PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की तारीफ की, कहा- शिक्षा और विकास की नई मिसाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा को विकास और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार ने नई उम्मीदें जगाई हैं। 

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
PM Modi praised Dantewada in Chhattisgarh, said- a new example of education and development the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले को विकास और शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार ने नई उम्मीदें जगाई हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर गौरेला में तकरार

दंतेवाड़ा में शिक्षा का नया अध्याय

पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की सराहना की। उन्होंने बताया कि 10वीं में 95% उत्तीर्णता दर के साथ दंतेवाड़ा ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी यह जिला छठे स्थान पर आया। उन्होंने कहा कि आज यह वही दंतेवाड़ा है, जहां कभी नक्सली हिंसा चरम पर थी। उसी दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम लहरा रहा है। यह साहस और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।"

ये खबर भी पढ़ें... साहब ने लगाई पुलिस कप्तानों की क्लास, शाह के क्लोज आए शर्मा तो बढ़ी मंत्रियों की टेंशन

बस्तर ओलंपिक और साइंस लैब का जिक्र

प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बने साइंस लैब्स का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के बच्चे न केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि विज्ञान के प्रति उनका उत्साह भी प्रेरणादायक है। पीएम ने स्थानीय लोगों के जुनून और दृढ़ संकल्प को इस बदलाव का आधार बताया।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर में वन मंत्री के करीबी कर रहे अवैध रेत खनन... पूर्व MLA ने पकड़ी JCB

गढ़चिरौली में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का जिक्र करते हुए पीएम ने बताया कि वहां पहली बार बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। माओवादी हिंसा के कारण पहले यह सेवा शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है। पीएम ने कहा कि सड़क, परिवहन और अन्य सुविधाओं का विस्तार इन क्षेत्रों में जीवन को आसान बना रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

विकास की नई इबारत

पीएम मोदी ने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे ये बदलाव देश के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय लोगों का साहस और सामूहिक प्रयास इन क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह बदलाव न केवल दंतेवाड़ा या गढ़चिरौली तक सीमित है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई विकास गाथा लिख रहा है।

 

man ki baat | pm modi | dantewada | education | Development | प्रधानमंत्री मोदी

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh प्रधानमंत्री मोदी dantewada education शिक्षा Development विकास man ki baat pm modi