/sootr/media/media_files/2025/09/01/mp-top-news-1-september-2025-09-01-21-47-45.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP में तेज बारिश का सिलसिला जारी, दमोह में मकान गिरने से पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल, रतलाम में गांव डूबा
मध्यप्रदेश में सोमवार, 1 सितंबर की सुबह से कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसने कई जिलों में तबाही मचा दी है। दमोह में बारिश के कारण एक मकान गिर पड़ा। इससे एक शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, राजधानी भोपाल में भी सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। साथ ही, बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीना विधायक निर्मला सप्रे पर उमंग सिंघार की याचिका में नया मोड़, विधायकी पर अब यह होगा
मप्र में सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे संभवतः इकलौती विधायक है जिसकी पार्टी का ही तय नहीं है कि वह अभी किस पार्टी की विधायक है। कायदे से दल-बदल नियम में विधायकी जानी थी या फिर पार्टी बदलने पर इस्तीफा देने पर नए सिरे से उपचुनाव होना था लेकिन कुछ नहीं हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने राजधानी में किया वैदिक घड़ी का लोकार्पण, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 1 सितंबर 2025 को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया। यह घड़ी भारतीय समय पद्धतियों पर आधारित है। इसे विश्व की पहली वैदिक घड़ी माना जा रहा है। घड़ी को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। उद्घाटन के मौके पर शौर्य स्मारक से बाइक रैली निकाली गई। यह रैली रवींद्र भवन और मप्र सीएम हाउस तक पैदल मार्च में बदल गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चीता कॉरिडोर पर फंसा पेंच! MP को डर कि हमारे चीते राजस्थान में बस गए तो क्या होगा?
हाल ही में मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच प्रस्तावित चीता कॉरिडोर का MoU कुछ विवादों के कारण टल गया। यह परियोजना दोनों राज्यों के बीच वाइल्डलाइफ संरक्षण और चीता की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी। लेकिन एमपी के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना पर अभी काम शुरू करने की कोई आवश्यकता नहीं है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाने के लिए VIP कौन, हाईकोर्ट ने कहा यह सक्षम अधिकारी के विवेक पर निर्भर
उज्जैन महाकाल मंदिर में आम और वीआईपी भक्तों को लेकर हो रहे भेदभाव को लेकर हाईकोर्ट इंदौर में लगी याचिका खारिज हो गई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने वीआईपी किसे माने या नहीं माने इसे लेकर अहम टिप्पणी भी की है। साथ ही कहा कि वीआईपी किसे माना जाए यह सक्षम अधिकारी (उज्जैन महाकाल मंदिर के मामले में कलेक्टर) के विवेक पर निर्भर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नीमच में जीतू पटवारी के काफिले पर फेंकी गई स्याही और काले कपड़े, बीजेपी ने फूंका पुतला
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। सोमवार को वह नीमच पहुंचे थे। यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके। यह घटना तब हुई जब पटवारी 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में शामिल होने के लिए नीमच पहुंचे थे। इससे पहले रतलाम में भी पटवारी की सुरक्षा में चूक हुई थी। इधर, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पटवारी के सुरक्षा की मांग की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में पौधे लगाने में हो गया 27.86 लाख का घोटाला, लोकायुक्त ने SDO केके निनामा के खिलाफ की FIR
इंदौर में पौधारोपण में हुए घोटाले में लोकायुक्त ने प्रारंभिक जांच के बाद तत्कालीन इंदौर एसडीओ केके निनामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में लोकायुक्त में शिकायत हुई थी, जिसमें इसकी जांच की गई और जांच के बाद केस दर्ज किया गया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अपील में देरी पर हाईकोर्ट सख्त, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा से मांगा जवाब
जमीन अधिग्रहण के मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है। जस्टिस जी.एस. आहलूवालिया ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि अपील दायर करने में हुई देरी के तथ्य “चौंकाने वाले” हैं। मामले में कोर्ट ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मप्र में अविश्वास प्रस्ताव पर नकेल, सीएस की आपत्ति के बाद 3 साल से 4.5 साल अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज
मध्य प्रदेश सरकार ने नगर निगमों और नगरपालिका परिषदों के अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अवधि को साढ़े चार साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया था। लेकिन चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन (Chief Secretary Anurag Jain) की आपत्ति के कारण इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जहां जन्म लेती हैं नदियां, वहां इस खास मकसद से पहुंच रहे मध्यप्रदेश के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
भारत का हृदय है मध्यप्रदेश। यहां से निकलने वाली करीब 750 नदियां केवल प्रदेश का ही नहीं, पूरे देश का आधार बनती हैं। नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी, माही और महानदी जैसे विशाल प्रवाह इन्हीं छोटी-बड़ी नदियों की देन हैं। इसी जीवनदायिनी परंपरा को नया स्वर दे रहे हैं मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 के लिए यह सप्ताह सबसे खास, होंगे फैसले, असिस्टेंट प्रोफेसर अटका
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के साथ ही हजारों युवा उम्मीदवारों के लिए भी यह सप्ताह बेहद खास और अहम है। इस सप्ताह तीन राज्य सेवा परीक्षाओं के भाग्य का फैसला हो सकता है। इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2023 और राज्य सेवा परीक्षा 2025 तो कोर्ट में है और वहीं 2023 के फैसले से राज्य सेवा परीक्षा 2024 का भी फैसला तय होगा कि कब रिजल्ट आना है। लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए फिलहाल मामला निराशा वाला ही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मध्यप्रदेश में बारिश | कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧