RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की प्रमुख खबरों में आपका स्वागत है। हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक के काम में देरी। वहीं भाजपा में सियासी नियुक्तियों पर मंथन जारी। इधर, पेंशन घोटाला और युवाओं के यातायात नियम उल्लंघन भी शामिल।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत का पहला हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक: कार्य में देरी और हो रहा है ट्रायल प्रभावित

मरुप्रदेश राजस्थान के जयपुर और जोधपुर के बीच बन रहे देश के पहले वर्ल्ड क्लास हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक का काम अब तक अधूरा पड़ा है। इसके कारण ट्रेनों की टेस्टिंग का कार्य अब भी दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के कोटा रेल मंडल में हो रही है। गौरतलब है कि यह देश के व्यस्ततम रेलमार्गों में से एक है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। भारतीय रेलवे के पास अब तक कोई भी विश्व स्तरीय टेस्टिंग ट्रैक नहीं है। इस वजह से तेज रफ्तार ट्रेनों की टेस्टिंग में परेशानी हो रही है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

राजस्थान भाजपा में सभी गुटों को ​साधने की कवायद, हाशिए पर चल रहे परनामी को बनाया तिरंगा यात्रा का संयोजक

राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी को साधने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने हाशिए पर चल रहे नेताओं को मुख्यधारा में लाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में तिरंगा यात्रा और विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वसुंधरा गुट के खास नेता अशोक परनामी को दी है। इससे इस बात की पूरी संभावना है कि आगे मंत्रिमंडल और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में भी सभी गुटों के साथ जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नरेश मीणा और साथियों की जमानत खारिज, कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, बताया आदतन अपराधी

राजस्थान के समरावता में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए नरेश मीणा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सीजेएम न्यायालय ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय की शर्तों की अवहेलना की गई है। सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए नरेश मीणा को लेकर तल्ख टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा पेश दस्तावेजों में आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड साफ दिखाई देता है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भरतपुर में सामूहिक आत्महत्या, तीन लोगों की मौत: पुलिस की कार्यप्रणाली भी कटघरे में

राजस्थान के भरतपुर जिले के कंजौली गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गिरधरपुर टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे एक 12 वर्षीय बच्चे समेत एक परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले। मृतकों की पहचान अनीता (37), उसके बेटे लोकेश (12) और उसकी बहन के बेटे शुभम (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया। पुलिस का मानना है कि तीनों ने जहर खाया था। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद 509 प्रिंसिपल के तबादले, देखें पूरी सूची, अभी और आ सकती हैं लिस्ट

राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद स्कूल प्रिंसिपल के तबादले कर दिए गए हैं। माध्यमिक  शिक्षा निदेशालय की जारी सूची में 509 स्कूल प्रिंसिपल के नाम हैं। सामान्य शिक्षकों के तबादलों पर अभी रोक लगी है। ये तबादले राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी स्तर के किए गए हैं। इस सेवा के अधिकतर अधिकारी प्रिंसिपल के रूप में सीनियर सेकंडरी स्कूलों में सेवारत हैं। सूत्रों ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद इस सीजन में पहली बार ​प्रिंसिपल की यह तबादला सूची आई है। उनका कहना है कि अभी और भी तबादला सूची आने वाली हैं, जिनमें प्रिंसिपल के नाम शामिल होंगे। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नीट परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, कहा-OMR शीट खाली छोड़ देना

राजस्थान के कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र के साथ करीब 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र बिहार का रहने वाला है, जिसने कोटा में रहकर NEET (नीट) की तैयारी की थी। आरोपियों ने उसे अच्छे नंबर दिलवाने का झांसा देकर ठगी की। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बिहार के दो युवकों ने उसे NEET परीक्षा में अच्छे अंक दिलवाने का भरोसा दिलाया था। इसके बदले में उनसे 8 लाख रुपए ले लिए गए। हालांकि परीक्षा के परिणाम के बाद जब छात्र ने पैसे की मांग की, तो दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश कर रही है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बालिका पुरस्कार राशि में 15 से 25 हजार की कटौती, इंदिरा प्रियदर्शिनी का नाम बदलकर पद्माक्षी पुरस्कार किया

राजस्थान की भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासनकाल में शुरू इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का नाम बदलकर पद्माक्षी पुरस्कार कर दिया है। बालिकाओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि में भी बड़ी कटौती की गई है। अब 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को दिए जाने वाले पुरस्कार में 15 से 25 हजार रुपए की कमी की गई है। अब छात्राओं को स्कूटी भी नहीं दी जाएगी। अब 8वीं कक्षा की छात्रा को 25 हजार रुपए मिलेंगे। 10वीं कक्षा की छात्रा को 50 हजार रुपए और 12वीं कक्षा की छात्रा को 75 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में मिलेंगे। पहले इन कक्षाओं के लिए पुरस्कार राशि क्रमशः 40 हजार रुपए, 75 हजार रुपए  और 1 लाख रुपए थी। पुरस्कार में स्कूटी भी दी जाती थी, अब नहीं दी जाएगी। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चतुर्वेदी की सियासी नियुक्ति के बाद कई नेताओं की बढ़ी उम्मीदें, दिल्ली से लगेगी नामों पर मुहर

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सियासी नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भजनलाल सरकार की पहली महत्वपूर्ण सियासी नियुक्ति मानी जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जिलों से लेकर बोर्ड और निगमों तक की राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा करना है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आरएसएमएमएल में पेंशन घोटाला सामने आया, एक नहीं दो-दो जगह से ली जा रही पेंशन

राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड में एक बड़े पेंशन घोटाला उजागर हुआ है। इस घोटाले के तहत 600 से अधिक पेंशनर्स, जो कर्मचारी भविष्य निधि से पेंशन ले रहे थे, उन्हें फिर भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया। आरएसएमएमएल पेंशन घोटाला एक शिकायत के आधार पर की गई ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है। पिछले महीने वित्त विभाग की टीम ने आरएसएमएमएल की पेंशन योजना की ऑडिट की थी। रिपोर्ट में सामने आया कि आरएसएमएमएल ने पेंशन योजना को मंजूरी दी और 17 जुलाई 2023 को ओपीएस को लागू किया। इस दौरान 586 सेवानिवृत्त और 325 सेवारत कर्मचारियों ने भी ओपीएस का विकल्प चुन लिया। इस तरह मिल रहा है दोहरा पेंशन लाभ। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मनमर्जी की ड्राइविंग करने में युवा सबसे आगे, पिछले साल 650 करोड़ रुपए के चालान काटे

राजस्थान में सड़क हादसों में युवाओं की लापरवाही एक गंभीर समस्या बन चुकी है। 2024 में राज्य में 650 करोड़ रुपए के चालान काटे गए, जिनमें से 65 प्रतिशत युवा वर्ग के लोग शामिल थे। यह आंकड़े यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंता का कारण बने हैं। राजस्थान ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 3,79,697 ई-चालान और 3,06,195 परिवहन टिकट जारी किए गए, जिनकी कुल राशि 650 करोड़ रुपए थी। इनमें से 60 प्रतिशत चालान जमा हो चुके हैं, जबकि 40 प्रतिशत (260 करोड़ रुपए) अभी भी बकाया हैं। यह राशि विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ली गई है। खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सामूहिक आत्महत्या राजस्थान की खबरें नीट परीक्षा तबादला सूची भाजपा सरकार राजस्थान टॉप न्यूज आरएसएमएमएल पेंशन घोटाला हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक