Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr-top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ के MOU साइन

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपये के MOU साइन हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये निवेश मध्य प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देगा। समिट में 50+ देशों के प्रतिनिधि, 200+ भारतीय कंपनियां और 200+ वैश्विक CEO शामिल हुए। मध्य प्रदेश सरकार निवेशकों को पारदर्शी शासन, स्थायी नीतियां और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एग्जाम सेंटर पर हिजाब उतारने को लेकर विवाद, छात्राओं ने छोड़ी 10वीं की परीक्षा

भारत में NEET, JEE और UPSC जैसी प्रमुख परीक्षाओं में हिजाब विवाद सुर्खियों में रहा है। अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। सोमवार ( 24 फरवरी ) को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जौनपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हिजाब हटाने को लेकर छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

EPFO ने फिर बढ़ाई UAN एक्टिवेशन की डेडलाइन, समझें ऑनलाइन प्रोसेस का आसान तरीका

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPF खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जो लोग अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

PM Cares Yojna : अब फ्री में करें UPSC जैसी परीक्षाओं की कोचिंग, जानें कैसे उठाएं लाभ

केंद्र सरकार पीएम केयर्स योजना के तहत योग्य छात्रों को जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देगी। इस योजना से एससी, ओबीसी और कोविड प्रभावित बच्चों को लाभ मिलेगा। चयनित छात्रों को कोचिंग फीस के साथ मासिक स्टायपेंड भी मिलेगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीवनरक्षक दवाएं अमानक घोषित, उपयोग पर तत्काल रोक के आदेश

मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को 13 तरह की जीवन रक्षक दवाएं, सलाइन और सिरिंज तक अमानक घोषित कर उनकी सूची जारी कर दी है। साथ ही इनके उपयोग किए जाने पर भी तत्काल रोक लगाने के आदेश भी दिए गए हैं। जब सरकारी अस्पतालाें में यह सूची पहुंची तो हड़कंप मच गया।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में बनेंगे दो बड़े महानगर, GIS में CM मोहन यादव का ऐलान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। आज ( 25 फरवरी ) समिट का अंतिम दिन है। इस समिट में देश के जाने माने कई करोबारियों ने प्रदेश में निवेश करने की बात कही है। समिट के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों को संबोधित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का पहुंचना होगा आसान, सीहोर में रुकेंगी ये ट्रेनें

महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर कुबेरेश्वरधाम आने वाले यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ रहेगी। इसको ध्‍यान में रखते हुए वहां से गुजरने वाली 11 जोड़ी मेल/एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनों का 02 मिनट का अस्‍थाई ठहराव दिया जाएगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर के लिए 7.21 लाख करोड़ के करार, 6 लाख को रोजगार मिलेगा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) भोपाल 2025 में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुल निवेश करार, रोजगार को लेकर जानकारी दी। रीजनल कॉन्क्लेव को मिलाकर कुल 30.77 लाख करोड़ के निवेश करार हुए हैं और इससे मप्र में 21.40 लाख के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूका कचरा पर सुप्रीम कोर्ट 27 फरवरी को पहले नंबर पर करेगा सुनवाई, इसी दिन ट्रायल रन भी

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर के रामकी संयंत्र में जलाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका मंगलवार ( 25 फरवरी ) को मेंशन पर रही। इसमें जस्टिस बीआर गवई ने सुनवाई के दौरान कहा कि इसे सुनवाई को 27 फरवरी रखा जाता है और हाईकोर्ट को सूचित किया जाए कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे रखा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा का दिया लालच...फिर खाली किया खाता

शेयर ट्रेडिंग कर दोगुना कमाने का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति से 14.25 लाख की ठगी की थी। साइबर रेंज थाने की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक भिलाई तो दूसरा कोरिया जिला का रहने वाला है। दोनों खाता किराए पर देने के साथ ही शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस के दफ्तर पहुंची ईडी की टीम, संगठन प्रभारी से जवाब तलब

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुश्किल में है। कांग्रेस कमेटी के  मुख्यालय- राजीव भवन में ईडी की टीम पहुंची।  टीम में शामिल अधिकारियों ने राजीव भवन में पार्टी पदाधिकारियों से  पूछताछ की। दफ्तर में मौजूद संगठन प्रभारी मलकीत सिंह गेन्दू और प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल से पूछताछ की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CBSE 10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार:पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 से साल में 2 बार कराएगा। बोर्ड ने मंगलवार को इससे जुड़े ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी। पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।

शशि थरूर की एक पोस्ट से कांग्रेस बेचैन, क्या केरल में बड़े बदलाव की तैयारी? सियासी हलचल तेज

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक अंग्रेजी दैनिक में हाल ही में छपे लेख को लेकर उठा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी सेल्फी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

1984 सिख नरसंहार: सज्जन कुमार को उम्रकैद, सिख समुदाय में खुशी

1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उम्रभर की सजा सुनाई है। यह मामला 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार में दो सिख नागरिकों की हत्या से संबंधित था। इस मामले में सज्जन कुमार पर आरोप था कि उन्होंने दंगाई भीड़ को उकसाया, जिसके बाद सिख नागरिकों की हत्या और उनके घरों को जलाने की घटनाएं हुईं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज खबरें काम की