छग में कांग्रेस सरकार का रथ कैसे रोकेगी बीजेपी?

author-image
Harmeet
New Update

द सूत्र से बीजेपी सांसद विजय बघेल की खास बातचीत, छग में कांग्रेस सरकार का रथ कैसे रोकेगी बीजेपी?, अभी सिर्फ चुनाव और प्रदेश की भलाई पर बीजेपी की निगाहें...

Read the Next Article

कोरबा: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने डेम से लगाई छलांग,युवक टापू पर फंसा, युवती लापता

कोरबा के राताखार एनीकट डेम से एक युवक-युवती के छलांग लगाने की खबर सामने आई। युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका। पुलिस और रेस्क्यू टीम खोज अभियान में जुटी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
korba-dam-couple-suicide-attempt the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Korba Dam Suicide Attempt: गुरुवार सुबह कोरबा जिले के राताखार एनीकट डेम (Ratakhar Anicut Dam) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई। लंबे समय से प्रेम संबंध में रहे एक युवक और युवती ने आत्मघाती कदम उठाया और डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक टापू पर फंसकर बच गया, जबकि युवती तेज बहाव में बह गई और अब तक लापता है।

ये खबर भी पढ़ें... जलप्रपात में मौज-मस्ती बनी मुसीबत, अचानक जलस्तर बढ़ने से घंटों फंसे रहे युवक-युवती

पुलिस और नगर सेना ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी ने भी नदी की तेज धारा में छलांग लगाई, लेकिन वह भी सुरक्षित बच गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस की साहस और तत्परता स्पष्ट रूप से दिख रही है।

ये खबर भी पढ़ें... Bastar में प्रेम प्रसंग के चलते व्यापारी का अपहरण, घटना CCTV में कैद

प्रेम प्रसंग और विवाद का कारण

पुलिस के अनुसार, काशी नगर निवासी राहुल और अटल आवास में रहने वाली युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। राहुल ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। परिवारिक विवाद और परिजनों के विरोध के कारण दोनों ने साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़ें... 28 साल की युवती ने 17 वर्षीय लड़के से बनाए संबंध,50 लाख मुआवजा... जानें महिला आयोग का फैसला

हादसे का घटनाक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे, दोनों ने 25 फीट ऊंचाई से डेम में छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू पर फंस गया और सुरक्षित रहा। युवती तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली, जिससे आसपास के लोग तुरंत संदिग्ध स्थिति को लेकर पुलिस को सूचित किए।

कोरबा डेम में कूदे युवक-युवती: ऐसे समझें मामला

  • डेम से छलांग: कोरबा जिले के राताखार एनीकट डेम में प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने छलांग लगाई।

  • युवक बचा, युवती लापता: युवक टापू पर फंसकर सुरक्षित बाहर निकला, जबकि युवती तेज बहाव में बह गई।

  • पुलिस और नगर सेना ने रेस्क्यू किया: जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू टीम ने युवक को बचाया और युवती की खोज शुरू की।

  • परिवारिक विरोध का कारण: दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन रिश्ते का विरोध कर रहे थे।

  • खोज अभियान जारी: गोताखोरों और पुलिस की मदद से युवती की तलाश जारी है; शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर न्यूड पार्टीः कांग्रेस का आरोप, मंत्री के करीबी रसूखदारों को बचा रही भाजपा सरकार

तलाश और रेस्क्यू अभियान

पुलिस और नगर सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवती की खोज के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। अंधेरा होने के कारण पहले दिन अभियान रोक दिया गया, और शुक्रवार की सुबह फिर से खोज शुरू की जाएगी। युवती के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस के साथ खोज में मदद कर रहे हैं।

युवक का बयान

रेस्क्यू के बाद राहुल ने पुलिस से कहा "हम दोनों ने साथ मरने का इरादा किया था। किस्मत से मैं टापू में फंस गया और बच गया।" युवती की स्थिति अभी अज्ञात है और उसकी तलाश जारी है।

Ratakhar Anicut Dam Korba Dam Suicide Attempt राताखार एनीकट डेम कोरबा
Advertisment