थान में जयपुर पुलिस ने एक साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो स्पा सेंटर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। इस गैंग के सदस्य गूगल से युवतियों के फोटो डाउनलोड करके उन्हें सोशल मीडिया पर कॉल गर्ल बताकर भेजते थे। इसके बाद, वे ग्राहकों से भारी-भरकम चार्ज वसूलते थे। इस प्रकार की ठगी में आरोपी फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप आईडी का इस्तेमाल करते थे। आरोपी लड़कियों की तस्वीरें गूगल से डाउनलोड करते थे और फिर उन्हें फर्जी सोशल मीडिया ग्रुप्स में डाल देते थे। इसके बाद, वे इन तस्वीरों को ग्राहकों को भेजकर उन्हें यह बताने का प्रयास करते थे कि ये कॉल गर्ल्स हैं। इसके बदले में वे ग्राहकों से रजिस्ट्रेशन चार्ज, होटल चार्ज और अन्य प्रकार के शुल्क वसूल करते थे। आरोपी कभी भी अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते और फिर ग्राहक का मोबाइल ब्लॉक कर देते, जिससे वे ठगी कर पाते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डमी स्कूल-कोचिंग गठबंधन पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता : एसआईटी गठित कर औचक निरीक्षण के लिए कहा

राजस्थान हाईकोर्ट ने डमी स्कूल और कोचिंग संस्थानों के गठबंधन को शिक्षा प्रणाली के लिए एक गंभीर समस्या करार दिया। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने यह टिप्पणी कोटा के दो निजी स्कूलों और उनके छात्रों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए की। अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह गठबंधन शिक्षा के लिए एक कलंक है और इससे छात्रों का शैक्षिक विकास प्रभावित होता है। कोर्ट ने कहा कि आजकल प्रदेश में कई ऐसे स्कूल हैं जो 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को डमी प्रवेश देते हैं। इनमें विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होती, और वे स्कूल के समय में कोचिंग सेंटरों में नीट (NEET), जेईई (JEE) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यह प्रक्रिया केवल अभिभावकों की सहमति से होती है और इन स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के लिए शिक्षा अब सिर्फ एक व्यापार बनकर रह गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा कैबिनेट बैठक जनहित याचिका दलित युवक हनुमानगढ़ राजस्थान प्रार्थना-पत्र यूक्रेन सुप्रीम कोर्ट एसआई भर्ती 2021 एनएसयूआई एबीवीपी जोसलीन नंदिता चौधरी राहुल झांसला दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव DUSU Elections 2025 नरेश मीणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम एमबीबीएस राजस्थान निकाय चुनाव 2025 चपरासी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड खाद संकट सांभर झील साइबर ठगी राजस्थान हाई कोर्ट राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज
Advertisment