RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। जोधपुर में आरएसएस की बैठक, दूसरे दिन कई मुद्दों पर मंथन। स्मार्ट बिजली मीटर पर आपत्ति करने पर जयपुर डिस्कॉम सख्त। कांग्रेस सेवा दल को मजबूत कर रही, ट्रेनिंग दे रहे दिल्ली के नेता...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 06 Sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जोधपुर में आरएसएस की बैठक : दूसरे दिन सामाजिक सुधार और स्थानीय विकास पर मंथन

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के दूसरे दिन विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में महिला संगठनों ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए विविध गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बैठक में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी दी कि आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से विमर्श किया गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पर आपत्ति की तो होगी सख्त कार्रवाई, जयपुर डिस्कॉम ने निकाला फरमान

राजस्थान में अब बिजली उपभोक्ताओं के सख्ती से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जयपुर डिस्कॉम ने सभी अभियंताओं को परिपत्र भेजकर स्पष्ट कहा है कि अगर स्मार्ट मीटर लगाने का कोई उपभोक्ता आपत्ति करे, तो नोटिस देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह परिपत्र तीन सितंबर को राजस्थान विधानसभा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की उस घोषणा के बाद जारी हुआ है, जिसमें मंत्री ने कहा था कि स्मार्ट मीटर योजना बंद नहीं होगी। सभी सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने होंगे। राजस्थान में ये मीटर बिजली सुधार कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे हैं। राजस्थान में यह काम जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दिया गया है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर काफी विरोध हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी जीनस पावर खुद विवादों में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस राजस्थान में सेवा दल को मजबूत कर रही, बाड़मेर में नेताओं को ट्रेनिंग दे रहे दिल्ली के नेता

राजस्थान में आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपने सबसे पुराने संगठन कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal) को मजबूत करने में जुट गई है। पार्टी ने संगठन सृजन अभियान (Organization Creation) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य पार्टी की जड़ें मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को प्रभावी तरीके से चुनावी लड़ाई के लिए तैयार करना है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में सेवा दल का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में दिल्ली और जयपुर से आए कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सितंबर में भी बारिश का कहर : बांध के गेट खुले, तालाब की पाल टूटी, किसानों को भारी नुकसान

सितंबर महीने में भी राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कैचमेंट एरिया में पानी की आवक बढ़ने से मानसी वाकल बांध का एक गेट 6 इंच और दो गेट 4-4 इंच खोलने पड़े हैं। इसके अलावा, कई अन्य बांधों में पानी के स्तर में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिससे पानी का प्रवाह गांवों की ओर बढ़ गया है। अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र में स्थित कुरथल तालाब की चादर शनिवार को टूट गई। तेज बहाव के कारण तालाब की बाउंड्री टूट गई, जिससे पानी गांव की ओर बहने लगा। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में चिंता पैदा कर दी है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते उचित इंतजाम नहीं किए, तो निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किरोड़ी लाल मीणा अचानक क्यों पहुंचे झालावाड़ जेल, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अचानक झालावाड़ जेल का दौरा किया। यह जेल राजनीति के कई अहम चेहरों का गवाह रही है, जहां नरेश मीणा और पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा भी बंद हैं। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जेल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सिर्फ कंवरलाल मीणा से मिलने आए थे, लेकिन उनके इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। राजनीतिक दृष्टिकोण से किरोड़ी लाल मीणा की यह जेल यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जेल में क्या हुआ, इसकी जानकारी तो किसी को नहीं है, लेकिन उनकी मुलाकात के बाद से राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। खासकर जब उनसे नरेश मीणा के साथ मुलाकात को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पहले ही टोंक में नरेश मीणा से मिल चुके हैं। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कंवरलाल मीणा से मिलना था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जर्जर स्कूलों में पढ़ाई रोकने के बाद क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई, राजस्थान शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में यह पूछा गया है कि जर्जर क्लास रूम के स्थान पर पढ़ाई के लिए दूसरी क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई। कलेक्टर्स को यह रिपोर्ट 7 सितंबर तक भेजने के लिए कहा गया है। राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुई दर्दनाक घटना के बाद, राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया। जुलाई में एक प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से सरकारी स्कूलों में जर्जर क्लास रूम की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। राजस्थान में कलेक्टरों को पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश ​दिए गए। इसके बाद, पिछले महीने सरकार की तकनीकी टीम ने एक सर्वे किया और रिपोर्ट पेश की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान रोडवेज को मिली 162 नई बसें, पहले से रूट पर चल रही हैं 2,000 खराब बसें

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को 162 नई बसों को हरी झंडी दी, जिससे राज्य के सार्वजनिक परिवहन में सुधार होगा। जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने इन नई बसों को रवाना किया। शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल ने 162 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से 2 सुपर लग्जरी बसें और 160 एक्सप्रेस बसें शामिल थीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन बसों की पूजा-अर्चना की और यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। नई बसों के संचालन से राज्य के सार्वजनिक परिवहन में मजबूती आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। राजस्थान रोडवेज ने 288 नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की थी, जिनमें से अब तक 160 नई बसें राज्य को मिल चुकी हैं। इन नई बसों को राज्य के विभिन्न डिपो में वितरित किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को मिली हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में सिस्टम बीमार! कहां जाएं साइबर ठगी के शिकार, एक फीसदी भी दर्ज नहीं होती एफआईआर

राजस्थान में 2024 में साइबर ठगी के मामलों में भारी वृद्धि देखी गई। कुल 1,00,032 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन इनमें से केवल 437 मामलों में एफआईआर (First Information Report) दर्ज की जा सकी। यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से बताता है कि प्रदेश में साइबर अपराधों को गंभीरता से लेने में भारी कमी है। जब हम इन आंकड़ों पर गहनता से विचार करते हैं, तो यह समझ में आता है कि जांच प्रक्रिया और साइबर अपराधों के खिलाफ कार्यवाही में न केवल संसाधनों की कमी है, बल्कि गंभीर अव्यवस्थाएं भी हैं। TheSootr में जानें पूरा मामला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खेल का जुनून तो राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का मौका, खेल कोटा से भरेंगे 167 कांस्टेबल पद

राजस्थान पुलिस ने खेल कोटे से 167 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती राजस्थान सरकार द्वारा खेल जगत से जुड़े युवाओं को पुलिस बल का हिस्सा बनने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। पुलिस मुख्यालय जयपुर ने इस भर्ती के लिए योग्य और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह मौका उन युवाओं के लिए है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और अब वे पुलिस बल में अपनी सेवा देना चाहते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में आयुष उपचार के साथ भेदभाव, बीमा का नहीं लाभ, लाखों कर्मचारी-पेंशनर्स परेशान

राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के दायरे से आयुष पद्धतियां जैसे आयुर्वेद (Ayurveda), योग (Yoga), यूनानी (Unani), होम्योपैथी (Homeopathy), और सिद्दा (Siddha) लगातार बाहर होती जा रही हैं। खासकर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना (Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana) में आयुष सेंटर को विशेष कवरेज नहीं मिल पाया है। अब, राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए संचालित राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) (Rajasthan Government Health Scheme - RGHS) के विलय की चर्चा ने निजी आयुष सेंटर को और भी चिंतित कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उपराष्ट्रपति चुनाव : राजस्थान के भाजपा सांसदों को अचानक दिल्ली बुलाया, जानें क्या है पार्टी की रणनीति

भारत में 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं और इस चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विशेष सतर्कता बरतते हुए राजस्थान के सभी सांसदों को दिल्ली बुला लिया है। यह चुनाव भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस संबंध में पार्टी ने अपनी रणनीति को और अधिक मजबूती से तैयार किया है। आगामी चुनावों को लेकर भाजपा ने शनिवार को अपने सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया, जबकि पहले यह योजना रविवार को थी। बता दें, राजस्थान में लोकसभा और राज्यसभा के मिलाकर भाजपा के 19 सांसद हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में बिजली खरीद सवालों के घेरे में, अधिकारियों ने किया मनमाना अनुबंध

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम (Rajasthan Energy Development Corporation) ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 630 मेगावाट बिजली खरीदने का एक अहम अनुबंध किया था। इस अनुबंध के तहत, 25 वर्षों के लिए सौर ऊर्जा के रूप में प्रति यूनिट 4.98 रुपये की दर पर बिजली खरीदी जानी थी। यह अनुबंध राज्य के लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का एक बड़ा कदम था। लेकिन अब इस अनुबंध को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं और उच्चाधिकारियों ने इसे पुनः समीक्षा करने के संकेत दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईडी को चकमा दे फरार जयपुर के भूमाफिया दुबई-सिंगापुर में करते थे इन्वेस्ट, जानें कैसे आएंगे शिकंजे में

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3 सितंबर को राजस्थान में जयपुर के प्रमुख प्रॉपर्टी व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने शहर के प्रमुख व्यवसायी ज्ञानचंद अग्रवाल, उनके सहयोगी जुगलकिशोर डेरेवाला, बद्रीनारायण शर्मा उर्फ बदरी बागड़ा, ग्रैंड उनियारा होटल के मालिक दलपत सिंह, प्रभुलाल चोपड़ा और जेकेडी ग्रुप के 12 ठिकानों पर छापे मारे थे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य मिले हैं। दस्तावेज की जांच में सामने आया है कि इन व्यवसायियों ने दुबई, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और अफ्रीका में चल-अचल संपत्तियां अर्जित कर रखी हैं। इन संपत्तियों के संचालन के लिए फर्जी कंपनियां खड़ी कीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान भाजपा में नहीं सबकुछ ठीक! लंबे समय से अटकी कार्यकारिणी की घोषणा पर सबकी नजर

राजस्थान में आगामी निकाय और पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर 2025 में एक साथ करवाने की योजना है, लेकिन भाजपा के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। भाजपा में प्रदेश और जयपुर शहर की टीमों की घोषणाओं में देरी और सूची को लेकर असहमति ने पार्टी की स्थिति को कमजोर किया है। भाजपा की प्रदेश टीम की घोषणा करने की तैयारी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन की गई थी, लेकिन एक सूची सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) टीम का ऐलान नहीं कर पाए। यह लीक सूची भाजपा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

REET 2021 : पेपर लीक मामले में सरकारी स्कूल का वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार, जानें कैसे कसा SOG ने शिकंजा

राजस्थान में पेपर लीक के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, और अब तक कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हाल ही में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 के पेपर लीक मामले से जुड़ी हुई है, जिसके बाद से राज्य में इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। एसओजी की टीम ने जयपुर के मानसरोवर इलाके में कार्रवाई कर वाइस प्रिंसिपल कार्तिकेय शर्मा को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि कार्तिकेय शर्मा 10 जुलाई से अपने स्कूल नहीं आ रहे थे। इस कार्रवाई के बाद एसओजी ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की सूचना दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्मार्ट मीटर जयपुर डिस्कॉम कांग्रेस सेवा दल बारिश का कहर किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साइबर ठगी राजस्थान पुलिस आयुष उपचार उपराष्ट्रपति चुनाव राजस्थान में बिजली खरीद राजस्थान भूमाफिया REET 2021 राजस्थान भाजपा राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज