New Update
द सूत्र से बीजेपी सांसद विजय बघेल की खास बातचीत, छग में कांग्रेस सरकार का रथ कैसे रोकेगी बीजेपी?, अभी सिर्फ चुनाव और प्रदेश की भलाई पर बीजेपी की निगाहें...
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
द सूत्र से बीजेपी सांसद विजय बघेल की खास बातचीत, छग में कांग्रेस सरकार का रथ कैसे रोकेगी बीजेपी?, अभी सिर्फ चुनाव और प्रदेश की भलाई पर बीजेपी की निगाहें...
Korba Dam Suicide Attempt: गुरुवार सुबह कोरबा जिले के राताखार एनीकट डेम (Ratakhar Anicut Dam) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई। लंबे समय से प्रेम संबंध में रहे एक युवक और युवती ने आत्मघाती कदम उठाया और डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक टापू पर फंसकर बच गया, जबकि युवती तेज बहाव में बह गई और अब तक लापता है।
ये खबर भी पढ़ें... जलप्रपात में मौज-मस्ती बनी मुसीबत, अचानक जलस्तर बढ़ने से घंटों फंसे रहे युवक-युवती
सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी ने भी नदी की तेज धारा में छलांग लगाई, लेकिन वह भी सुरक्षित बच गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस की साहस और तत्परता स्पष्ट रूप से दिख रही है।
ये खबर भी पढ़ें... Bastar में प्रेम प्रसंग के चलते व्यापारी का अपहरण, घटना CCTV में कैद
पुलिस के अनुसार, काशी नगर निवासी राहुल और अटल आवास में रहने वाली युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। राहुल ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। परिवारिक विवाद और परिजनों के विरोध के कारण दोनों ने साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9 बजे, दोनों ने 25 फीट ऊंचाई से डेम में छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू पर फंस गया और सुरक्षित रहा। युवती तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली, जिससे आसपास के लोग तुरंत संदिग्ध स्थिति को लेकर पुलिस को सूचित किए।
कोरबा डेम में कूदे युवक-युवती: ऐसे समझें मामला
|
पुलिस और नगर सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवती की खोज के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। अंधेरा होने के कारण पहले दिन अभियान रोक दिया गया, और शुक्रवार की सुबह फिर से खोज शुरू की जाएगी। युवती के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस के साथ खोज में मदद कर रहे हैं।
रेस्क्यू के बाद राहुल ने पुलिस से कहा "हम दोनों ने साथ मरने का इरादा किया था। किस्मत से मैं टापू में फंस गया और बच गया।" युवती की स्थिति अभी अज्ञात है और उसकी तलाश जारी है।