/sootr/media/media_files/2024/11/22/IFeJABRDxIC4BWuJ4bR5.jpg)
ग्वालियर में साइबर ठगों ने एक वकील को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 16 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने वकील को उनके पार्सल में एमडी ड्रग्स होने और 2 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग में नाम आने की धमकी दी, जिससे उन्हें 6 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया। यह घटना 8 अक्टूबर की है, जब अपराधियों ने वकील से एक नया बैंक खाता खुलवाकर उसमें 16 लाख रुपए जमा करने की मांग की थी। बाद में, वकील ने एक जानने वाले को इस बारे में बताया, तो उसने समझाया कि ऐसा कुछ नहीं होता, लेकिन तब तक बदमाश पैसे निकाल चुके थे। वकील ने इस मामले की शिकायत 21 नवंबर को क्राइम ब्रांच थाने में की है।
डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए BJP मीडिया प्रभारी, ठग बोले- 17 FIR दर्ज है
कूरियर सर्विस का कर्मचारी बताया
घटना के बारे में बताते हुए वकील ने कहा कि उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएचएल कूरियर सर्विस का कर्मचारी राहुल शर्मा बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड से एक पार्सल बीजिंग भेजा गया था, जिसे कस्टम ने पकड़ लिया है। इसमें एमडी ड्रग्स और कुछ अवैध चीजें पाई गई हैं। इसके बाद, जब वकील ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा, तो ठग ने कहा कि उनके आधार कार्ड का मिसयूज हो रहा है। फिर कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दी गई, जहां खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वकील का नाम सुरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सभी थानों में 1 दिसंबर से साइबर डेस्क होगी चालू, भोपाल बना पहला जिला
कॉल कटने पर लगाई फटकार
इसके बाद ठग ने कहा कि सीबीआई उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी और नया बैंक खाता खुलवाने का कहा। वकील ने घबराकर उनके कहे मुताबिक खाता खुलवाकर उसमें 16 लाख रुपए जमा कर दिए। ठगों ने वकील को वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटल गिरफ्तारी में रखा और जब कॉल बीच में कट गई, तो उन्हें फटकार भी लगाई गई।
JET एयरवेज के नरेश गोयल के नाम पर 49 लाख की ठगी
साइबर ठगों के जाल में न फंसे
साइबर विशेषज्ञों ने इस प्रकार के अपराध से सावधान रहने की सलाह दी है। वे कहते हैं कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं होता और यदि ऐसी कॉल आए, तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक