/sootr/media/media_files/2025/10/01/mp-top-news-1-october-2025-2025-10-01-08-07-48.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
LPG Price : दशहरे से पहले महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतने रुपए बढ़े दाम, जानिए नए रेट्स
Commercial LPG Cylinder Price: त्योहारों का मौसम आ चुका है और ऐसे में आम लोगों के लिए एक और झटका आया है। 1 अक्टूबर 2025 को एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है, जो त्योहारी सीजन में एक बड़ी खबर बनकर उभरी है। खासकर 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) के दाम में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि घरेलू 14 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में 24 आईएएस अफसरों के तबादले, विधायक से भिड़ने वाले भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भोपाल ट्रांसफर
BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर 2025, मंगलवार को 24 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें से एक नाम भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भी है। आईएएस संजीव श्रीवास्तव वहीं कलेक्टर हैं जो रेत खनन मामले को लेकर स्थानीय विधायक से भिड़ गए थे। उन्हें PWD में अपर सचिव बनाकर भोपाल बुला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई जल्द, अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
MP Weather Report :मध्यप्रदेश के 10 जिलों में मंगलवार को बारिश हुई, जिसमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर शामिल हैं। बैतूल में डेढ़ इंच, बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर में भी आधा इंच बारिश हुई, वहीं भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी और मुरैना में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण दशहरे के दिन भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसका अधिक प्रभाव दक्षिणी हिस्से में देखने को मिलेगा। फिलहाल, हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NCRB 2023 रिपोर्टः महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर
अगर जनता के असली मुद्दों और सरकार की सच्चाई समझनी है तो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट पर नजर डालना जरूरी है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किस राज्य में अपराध की किस्म कैसी है, कहां सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है, और समाज के किन वर्गों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। इस लेख में जानिए मध्यप्रदेश की स्थिति, आदिवासी समाज के संघर्ष, साइबर क्राइम की बढ़त, महिलाओं-दूर्घटनाओं-बच्चों के खिलाफ हिंसा का सच, और उन राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं जिनके लिए यह रिपोर्ट एक हथियार भी है और आईना भी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मप्र विधानसभा के नए पी एस समेत कई अफसरों के पेंशन खातों में गड़बड़ी, प्रदेशभर में हो रही जांच
एमपी टॉप न्यूज: प्रदेश के सरकारी ​महकमों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों,कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों में गड़बड़ी सामने आई है। इनमें ​विधानसभा के नए प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा भी शामिल हैं। कोष एवं लेखा विभाग ने करीब दो माह पहले सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर प्रदेशस्तर पर ऐसे मामलों की जांच करने के लिए कहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में हेलमेट न पहनने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, सड़क सुरक्षा को लेकर जिलों के बीच मुकाबला
मध्य प्रदेश में अब सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई पहल शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत, अब जिले आपस में कॉम्पिटिशन करेंगे। इसका मकसद सड़क हादसों की संख्या कम करना है। इसके लिए पिछले तीन सालों के हादसों के आंकड़े देखे जाएंगे और अगला साल उन जिलों को पुरस्कार दिया जाएगा जो हादसों को कम करने में सफल होंगे। इसके अलावा, अब हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उनका निलंबन भी किया जा सकता है। यह कदम राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
GST 2.0 से खुश नहीं सभी कारोबारी, उद्योगपति, सुधार की मांग, वित्त राज्यमंत्री बोले GST 3.0 पर भी विचार
INDORE. नवरात्रि पर्व से जीएसटी 2.0 लागू हुआ है, जिसमें कई जरूरी वस्तुओं से टैक्स की दरों को काफी कम किया गया है, साथ ही टैक्स स्लैब भी कम की गई है। लेकिन अभी भी इन सुधारों से सभी कारोबारी, उद्योगपति खुश नहीं है। इसमें कई संगठन अलग-अलग मांग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महर्षि विवि : हाईकोर्ट के फैसले से सरकार उलझन में, उठी हजार करोड़ वसूली की मांग
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के एक आदेश ने राज्य सरकार की उलझन बढ़ा दी है। न्यायालय ने प्रदेश के महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय को 7 नवंबर 2014 तक राज्य विश्वविद्यालय करार दिया है। इसके बाद​,यूनिवर्सिटी से उसके सरकारी रहने तक निजी खातों में जमा रकम सरकारी खजाने में जमा कराए जाने व इस दौरान यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्तियों को सरकारी प्रक्रिया के तहत लिए जाने की मांग तेज हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में जलाए गए राहुल गांधी और दिग्विजय के पोस्टर, विधायक पुत्र के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग
इंदौर के सीतलामाता बाजार में विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कई मुस्लिम कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। साथ ही, इनसे किराए पर ली गई दुकानों को भी खाली करा लिया गया है। इसके बाद मचे बवाल के बीच शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने वहां जाने की घोषणा की थी, जिस पर पुलिस ने रोक लिया था। अब इस मामले में सोमवार रात को दिग्विजय सिंह और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पोस्टर जलाए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बागेश्वर धाम में भजन गाने के बाद बदली आदिवासी गायक की किस्मत, अब T-Series से मिला ऑफर
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गायक अमित धुर्वे वायरल हो गए हैं। हाल ही में बागेश्वर धाम के मंच पर गजल गाने के दौरान वह लोगों की नजर में आए थे। अब उन्हें कनाडा से लेकर फेमस म्यूजिक कंपनी T-Series से ऑफर मिल चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर DAVV में नेपाल की तरह जेन-Z आंदोलन की थी तैयारी, एंटी रैगिंग कमेटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
Indore. नेपाल में हुए युवाओं के जेन-Z आंदोलन की तरह इंदौर में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही थी। इसके लिए गढ़ बना था मध्यप्रदेश में इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का आईईटी (इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) संस्थान। यह चौंकाने वाला खुलासा रैगिंग के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के धर्मांतरण का आरोप, NHRC ने एमपी सरकार से मांगा जवाब
मध्य प्रदेश में हाल ही में धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एक शिकायत में कहा गया है कि राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों को कथित तौर पर धर्मांतरण के लिए निशाना बनाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंची है। इसके बाद आयोग ने तत्काल कदम उठाए हैं और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महिला वनडे विश्व कप 2025: इंदौर के होलकर स्टेडियम को मिला 5 मैच की मेजबानी, बुधवार से महामुकाबला
आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बात करें आगे के मैचों की तो मध्यप्रदेश के होलकर स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत बुधवार यानी 1 अक्टूबर से शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की SI बहू को लेकर विवाद, सीएम मोहन तक पहुंची शिकायत
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच टकराव सामने आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव ने ईसागढ़ थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मीना रघुवंशी को हटाने की मांग की है। साथ ही, उन पर कई सारे गंभीर आरोप हैं। बता दें कि, मीना रघुवंशी चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की पुत्रवधू हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...