1. पीएम ने किया केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में बुधवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। वाजपेयी पर डाक टिकट जारी किया गया। उन्होंने अपनी स्पीच में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. भीम राव अंबेडकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "देश में पानी से जुड़ी योजनाओं का क्रेडिट अंबेडकर को जाता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को इसका श्रेय नहीं दिया, लोगों को पता भी नहीं चलने दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
2. हिमाचल में बर्फबारी, तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं। राजस्थान और दिल्ली में बारिश हुई। IMD के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली NCR, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। 9 राज्यों मे घने कोहरे का भी अलर्ट है। मध्यप्रदेश, विदर्भ में ओले गिरने की संभावना है।
3. सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त करने के बाद सौरभ शर्मा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद सौरभ शर्मा अब भारत आने पर सीधे जांच एजेंसियों के शिकंजे में आ सकेगा। साथ ही बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा। कार से मिला सोना और कैश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद आयकर विभाग ने दो दिन पहले लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी।
4. महेंद्र गोयनका बोले- राजेश शर्मा मेरे पक्के दोस्त, सौरभ को नहीं जानता
राजधानी भोपाल में जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में इनकम टैक्स के छापों की जद में आए छत्तीसगढ़ के खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका ने मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष रखा है। गोयनका ने बिल्डर राजेश शर्मा से अपनी दोस्ती और यूरोप में इन्वेस्टमेंट से लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ने कहा, राजेश शर्मा से मेरी 365 दिन बात होती है। आज भी हुई, कल भी हुई थी। वे अच्छे हैं और घर में एन्जॉय कर रहे हैं।महेंद्र ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के नाम पर अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि वे सौरभ को नहीं जानते हैं। ये महज इत्तेफाक रहा कि जब इनकम टैक्स के छापे पड़े, तभी सौरभ पर भी कार्रवाई हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
5. कजाकिस्तान में आग का गोला बना प्लेन, 42 लोगों की मौत की आशंका
कजाकिस्तान के अक्ताऊ के पास बुधवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 42 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी के लिए निकला था। लेकिन उसे अक्ताऊ से 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। प्लेन के क्रैश होने का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था। प्लेन ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन भी मांगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
6. केजरीवाल के ऐलान दिल्ली सरकार ने ही नकारे
दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल की दो बड़ी चुनावी घोषणाओं पर ब्रेक लगा दिया है। सरकार के दो विभागों ने बुधवार को अखबारों में विज्ञापन छपवाकर कहा कि राज्य में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है। पहला इश्तिहार महिला और बाल विकास विभाग ने महिला सम्मान योजना को लेकर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। दूसरा विज्ञापन दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने संजीवनी योजना को लेकर जारी किया। इसमें कहा गया है कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है। लोगों को कार्ड बनाने के नाम पर निजी जानकारी न देने की सलाह दी है। यह मामला सामने आने के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के LG को इसका जिम्मेदार बताया। वहीं CM आतिशी ने कहा कि वे अखबारों में विज्ञापन देने वाले अफसरों पर एक्शन लेंगी।
7. महाकुंभ में लगे डरेंगे तो मरेंगे नारे के पोस्टर, क्या है सियासी संदेश?
महाकुंभ मेले का आयोजन पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी से शुरू होगा। इससे पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से 'डरेंगे तो मरेंगे' लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए हैं। दक्षिणपीठ, नानिजधाम पीठ के संस्थापक और वैष्णव संप्रदायों के वैष्णवाचार्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से लगाए गए पोस्टरों से विवाद गहरा सकता है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य द्वारा लगाए गए होर्डिंग की पृष्ठभूमि में बंद मुट्ठी की तस्वीर की छाया दिखाई दे रही है। इसके जरिए सनातन धर्मियों को एकजुट होने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
8. ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय पेसर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में इतिहास रचते हुए नंबर-1 पायदान हासिल कर लिया है। बुमराह ने न केवल शीर्ष स्थान पर कब्जा किया, बल्कि 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक नया मील का पत्थर भी हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतने पॉइंट्स तक पहुंचने वाला पहला भारतीय तेज गेंदबाज बनाती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
9. क्या डिजिटल लोन ऐप आपको लूटने का प्लान बना रहे हैं? जानिए सच्चाई...
डिजिटल लोन ऐप का इस्तेमाल करना आसान हो सकता है, लेकिन इसके साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हैं। इनमें सबसे बड़ा जोखिम है उच्च ब्याज दर और कई तरह के शुल्क हैं। कई बार डिजिटल लोन ऐप पारंपरिक लोन से ज्यादा ब्याज दर वसूलते हैं। अगर आप सावधान नहीं रहे तो आपको ब्याज और शुल्क के तौर पर बहुत ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। यानी आपकी एक गलती और आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
10.नए साल में मध्यप्रदेश को मिलेंगे नए प्रमुख सचिव, सचिव और पुलिस अधिकारी
मध्यप्रदेश सरकार में नए साल के साथ कई बड़े प्रशासनिक बदलाव होने जा रहे हैं। राज्य को नए प्रमुख सचिव, सचिव, अतिरिक्त सचिव के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भी मिलेंगे। मंगलवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन पर निर्णय लेने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई। इसमें अलग-अलग बैचों के अधिकारियों के प्रमोशन की मंजूरी मिल गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
11. पंडित प्रदीप मिश्रा का महादेव सट्टा से क्या है कनेक्शन ! उठे सवाल
बरसाना विवाद के बाद अब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम महादेव सट्टा ऐप मामले में भी आ रहा है। दरअसल, दुबई में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव सट्टा घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी नजर आए थे। इस पर कांग्रेस ने पूछा है कि, प्रदीप मिश्रा खुद बताएं कि वे एप प्रमोटर्स के सम्पर्क में कैसे आए? पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
12. कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रेय नहीं दिया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करते हुए इसे एक दूरदर्शी पहल करार दिया। उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जल संसाधनों के लिए भारत के सच्चे सेवक के रूप में याद किया और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने अंबेडकर के योगदान को छुपाया। इस परियोजना का उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संकट को खत्म करना है, जिससे कृषि और पेयजल की समस्याओं का समाधान होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
13. पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए दिए, कांग्रेस विधायक की धमकी
भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाली महिला और घायल बच्चे के परिवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन (एक करोड़), पुष्पा के निर्माता (50 लाख) और निर्देशक सुकुमार (50 लाख) ने कुल मिलाकर दो करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने अस्पताल में घायल बच्चे की स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अब स्थिर है। आर्थिक मदद का चेक दिल राजू को सौंपा गया, जो परिवार तक पहुंचाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
14. जोमैटो डिलीवरी बॉय की सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवाई
इंदौर में क्रिसमस के मौके पर एक अजीब घटना सामने आई है। इंदौर में क्रिसमस पर जोमैटो के डिलीवरी स्टॉफ ने सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी की। जिसको लेकर पर विवाद हो गया और हिंदू संगठन ने उनकी सांता क्लॉज ड्रेस उतरवा दी। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर यह ड्रेस उतरवाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
15. छत्तीसगढ़: राजनांदगांव आरक्षक भर्ती रद्द...SIT करेगी जांच, साय सरकार ने लिया बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस भर्ती में गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह फैसला लिया है। दरअसल, इससे जुड़े एक आरक्षक ने सुसाइड कर लिया था। एक अभ्यर्थी, 4 कॉन्स्टेबल समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, जांच के लिए एसआईटी टीम भी बनाई गई है, जो 10 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट देगी। इस मुद्दों को कांग्रेस ने उठाया था। जिसके बाद सरकार ने एक्शन लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
16. रामलला के बाद MP की तर्ज पर छत्तीसगढ़ साय सरकार कराएगी तीर्थ दर्शन
छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना के बाद अब तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना में बुजुर्गों को देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक कर क्लिक करें...