MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से...MP में 71 आईएएस अफसरों के प्रमोशन, सेलवेंद्रन बने प्रमुख सचिव। एमपी में आईपीएस प्रमोशन: पोस्टिंग और वेतनमान में बदलाव।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp top news 01 january 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP IAS Promotion: 71 IAS अफसरों का प्रमोशन, सेलवेंद्रन बने प्रमुख सचिव

मध्यप्रदेश में इस बार बड़े प्रशासनिक बदलावों की खबर आई है। 71 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इसका आदेश 31 दिसंबर को जारी किया गया। इस बार 25 साल की सेवा पूरी करने वाले दो अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनमें से एक अफसर दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में आईपीएस के प्रमोशन: पोस्टिंग और वेतनमान में बदलाव

BHOPAL. साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी प्रशासनिक सौगात दी है। गृह विभाग ने प्रमोशन, ट्रांसफर और वेतनमान बढ़ोतरी से जुड़े व्यापक आदेश जारी किए हैं। ये सभी आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BJP में आदिवासी घमासान: मंत्री सीताराम बेअसर, बिना कुर्सी रामनिवास सुपरपावर

BHOPAL.मध्यप्रदेश BJP में आदिवासी नेतृत्व की अंदरूनी लड़ाई अब खुली सियासी जंग बन चुकी है। एक तरफ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सीताराम आदिवासी, दूसरी ओर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत। विडंबना यह है कि सत्ता में होते हुए भी सीताराम खुद को हाशिए पर बता रहे हैं। राज्यमंत्री का विस्फोट: द सूत्र से बोले “सरकार में हूं, फिर भी कोई नहीं सुनता” सीताराम आदिवासी का दर्द अब सार्वजनिक मंच पर छलक पड़ा है।उनका आरोप है कि सरकार में रहते हुए भी न उन्हें सम्मान मिल रहा है और न अधिकार। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री तक उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के महाकाल दर्शन पर भड़के मौलाना, कर दी ये मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन पहुंची थीं। वहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और जल अर्पित किया। नुसरत ने माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया था।

LPG गैस की कीमतों से लेकर पैन आधार के 1 जनवरी से बदले नियम

नए साल 2026 की शुरुआत आज, 1 जनवरी से हो चुकी है। इसके साथ नए वित्तीय नियम लागू हुए हैं। इन बदलावों का असर आम लोगों के अलावा नौकरीपेशा, व्यापारी और हर वर्ग पर होगा। खासकर टैक्स, गैस कीमतें और सरकारी प्रक्रियाओं से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। इन बदलावों से आपके रोजमर्रा के खर्चों और वित्तीय कार्यों में फर्क पड़ेगा। अब आपको गैस की कीमतों और टैक्स में बदलाव महसूस होगा। सरकारी कामकाज में भी कुछ नई प्रक्रियाएं लागू होंगी।

विजय माल्या की कंपनी पर मेहरबानी: भोपाल में सरकारी जमीन का खेल

BHOPAL. गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में भगोड़े लिकर किंग विजय माल्या से जुड़ी कंपनी को आवंटित साढ़े तीन एकड़ जमीन बिकवाने में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस मामले में न सिर्फ ​लीज नियमों को अनदेखा किया गया,बल्कि पर्यावरण से जुड़े अहम मामले भी नजर अंदाज हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा कांड: सीएम मोहन यादव पहुंचे इंदौर, सीधे गए अस्पताल, अब तक 10 की मौत, बड़ों पर गाज गिरने की संभावना

Indore. इंदौर के भागीरथपुरा में हुआ गंदे पानी के कांड में अभी तक दस लोगों की मौत हो गई है। इसमें पांच माह का बच्चा अव्यान साहू भी है, जिसकी मौत बुधवार 31 दिसंबर को हुई है। वहीं 1100 से ज्यादा बीमार हुए और 150 करीब अस्पतालों में भर्ती है। इस मामले में सख्त हुए सीएम मोहन यादव भी बुधवार की शाम को इंदौर पहुंचे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा में भी ला रही नेगेटिव मार्किंग, अब सभी परीक्षाओं में होगा

एमपी टॉप न्यूज:मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC राज्य सेवा परीक्षा) ने एक अहम फैसला लेते हुए अब सभी वस्तुनिष्ट (आब्जेक्टिव बेस) परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू करने का फैसला कर लिया है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 की आए भर्ती विज्ञापन में इसे लागू किया गया और इसकी सूचना एक लाइन में दी गई। वहीं अब द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इसे राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा व अन्य सभी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

श्यामला हिल्स झुग्गी मामला: हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नोटिस जारी

JABALPUR. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने श्यामला हिल्स में झुग्गियों की बेदखली पर रोक लगा दी है। यह आदेश भोपाल के मुख्यमंत्री निवास के पास है। कोर्ट ने अपील लंबित रहने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। याचिकाकर्ताओं के मकान गिराने पर रोक बरकरार रखी गई है। मामले में अब प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट के आदेश: भागीरथपुरा के पीड़ितों का फ्री इलाज हो, साफ पानी दो, 2 जनवरी को पेश हो स्टेटस रिपोर्ट

Indore. इंदौर हाईकोर्ट में भागीरथपुरा के गंदे पानी कांड पर 31 दिसंबर को अर्जेंट हियरिंग हुई। इस मामले में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। इसमें आदेश दिए गए कि लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाए। साथ ही भागीरथपुरा प्रभावित एरिया में साफ पानी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मामले में दो जनवरी को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई जस्टिस बीपी शर्मा और जस्टिस राजेश कुमार गुप्ता की बैंच ने की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

टीएंडसीपी में रिटायर्ड अफसर की वापसी तय, बिल्डर लॉबी के दबाव में सुनीता सिंह को संविदा नियुक्ति की तैयारी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | BHOPAL.मध्यप्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) विभाग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर सुनीता सिंह को रिटायरमेंट के तुरंत बाद फिर नौकरी देने की तैयारी कर ली गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में नए साल का जश्न: 50 से ज्यादा IAS-SAS अफसर छुट्टी पर

BHOPAL. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के बीच मध्य प्रदेश का शासकीय तंत्र फिलहाल स्लो मोड में नजर आ रहा है। वजह है राज्य के 50 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों का एक साथ अवकाश पर होना। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में केवल 32 पद, इसमें भी 23 पद दिव्यांग के लिए

MPPSC Recruitment: मप्र लोक सेवा आयोग की स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 का विज्ञापन 30 दिसंबर रात को जारी हो गया है। इसमें एक बार फिर उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है। जहां 400 जैसे पदों की मांग की जा रही थी। वहीं केवल 32 पद ही विज्ञापन (mppsc notification 2025) में आए हैं। वहीं जल संसाधन विभाग सिविल में आए सर्वाधिक 21 पद, सभी के सभी दिव्यांग कैटेगरी के लिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव इंदौर हाईकोर्ट विजय माल्या नुसरत भरुचा एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड राज्यमंत्री सीताराम आदिवासी
Advertisment