/sootr/media/media_files/2025/07/22/rajasthan-top-news-2025-07-22-20-40-56.png)
सरकार ने नरेश मीणा की जमानत पर क्यों दी सहमति, जानिए पूरा हाई प्रोफाइल मामला
राजस्थान में हाई प्रोफाइल एसडीएम थप्पड़कांड और उसके बाद समरावता में हुए उपद्रव मामले में जेल में बंद चल रहे नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बहस छिड़ गई है। आपराधिक मामलों में सरकार की ओर से आरोपी को जमानत पर रिहा करने का विरोध किया जाता है। शायद ही किसी मामले में राजस्थान सरकार की सहमति से आपराधिक मामले में आरोपी को जमानत मिलती हो, लेकिन सरकार ने हाई कोर्ट में नरेश मीणा को जमानत पर रिहा करने की सहमति दे दी। इस सहमति के आधार पर ही नरेश मीणा को जमानत मिल गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 6 एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक कोटे से
राजस्थान हाई कोर्ट को 7 नए न्यायाधीश और मिल गए हैं। इसके चलते अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सात नए न्यायाधीशों में से छह एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक अधिकारी कोटे से जज बने हैं। वकील कोटे से जज बनने वाले संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी है, जबकि न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को हाई कोर्ट जज नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार सुबह नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। सात में से संदीप तनेजा को हाई कोर्ट का स्थाई जज और शेष छह को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधायक के घर के सामने से चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, पुलिस ने 1300 सीसीटीवी खंगाल कर किया बरामद
कहते हैं कि पुलिस अगर चाहे तो न केवल चोरी होने से रोक सकती है, बल्कि चोरी होने पर अपराधियों को भी सामान सहित दबोच सकती है। पर आमतौर पर पुलिस ऐसा करती है केवल वीआईपी लोगों के मामले में। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा यानी डीडी बैरवा का है। एक महीने पहले विधायक बैरवा के घर के सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया था, जिसे पुलिस 1300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए 500 किलोमीटर दूर तक पकड़ने के लिए चली गई। इसके बाद हरियाणा के पलवल में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त कर लिया, जबकि चोरी के आरोपी मौके से फरार हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पत्नी के वशीकरण के लिए मासूम की बलि, तांत्रिक ने मंगाई थी बच्चे की कलेजी और खून
राजस्थान के अलवर में पत्नी के वशीकरण के लिए छह साल के भतीजे की बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है। हत्या से पहले मासूम बालक को बेहोश किया गया। फिर उसके शरीर में जगह-जगह इंजेक्शन लगाकर खून निकाला गया। इस खून से वशीकरण की क्रिया को अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन इस दौरान आरोपी चाचा मनोज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान में विपक्ष के नेता हैरान, बोले...भाजपा-आरएसएस का छिपा एजेंडा
उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक आए इस्तीफे ने राजस्थान सहित पूरे देश की सियासत में हलचल मचा दी है। उनका इस्तीफा देना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। धनखड़ राजस्थान के झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं। वे जाट समुदाय के बड़े नेता हैं। धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनके गृह राज्य राजस्थान में विपक्ष के नेता अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं। पिछले दिनों धनखड़ ने एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इंगित करते हुए कहा था कि वो न तो कोई दवाब में हैं और ना ही किसी दवाब में काम करते हैं। उनका स्वास्थ्य सही है, आप मेरे स्वास्थ्य की चिंता मत कीजिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में कार मालिक खा रहे गरीबों का राशन, सरकार की चेतावनी, फूड स्कीम से तत्काल नाम कटाएं
राजस्थान सरकार ने अब खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वाले अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। पहले लाभार्थियों से अपील कर उनके लाभ को हटाया जा रहा था। अब राज्य सरकार ने रसद विभाग के अधिकारियों को राशन दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, आरटीओ से फोर व्हीलर मालिकों का डाटा भी इकट्ठा किया जा रहा है। अगर कोई फोर व्हीलर मालिक इस योजना का गलत फायदा उठाता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
क्या फिर राजस्थान की झोली में आ सकता है उपराष्ट्रपति पद, वसुंधरा-माथुर बड़े दावेदार!
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुई उपराष्ट्रपति पद की कुर्सी क्या फिर राजस्थान की झोली में आ सकती है? यह सवाल इसलिए भी अहम है, क्योंकि अब तक उपराष्ट्रपति पद राजस्थान से भाजपा के दो नेताओं को मिल चुका है। अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ खुद राजस्थान से हैं। इससे पहले राजस्थान के दिग्गज भाजपा नेता और मुख्यमंत्री रहे भैंरोसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति बने। अगर यह पद राजस्थान के किसी नेता को फिर से मिलता है तो वे उपराष्ट्रपति बनने वाले तीसरे राजस्थानी होंगे। फिलहाल, इस पद के लिए राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी का नाम चर्चाओं में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के इन गांवों में शराब पीना है अपराध, जुर्माना और बेदखली जैसी मिलती है सजा
राजस्थान, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, इन दिनों यहां का एक जिला महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव की वजह से चर्चा में है। सिरोही जिले के 11 गांवों में शराब पीना और बेचना अब अपराध माना जाता है। यह कदम गरासिया समाज ने उठाया है, जो नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रहा है। इन गांवों में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है। समाज का उद्देश्य शराब से होने वाली समस्याओं को कम करना और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है। यहां के लोग अब नशा से दूर रहते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान सरकार की नई ट्रेड पॉलिसी: हर जिले को मिलेगा अपना ट्रेड क्लस्टर, मिलेगी टैक्स में छूट
राजस्थान राज्य की सरकार जल्द ही व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक नई ट्रेड पॉलिसी लाने जा रही है। यह पॉलिसी प्रदेश के व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की जा रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य इस पॉलिसी के जरिए राजस्थान को एक प्रमुख व्यापारिक हब के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए हर जिले में अलग-अलग ट्रेड क्लस्टर विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जोधपुर में भारत-पाक सीमा पर तैनात होंगे अपाचे हेलिकॉप्टर, अमेरिका से मिली पहली खेप
भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अत्याधुनिक अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गए हैं। ये हेलिकॉप्टर लगभग एक साल की देरी के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचे हैं। पहले ये हेलिकॉप्टर मई-जून, 2024 तक भारत आने थे, लेकिन अब ये देश की सीमा पर तैनाती के लिए तैयार हैं। 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तब 6 अपाचे हेलिकॉप्टर्स खरीदने के लिए 600 मिलियन डॉलर में सौदा हुआ था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में अच्छी बारिश के चलते बांधों में पानी की आवक मजबूत, दो तिहाई बांध भरे
राजस्थान में जून और जुलाई में भारी बारिश के कारण बांधों में पानी की आवक में वृद्धि हुई है। राज्य में कुल 693 बांध हैं, जिनमें से 176 बांध पूरी तरह से भरे हुए हैं। साथ ही, 366 बांधों में आधे से अधिक पानी भर चुका है। कुल मिलाकर इन बांधों की क्षमता 13026.51 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) है। वर्तमान में इनमें 8928.93 MCM पानी जमा है। पिछले साल की तुलना में यह दोगुना पानी है, जो प्रदेश के जल संसाधन के लिए एक बड़ी राहत की बात है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नागौर एसपी का विदाई जुलूस विवादों में, हनुमान बेनीवाल ने लगाए ये आरोप
राजस्थान में नागौर के स्थानांतरित हुए एसपी IPS नारायण टोगस (IPS Narayan Togas) अपने विदाई जुलूस को लेकर विवाद में आ गए हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से क्षेत्रीय सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने इस विदाई कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि इस जुलूस में नागौर के कई थानों के हिस्ट्रीशीटर और अपराधी शामिल हुए। एसपी नारायण टोगस का नागौर से जोधपुर ग्रामीण में समान पद पर तबादल हो गया था। वे उन 91 आईपीएस अधिकारियों में शामिल थे, जिनका हाल ही में राज्य सरकार ने तबादला कर दिया था। टोगस को तबादले होने पर घोड़ी पर बैठा कर जुलूस के रूप में विदाई दी गई। इस जुलूस में पुलिस कर्मियों के साथ सैंकड़ों लोग शरीक हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...