/sootr/media/media_files/2025/09/09/rajasthan-top-news-09-sep-2025-09-09-20-04-27.jpg)
Photograph: (the sootr)
मुकुंदरा-रामगढ़ में शिफ्ट होंगे 7 बाघ-बाघिन, रणथंभौर-सरिस्का की तरह पर्यटक करेंगे दीदार
कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व एवं बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व से 7 बाघ-बाघिन लाने की स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक संदीप शर्मा के विधानसभा में एक सवाल के जवाब में उन्हें बताया गया है कि राजस्थान सरकार के प्रस्ताव पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से कुल 7 बाघ-बाघिनों के ट्रांसलोकेशन की स्वीकृति दी गई है, जिनमें 2 बाघों को राज्य के भीतर से एवं 5 बाघिनों की अंतरराज्यीय ट्रांसलोकेशन स्वीकृति जारी की गई है। विधायक शर्मा ने कहा कि मुकुंदरा व रामगढ़ में बाघों की प्राकृतिक बसावट है। यहां की आबोहवा उनके लिए सर्वोत्तम है, इसलिए हमारा प्रयास है कि यहां बाघों की आबादी बढ़ाई जाए। इससे न केवल वन्य जीवों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। जल्द ही रणथंभौर और सरिस्का की तरह कोटा भी बाघों के लिए जाना जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिस्का के सीटीएच विवाद में आया नया मोड़, राज्य सरकार अब आपत्तियां सुनने को तैयार
राजस्थान के मशहूर सरिस्का टाइगर रिजर्व के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (सीटीएच) के सीमा बदलाव को लेकर उठे विवाद में नया मोड़ आ गया है। सीटीएच के नए ड्राफ्ट पर अब राजस्थान सरकार फिर से कवायद करेगी। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह सीटीएच के पुनर्गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने से पहले जनता से आपत्तियां मांगने को तैयार है। वह बाघों के हित में सीटीएच तैयार करेगी। शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में आपत्तियों पर सुनवाई कर सरकार को विधिक प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति देते हुए सुनवाई दो दिसंबर तक टाल दी। दरअसल, पर्यावरणविदों ने सरिस्का के सीटीएच में सीमा बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट में यह कहते हुए आपत्ति की थी कि सरकार इसके जरिए खदानों को फायदा पहुंचाने में लगी है। उनका आरोप था कि सीटीएच को युक्तिसंगत बनाने के नाम पर सरिस्का के टहला रेंज में बंद पड़ी 50 से अधिक खदानों को अभयदान देने की कोशिश है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में 3 करोड़ का भैंसा 'सिंघम' कराता है एक करोड़ की कमाई, जानिए इसकी खासियत
राजस्थान के सीकर जिले के बेरी गांव में आयोजित पशु मेला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। खास कारण है यहां लाया गया मुर्रा नस्ल का भैंसा सिंघम जो अपनी खासियतों और शानदार जेनेटिक्स के कारण सभी को हैरान कर रहा है। 3 करोड़ रुपए का 'सिंघम' न केवल शो-पीस है, बल्कि यह अपने मालिक के लिए सालाना 1 करोड़ रुपए की कमाई भी कराता है। सिंघम के मालिक डॉ. मुकेश दूधवाल के मुताबिक, यह भैंसा अपनी ड्रॉप सीमन से लाखों कमाता है। एक ड्रॉप सीमन की कीमत लगभग 2400 रुपए है और एक बार में 700 से 900 डोज तैयार किए जाते हैं। ये डोज मुर्रा नस्ल की भैंसों के प्रजनन के लिए बेचे जाते हैं। इसी से सिंघम हर साल अपने मालिक की झोली में 1 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई डालता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी की योजना के साथ राजस्थान में खिलवाड़, मुद्रा लोन देने में बैंकों की कंजूसी
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का उद्देश्य छोटे उद्यमों (Small Enterprises) और स्वरोजगार (Self-Employment) को बढ़ावा देना है। लेकिन, राजस्थान में इस योजना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 37 प्रमुख बैंकों में से दो सरकारी बैंकों सहित 10 बैंकों ने एक भी मुद्रा ऋण (Mudra Loan) नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राज्य के लिए निर्धारित सालाना ऋण वितरण लक्ष्य का केवल 14.26 प्रतिशत ही पूरा हो सका। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शिक्षा पर भारी पड़ेगा सरकार का जीएसटी, कैसे सस्ती मिलेंगी किताब-कॉपियां
भारत सरकार ने हाल ही में स्कूली शिक्षा को सस्ता बनाने का एक बड़ा निर्णय लिया। जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सामग्रियों को टैक्स से मुक्त कर दिया। इसमें नोटबुक (Notebooks) भी शामिल हैं, जिन पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले इन पर 12 प्रतिशत जीएसटी (GST) लागू था, जिसे अब पूरी तरह हटा दिया गया है। इसे बच्चों के लिए सस्ती कॉपी उपलब्ध कराने का कदम माना जा रहा था, लेकिन इसकी वास्तविकता बिल्कुल उलट है। इस निर्णय को लेकर व्यापक बहस चल रही है, क्योंकि सरकार ने जहां नोटबुक को टैक्स मुक्त किया है, वहीं कागज (Paper) पर टैक्स बढ़ा दिया है। अब कागज पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा, जबकि पहले यह 12 प्रतिशत था। कागज की कीमत में वृद्धि का असर नोटबुक के निर्माण पर पड़ेगा, जिससे अंततः स्कूली बच्चों को महंगी कॉपी खरीदनी पड़ेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान विधानसभा : धर्म परिवर्तन रोकने का विधेयक पारित, विपक्ष का जोरदार हंगामा
राजस्थान विधानसभा में मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को होने वाली कार्यवाही प्रदेश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है। मंगलवार को 'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' (Rajasthan Anti-Conversion Bill 2025) ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। उद्देश्य राज्य में जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन को रोकना है। इससे पूर्व मंगलवार सुबह राजस्थान विधानसभा में खानपुर से सवाल पर हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और स्वीकर वासुदेव देवानानी के बीच बहस बढ़ने लगी। विपक्ष के नेता हंगामा करने लगे। ये देखकर स्पीकर ने जूली से कहा कि ये आपके क्षेत्र का मामला नहीं है। खानपुर से जुड़ा हुआ है। अगर प्रदेश स्तर का मामला हो तो आप जरूर बोलिएगा। लेकिन हंगामा होता रहा, जिसके चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले 12 फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान की जेलों में राशन खरीद घोटाला! बाजार से अधिक दामों में हो रही खरीदारी
राजस्थान की जेलों में 2022 के बाद बिना टेंडर के करीब 50 करोड़ रुपए की राशन सामग्री खरीदी जा रही है। यह मामला न केवल जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि राज्य के करदाताओं के पैसे के दुरुपयोग का भी संकेत देता है। जिन जेलों में पहले टेंडर प्रक्रिया के तहत सामग्री खरीदी जाती थी, अब वहां उपभोक्ता भंडार (Consumer Stores) से सामान खरीदा जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत, विभिन्न जेलों में सामान अलग-अलग दरों पर खरीदकर बाजार से अधिक कीमतों पर भुगतान किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार था डॉक्टर और उसका भाई, जानें ATS ने कैसे दबोचा
राजस्थान में राजस्थान पुलिस एटीएस (ATS) ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे एक होम्योपैथिक डॉक्टर और उसके भाई को मरीज बन कर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन 'डेविल लॉयन' (Operation Devil Lion) और ऑपरेशन 'टंडन' (Operation Tandon) के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी 2017 से सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार थे। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इन दोनों आरोपियों का नाम शैलेंद्र सिंह (Shailendra Singh) और उसका भाई ऋषिराज (Rishiraj) है, जो मूल रूप से बाड़मेर (Barmer) के गिरवा गांव के रहने वाले हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
vande bharat : देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन राजस्थान से होकर गुजरेगी, जानें पूरा रूट
भारत में ट्रेनों का सफर अब और भी सुगम और तेज होने जा रहा है। दिवाली से पहले, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की शुरुआत होने वाली है, और इसका एक सीधा कनेक्शन राजस्थान से भी जुड़ने वाला है। इस ट्रेन का रूट दिल्ली से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित है और इसकी यात्रा जयपुर (Jaipur) होकर भी गुजरेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में बेटी होना अपराध! जन्मते ही हर माह लावारिस छोड़ दी जाती हैं 20 बच्चियां
राजस्थान में हर महीने औसतन 20 मासूम बेटियों को झाड़ियों, अस्पतालों या फिर सर्द सन्नाटे में सड़क पर फेंक दिया जाता है। इसके बाद उनकी किस्मत का फैसला होता है, क्या वे बचेंगी, शिशुगृह जाएंगी या किसी परिवार का हिस्सा बनेंगी। यह स्थिति समाज और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। चाइल्डलाइन इंडिया और यूनिसेफ की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में पिछले पांच वर्षों (2020-2024) में कुल 1,332 मासूम बच्चों को इधर-उधर छोड़ दिया गया है। इनमें से लगभग 90% (1,199) बच्चियां हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द लेगा टेबलेट्स पर भर्ती परीक्षा, जानें कैसे होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Board) के अध्यक्ष आलोक राज ने हाल ही में राजस्थान में आने वाले समय में टेबलेट्स (Tablets) पर भर्ती परीक्षा लेने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही टेबलेट्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके लिए परीक्षण (Testing) भी चल रहे हैं। इस फैसले के तहत, उम्मीद जताई गई है कि बोर्ड आने वाले वर्षों में एक साथ 30,000 से 40,000 छात्रों (Students) के लिए टेबलेट्स पर परीक्षा आयोजित करेगा। यह पहल शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है, क्योंकि इससे परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा। यह तकनीकी बदलाव न केवल छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि परीक्षा की गुणवत्ता (Quality of Exam) और पारदर्शिता को भी बढ़ाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें