/sootr/media/media_files/2025/09/30/rajasthan-top-news-30-sep-2025-09-30-20-07-44.jpg)
Photograph: (the sootr)
मेहरानगढ़ दुखांतिका : कब बेनकाब होंगे 216 लोगों की मौत के जिम्मेदार, सरकार क्यों नहीं कर रही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक
ठीक 17 साल पहले नवरात्रि में आज के दिन ही 30 सितंबर, 2008 को राजस्थान में जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में माताजी के मंदिर में दर्शनों के लिए आए सैकड़ों भक्तों की जान चली गई थी। भीड़ ज्यादा होने से लाइन में ही खड़े खड़े दर्जनों युवाओं की सांस थम गई थी। फिर मची भगदड़ में सैकड़ों लोग दब गए। हादसे में 216 लीगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकांश युवा थे। इस हादसे की जांच तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जसराज चोपड़ा को दी। जस्टिस जसराज चोपड़ा ने सालों की मेहनत से रिपोर्ट तैयार की और राजस्थान सरकार को सौंप भी दी। रिपोर्ट दिए एक दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन सरकार रिपोर्ट को बाहर नहीं आने दे रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डोटासरा पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गंभीर आरोप, कहा-उन्होंने शिक्षकों के तबादले पैसे लेकर किए
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर शिक्षकों के तबादलों के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। यह आरोप उस समय सामने आया, जब दिलावर सीकर के पिपराली में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे। दिलावर ने कहा कि डोटासरा उनके दोस्त तो हैं, लेकिन एक बेईमान दोस्त हैं, जो शिक्षकों के तबादलों में पैसे लेते थे। दिलावर ने इस आरोप को और बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षकों ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में इस बात को स्वीकार किया था। गहलोत ने जब शिक्षकों से पूछा था कि क्या तबादलों के लिए पैसे दिए जाते हैं, तो शिक्षकों ने इस पर खुलकर हामी भरी थी। दिलावर ने इसे डोटासरा के खिलाफ अहम सबूत के तौर पर पेश किया और कहा कि इसका मतलब है कि डोटासरा तबादलों के मामले में पैसे लेते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NCRB की रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान तीसरे नंबर पर, बेहद डरावने हैं आंकड़े
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गई हैं। पूरे भारत में महिलाओं के खिलाफ कुल 4,48,211 अपराध दर्ज किए गए, जिसमें पिछले दो सालों के मुकाबले मामूली वृद्धि देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में राजस्थान का नाम तीसरे स्थान पर आया है, जहां 45,450 मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा राजस्थान की महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाता है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में प्रति लाख महिला जनसंख्या पर अपराध दर 66.2 रही, जबकि राजस्थान में यह आंकड़ा 114.8 है। इस मामले में राजस्थान का स्थान तेलंगाना (124.9) के बाद दूसरा है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक यानी 66,381 मामले दर्ज हुए। इसके बाद महाराष्ट्र (47,101) और फिर राजस्थान का स्थान आता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में प्रमोशन में भ्रष्टाचार का खेल, पहली कमेटी जांच नहीं कर पाई तो दूसरी गठित
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) में पिछले कई महीनों से प्रमोशन के बदले रिश्वत मांगने का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने राजभवन में गोपनीय शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रमोशन के बदले 2 से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत के बाद राजभवन ने राज्य सरकार को मामले की जांच के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक इस जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। 2024 में राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसमें बीकानेर विश्वविद्यालय के कुलपति, एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रोफेसर और बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शामिल थे। हालांकि इस कमेटी ने पिछले एक साल में जांच में कोई खास प्रगति नहीं की। इसके कारण राज्य सरकार ने पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित की है, जिसका उद्देश्य इस मामले की गहनता से जांच करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम भजनलाल शर्मा ने 8 महीने से त्यागा हुआ है अन्न, नवरात्र में तप के पीछे की क्या है पूरी कहानी?
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवरात्र के दौरान एक अद्भुत साधना का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने पिछले 8 महीनों से अन्न का पूरी तरह त्याग कर रखा है और नवरात्रि में भी केवल नींबू पानी और नारियल पानी के सहारे व्रत कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह शक्ति उपासना मां दुर्गा की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है। भजनलाल का व्रत सिर्फ धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि एक गहन साधना है, जो आत्मबल और मन की एकाग्रता को बढ़ाती है। मुख्यमंत्री के अनुसार, उनका व्रत आत्म-अनुशासन का पर्व है। जहां आम लोग व्रत में फलाहार या मिठाई का सेवन कर लेते हैं, वहीं वे खुद इस व्रत को पूरी तरह से संयम और साधना से जोड़ते हैं। उनका मानना है कि यह केवल शरीर को संयमित रखने का साधन नहीं, बल्कि मन और आत्मा की शुद्धि का भी माध्यम है। व्रत में उनकी पूरी ऊर्जा आत्मबल को बढ़ाने और मानसिक शांति के लिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नवरात्र पर कोटसुवा का चमत्कार : पानी से जलते हैं दीपक, 900 साल पुराना है मंदिर का इतिहास
नवरात्र का पर्व वैसे तो पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, लेकिन राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र का कोटसुवा गांव हर साल एक ऐसे अद्भुत चमत्कार का गवाह बनता है, जो विज्ञान भी आज तक समझ नहीं पाया। यहां स्थित चामुंडा माता मंदिर में नवरात्र की पंचमी, षष्ठी और सप्तमी के दिन दीपक पानी से जलते हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस अनोखी परंपरा को अपनी आंखों से देखने आते हैं और माता के चरणों में नतमस्तक होते हैं। कोटसुवा गांव आस्था और परंपराओं का जीवंत उदाहरण है। यहां स्थित चामुंडा माता मंदिर हर वर्ष नवरात्र में अपने अनोखे चमत्कार से हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि नवरात्र की पंचमी, षष्ठी और सप्तमी को माता के आशीर्वाद से पानी से दीपक जलते हैं। यह दिव्य घटना प्रतिवर्ष सैकड़ों-हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में घटित होती है। इसे देखने के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नागौर में मिला लिथियम का खजाना बनाएगा देश को आत्मनिर्भर, चीन पर निर्भरता से मिलेगी आजादी
राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना क्षेत्र में लिथियम का बड़ा भंडार मिलने से भारत की चीन पर बैटरी आयात करने की निर्भरता समाप्त हो जाएगी। व्हाइट गोल्ड के नाम से मशहूर लिथियम का यह भंडार अब देश को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत में अब मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों और रिचार्जेबल बैटरियों का उत्पादन शुरू होने की संभावना है। डेगाना क्षेत्र में लिथियम का यह बड़ा खजाना राजस्थान और देश के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। अनुमान है कि रेवंत पहाड़ियों में करीब 14 मिलियन टन लिथियम का भंडार है। यह लिथियम अब उद्योगों को मजबूती देगा और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इससे राजस्थान का राजस्व भी बढ़ेगा, क्योंकि अब भारत में लिथियम का उत्पादन होने से चीन से आयात पर निर्भरता घटेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
स्पाइसजेट फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, 25 हजार फीट पर अटकीं यात्रियों की सांसें
स्पाइसजेट एयरलाइंस फ्लाइट SG-1077 में एक उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने से 25 हजार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। यह फ्लाइट जयपुर से पुणे के लिए 30 सितंबर 2025 को निर्धारित समय सुबह 5:05 बजे से 15 मिनट पहले ही सुबह 4:50 बजे रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान के बाद कुछ ही देर में कॉकपिट गेट में तकनीकी समस्या का सामना पायलट को हुआ। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर वापस लैंड करवा लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के समय में हो सकता है बदलाव, जानें क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आगामी परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस बदलाव की जानकारी दी। बोर्ड अब परीक्षाओं के समय को एक घंटे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो एकल पारी वाली परीक्षाएं सुबह 10 बजे के बजाय 11 बजे से शुरू होंगी। यह निर्णय विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए अहम होगा, जो दूर-दराज़ के इलाकों से परीक्षा देने के लिए आते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
किसानों के ज्ञापन को लेकर एसडीएम से भिड़ीं विधायक शिमला नायक, सुनाई खरी-खोटी
राजस्थान के अनूपगढ़ से कांग्रेस विधायक शिमला नायक और घड़साना के उपखंड मजिस्ट्रेट (SDM) सुनील चौहान के बीच एक दिलचस्प और विवादित घटनाक्रम सामने आया। विधायक शिमला नायक किसानों के साथ SDM कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची थीं, लेकिन जब SDM तुरंत बाहर नहीं आए, तो उनकी नाराजगी का सामना SDM को करना पड़ा। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है, खासतौर पर किसानों के मुद्दों को लेकर इस तरह का विवाद होना प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में रिटायरमेंट से पहले पीएमओ ने कर दी महिला कर्मचारी के साथ यह हरकत! जानें पूरा मामला
राजस्थान के धौलपुर जिला अस्पताल में एक महिला कर्मचारी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद महिला ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब पीएमओ का 30 सितंबर, 2025 को रिटायरमेंट है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 अगस्त, 2025 को मचकुंड मेले के अगले दिन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने उसे घर पर बुलाया था। महिला कर्मचारी का आरोप है कि जब वह आरोपी के घर पहुंची, तो पीएमओ ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। पीड़िता के अनुसार, यह घटना बहुत डरावनी थी, और उसने किसी तरह आरोपी के घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शेखावाटी में आतंक, कांग्रेस नेता को रंगदारी के लिए दी धमकी
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। इस गैंग की गतिविधियों ने स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को परेशान कर दिया है। हाल ही में गैंग ने खाटूश्यामजी सहकारी समिति अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां को रंगदारी के लिए धमकियां दी हैं। इस धमकी के बाद श्याम सुंदर पूनियां और उनका परिवार भयभीत हो गया है। 28 सितंबर, 2025 को पीड़ित ने खाटूश्यामजी थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ABVP की जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी नक​ल करते पकड़ी गई, जानें क्या है पूरा मामला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जोधपुर प्रांत की मंत्री पूनम भाटी के खिलाफ परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय की है जब पूनम भाटी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में M.A हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थीं। सोमवार सुबह 7 से 10 बजे के बीच आयोजित इस परीक्षा में डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजश्री राणावत ने पूनम भाटी को मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की, और ABVP के पदाधिकारी इसे रफा-दफा करने में जुट गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दुनिया का सबसे ऊंचा रावण राजस्थान के इस शहर में बना, एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज
राजस्थान के कोटा शहर का 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेला 2025 इतिहास रचने जा रहा है। इस बार का मेला खास होगा, क्योंकि इस बार रावण दहन का नजारा न केवल देश बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। रावण का यह पुतला इस बार दुनिया का सबसे ऊंचा पुतला होगा। करीब चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद कारीगरों ने 221 फीट लंबा रावण तैयार किया है, जो एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोलर-विंड प्लांट के लिए मिली सस्ती जमीनें, फिर भी कंपनियों ने नहीं लगाए प्रोजेक्ट
राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात एक कर रही है। कंपनियों को सस्ती दरों पर सरकारी जमीनें दे रही हैं। उचित दरों पर बिजली खरीद के समझौते कर रही हैं तो टैक्स में छूट समेत अन्य कई तरह की रियायतें भी दे रही है। इसके बावजूद बहुत सी कंपनियां एमओयू करने के बाद भी राजस्थान में सोलर-विंड प्रोजेक्ट लगाने में रुचि नहीं दिखा रही है। ऐसे में सरकार भी विकासकर्ता कंपनियों से समझौते निरस्त कर रही हैं और जमीनों का आवंटन खत्म कर रही है। बहुत सी कंपनियों ने प्रोजेक्ट नहीं करने के चलते जमीनें सरेण्डर भी कर दी है। ऐसी कंपनियों के पीछे हटने से प्रदेश के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को धक्का लग रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें