/sootr/media/media_files/2025/09/01/mp-top-news-1-september-25-2025-09-01-07-58-51.jpg)
कैशलेस इलाज पर आया बड़ा फैसला, एमपी के 30 लाख मरीजों को मिली राहत, जानें क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश सहित देशभर के निजी अस्पतालों में अब कैशलेस सुविधा बंद नहीं होगी। अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच समझौता होने के कारण अब निजी अस्पतालों में मरीजों को लगातार कैशलेस इलाज मिलता रहेगा। प्रमुख बीमा कंपनियों और निजी अस्पतालों के संगठनों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि 1 सितंबर के बाद भी निजी अस्पतालों में मरीजों को कैशलेस उपचार मिलता रहेगा।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश के सरकारी वकीलों का कार्यकाल एक माह बढ़ा, जानें क्यों लिया गया यह फैसला
BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने औपचारिक रूप से विधि और विधायी कार्य विभाग में कार्यरत विधि पदाधिकारियों का कार्यकाल एक माह के लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले से महाधिवक्ता कार्यालय में कार्यरत सभी विधि पदाधिकारियों को बड़ी राहत मिली है। इनमें अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता और अन्य सहायक कानूनी अधिकारी शामिल हैं।
यह कदम 31 जुलाई 2024 को जारी किए गए एक आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें उनके कार्यकाल को विस्तार दिया गया था। मध्यप्रदेश शासन के सचिव मुकेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी संबंधित विभागों को सूचित किया। इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य राज्य के कानूनी मामलों में निरंतरता बनाए रखना है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
OBC आरक्षण पर बेनतीजा बैठक ने बढ़ाई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों की टेंशन
BHOPAL. ओबीसी आरक्षण के संबंध में सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रहने से प्राथमिक शिक्षक 2020 की भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों का असमंजस बढ़ गया है। ओबीसी के 13 प्रतिशत होल्ड पदों पर नियुक्ति की राह देख रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को मुरैना में सीएम डॉ.मोहन यादव को मांग पत्र सौंपा है।
उन्होंने कानूनी रोक के बिना 882 पदों को दो साल से होल्ड रखे जाने से हो रही दिक्कतों से भी सीएम को अवगत कराया। एक महीने पहले वेटिंग शिक्षकों ने सीएम के काफिले को रीवा जिले में भी रोककर नियुक्ति की मांग की थी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
मप्र कैडर के आईएएस अफसरों को ऑनलाइन करना होगा संपत्ति का ब्यौरा
BHOPAL. अब मध्य प्रदेश कैडर के प्रशासनिक अधिकारी अपनी चल- अचल संपत्ति को नहीं छिपा सकेंगे। उन्हें हर साल जनवरी माह के अंत तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा केंद्र सरकार के पोर्टल स्पैरो (fcisparrow.in) पर ऑनलाइन दर्ज करना होगा।
इसके लिए केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 31 जनवरी तक संपत्ति का ब्यौरा अपलोड नहीं करने पर वेतन और पदोन्नति रोकी जा सकती है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में रविवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा। 18 से अधिक जिलों में बारिश हुई, जिसमें रतलाम में सबसे ज्यादा 1 इंच पानी गिरा। गुना में पौन इंच और पचमढ़ी में आधा इंच बारिश हुई।
भोपाल, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, छतरपुर, दतिया, मुरैना, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, गुना, पचमढ़ी, रतलाम, छिंदवाड़ा, सतना, सीधी में भी बारिश का दौर जारी रहा। रायसेन में भारी बारिश के कारण राहतगढ़ वाटरफॉल 80 फीट ऊंचाई से गिर रहा है। उज्जैन में गंभीर डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
भोपाल में 1 सितंबर को सीएम मोहन यादव करेंगे वैदिक घड़ी का लोकार्पण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 1 सितंबर 2025 को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे। यह घड़ी भारतीय समय पद्धतियों पर आधारित है। इसे विश्व की पहली वैदिक घड़ी माना जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास (सीएम हाउस) के प्रवेश द्वार (Entrance Gate) पर इस घड़ी का स्थापना कार्य किया गया है। इस अवसर पर शौर्य स्मारक से बाइक रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जो रवींद्र भवन और फिर सीएम हाउस तक पैदल मार्च में बदल जाएगी।
इस दौरान युवाओं के लिए भारत के समय की पुनर्स्थापना विषयक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने जानकारी दी कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और समय पद्धतियों को पुनः स्थापित करने का एक जरूरी कदम है।
इंदौर का गैंगस्टर सलमान लाला मारा गया, 13 साल की उम्र में ही दुष्कर्म जैसे 3 केस, कुल 35 अपराध
इंदौर पुलिस की घेराबंदी के बाद आखिरकार नामचीन गैंगस्टर सलमान लाला की मौत हो गई। उसने मात्र 26 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में क्राइम के रिकार्ड तोड़ दिए थे। लाला पर एक -दो नहीं 35 केस गंभीर धाराओ में दर्ज थे। पहला केस ही जब वह 13 साल का था जब दुष्कर्म जैसे केस हुए और तीन केस उसी साल हो गए। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
MP में ई-कॉमर्स लाएगी मोहन सरकार, हर घर पहुंचेगा स्वदेशी सामान
मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार अब ई-कॉमर्स की दुनिया में उतरने की तैयारी कर रही है। यह सिर्फ एक नया पोर्टल नहीं होगा। बल्कि एक ऐसा मंच होगा जो प्रदेश के हर गांव और हर शहर तकस्वदेशी उत्पादों (indigenous products) को पहुंचाएगा। इसका उद्देश्य छोटे और स्थानीय व्यापारियों (local traders) और कारीगरों (artisans) को एक बड़ा बाजार देना है, ताकि वे अपने उत्पादों को आसानी से बेच सकें। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी परिवहन विभाग ने पेनाल्टी दरों में किया इजाफा, उल्लंघन करने वाले वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एमपी परिवहन विभाग ने अब परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। इसके तहत अब यात्री, शैक्षणिक और कमर्शियल वाहनों पर सख्ती बढ़ाते हुए पेनाल्टी दरों में इजाफा कर दिया है। इस बदलाव के लिए मप्र मोटरयान कराधान अधिनियम-1991 की धारा-13 में संशोधन किया गया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर चंदननगर में मुस्लिम नाम पर बोर्ड विवाद में देवलासे, गुप्ता पर होगा एक्शन, पार्षद पर FIR नहीं
इंदौर के चंदननगर वार्ड दो में मुस्लिम नाम पर गलियों के नाम रखते हुए बोर्ड लगाने के विवाद में जांच कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर तय है कि इसमें सहायक इंजीनियर वैभव देवलासे और सब इंजीनियर राम गुप्ता पर कार्रवाई होगी। लेकिन ठेकेदार का बचाव हो सकता है या मामूली ढिलमुल कार्रवाई कर इतिश्री की जाएगी, क्योंकि वह एक बड़े नेता के करीबी है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
ओबीसी को 27% आरक्षण में अब यादव समाज ने की जाति आधार पर हिस्सा देने की मांग, 15 प्रतिशत हमें दिया जाए
मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू कराने के लिए ओबीसी वर्ग के साथ ही राजनीतिक दल एकजुट हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में सभी मिलकर लड़ेंगे और इसका हल निकालेंगे, ऐसी बात तय हुई है। लेकिन अब इसी बीच एक नई मांग भी उठने लगी है। वह मांग है कि जाति की संख्या के हिसाब से उसे आरक्षण में हिस्सा दिया जाए। यह मांग मुख्य रूप से यादव समाज के कांग्रेस नेताओं ने उठाई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
रतलाम में इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का विरोध, दिखाए गए काले झंडे, तोड़े गए कार के कांच
रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। समाज के लोगों ने पटवारी को काले झंडे दिखाए और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। पटवारी ने एक सभा में भाजपा से जुड़े मंदसौर के दो धाकड़ समाज के नेताओं को लेकर बयान दिया था। इस पर नाराज समाज के लोग प्रदर्शन करने लगे। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
Ida की स्कीम 171 को मुक्त करने के लिए बोर्ड का लिखित संकल्प आया सामने, यह लिखा विस्तार से
इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की 8 अगस्त को हुई अहम बोर्ड बैठक के लिखित संकल्प सामने आ गए हैं। इसमें सबसे अहम था स्कीम 171 को आईडीए से मुक्ति का। इसमें हालांकि पूरी तरह से स्कीम को मुक्त करने का प्रस्ताव नहीं था, लेकिन बीच का रास्ता निकाला गया था। इस मामले में स्पष्ट रूप से लिखित संकल्प सामने आ गया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
सागर में 23 महीने से बंद पड़ा है रेलवे ओवरब्रिज का काम, मंत्री खटीक पर लग रहे पत्नी की जमीन बचाने के आरोप
मध्यप्रदेश के सागर जिले में बनने वाला गुड़ा रेलवे ओवरब्रिज को लेकर विवाद जारी है। यह ओवरब्रिज बीना-कटनी सेक्शन पर मौजूद नरवानी गांव के पास बनने वाला है। पिछले 23 महीनों से इसका काम अधूरा पड़ा है। इसके पीछे की बड़ी वजह केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक का विरोध है। उनका कहना है कि यह ओवरब्रिज स्थानीय लोगों की जमीन और घरों को प्रभावित करेगा। साथ ही, इसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
रीवा में तीन तालाब चोरी, ग्रामीणों ने जो कदम उठाया वह आपको कर देगा हैरान
रीवा जिले के अमलिया और मनीराम पंचायतों में ग्रामीण ढोलक लेकर मुनादी कर रहे हैं। इसके जरिए वे अपने-अपने खेतों और आसपास बने अमृत सरोबर और तालाबों की सुरक्षा खुद से करने को कह रहे हैं। यदि लोग ऐसा नहीं करते हैं, तो वह चोरी हो सकते हैं।दरअसल इन दो पंचायतों में अमृत सरोबर समेत तीन तालाबों की चोरी की शिकायत थाने में की गई है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ग्रामीणों ने तालाबों की चोरी करने वालों को इनाम देने का भी ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज