MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित। MPESB ग्रुप वन subgroup 3 का रिजल्ट जारी। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर....

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mp-top-news-13-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MPESB ग्रुप वन subgroup 3 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल ने मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। MPESB ग्रुप वन sabgroup 3 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

उम्मीदवारों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाने का निर्देश दिया गया है, जहां वे आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, सीएम मोहन 1.26 करोड़ बहनों के खातों में डाले 1541 करोड़

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार, 12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद से लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार योजना के तहत 1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1541 करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शुक्रवार की शाम आखिरकार फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले आयोग ने बड़ी बैठक कर तय किया था कि वह राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को ही जारी करेगा। द सूत्र को इसकी पुख्ता जानकारी मिली थी कि 110 पदों के लिए हुई इस परीक्षा की मेरिट सूची किसी भी वक्त जारी हो सकती है। यह 87 फीसदी फार्मूले से हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC श्योपुर के टॉपर देवांशु ने द सूत्र को कहा थैंक्स, सागर के ऋषव दूसरी रैंक, इंदौर की हर्षिता दवे महिलाओं में टॉपर

INDORE.मप्र लोक सेवा आयोग यानी MPPSC ने शुक्रवार शाम को पीएससी 2024 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें श्योपुर के देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है और पहली रैंक पाई है। वह अभी गुना में वाणिज्यिक कर निरीक्षक पद पदस्थ है और साल 2022 में चयनित हुए थे। परीक्षा 110 पदों के लिए हुई थी और 87 फीसदी फार्मूले से 96 पदों की चयन सूची जारी हुई है। टॉपर देवांशु ने द सूत्र को बहुत धन्यवाद दिया है, कहा है कि द सूत्र के कारण सटीक और पल-पल की न्यूज मिलती रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारत में पहली डिजिटल जनगणना: MP में तीन जिलों में प्री टेस्ट की तैयारी, 1.5 लाख कर्मचारी तैनात

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना का आयोजन 2026-27 में होगा। इस पहल के तहत, जनगणना निदेशालय एक ऐप लॉन्च करेगा जो एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। ऐप के जरिए परिवार का मुखिया अपने घर और परिवार की जानकारी खुद भर सकेगा, जिससे जनगणना प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEWS STRIKE: बिहार में मतदान, मध्यप्रदेश में बांटेंगे सौगात, 21 महीने में पीएम के आठवें दौरे का क्या है खास मकसद ?

बिहार में चुनाव है लेकिन पीएम मोदी एमपी में हैं। खबर थी कि पीएम मोदी अपना जन्मदिन बिहार में मनाएंगे। लेकिन पीएम मोदी के मन में बिहार नहीं एमपी है। इस बात का सबूत ये है कि पीएम ने बिहार चुनाव के बीच भी मध्यप्रदेश को चुना है। और वो यहां अपना बर्थडे मनाने आ रहे हैं। इस दौरान बहुत सारे कार्यक्रम तो होंगे ही। ये सवाल भी जरूर होगा कि ऐसे समय में पीएम ने बिहार की जगह एमपी को क्यों चुना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम चुका है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 14-15 सितंबर को मानसून प्रदेश में वापस लौट सकता है, जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

जबलपुर और आसपास के डिंडोरी, मंडला जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों से 1096 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर 5 से 6 फीट तक बढ़ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

LNCT के चौकसे परिवार का आस्था फाउंडेशन के नाम पर 200 करोड़ के घोटाले का तरीका चौंका देगा

आस्था फाउंडेशन सोसायटी में करीब 200 करोड़ के घोटाले में भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप ( LNCT Group ) का लगभग पूरा चौकसे परिवार ही घिर गया है। इस मामले में पूर्व प्रेसीडेंट अनिल संघवी की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनी एडहॉक कमेटी की फाइनेंशियल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज कर लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सहारा निवेशकों का भुगतान करने 5,000 करोड़ की नई किस्त होगी जारी, SC ने दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह में फंसी जनता की रकम को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के आवेदन पर सहमति जताते हुए SEBI-Sahara Refund Account से 5,000 करोड़ रुपए की नई निकासी की अनुमति दी है। यह रकम उन निवेशकों को लौटाई जाएगी, जिनका पैसा अब तक अटका हुआ है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा विधायक पन्नालाल ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ले सकती है एक्शन

मध्यप्रदेश के गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बड़ा ही विवादित बयान दिया। इससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। शाक्य ने कहा कि नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात अब भारत में भी हो सकते हैं। उनका कहना था कि देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति खड़ी हो सकती है। इसीलिए 18 से 30 साल के युवाओं को अनिवार्य रूप से मिलिट्री ट्रेनिंग (Military Training) दी जानी चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPS डीपी गुप्ता के भ्रष्टाचार की जांच करेगा सब इंस्पेक्टर! यही हुआ था मंत्री संपतिया उइके के साथ

मामला मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस और तत्कालीन परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का है। इसकी जिम्मेदारी भोपाल क्राइम ब्रांच के एक सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। आईपीएस डीपी गुप्ता से पहले मंत्री संपतिया उइके पर 1000 करोड़ के कथित भ्रष्टाचार की जांच के आदेश जारी हो चुके हैं।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एक राज्य, एक जांच, फिर भी रेट में गजब का अंतर, आखिर एमपी स्वास्थ्य विभाग क्यों कर रहा है 3 गुना भुगतान?

मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हो रही जांचों की कीमतों में असमानताएं अब एक बड़ा सवाल बन गई हैं। सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में एक ही जांच के लिए अलग-अलग दरें क्यों हैं? ऐसा तब हो रहा है, जब एक ही कंपनी इन अस्पतालों के लिए जांचें करवा रही है। वहीं सरकार की तरफ से पूरा भुगतान किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वार-पलटवार के बाद पहली बार मिले दिग्विजय सिंह और

कमलनाथ

, सिंह बोले- मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं

मध्य प्रदेश के राजनीति में हाल ही में एक बड़ी मुलाकात हुई, जब मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मुलाकात की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की। सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की और दोनों नेताओं के बीच के रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके बीच छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के MY में नवजातों को चूहों के कुतरने का मामलाः जयस का ऐलान- होगा जनआक्रोश आंदोलन

इंदौर के एमवाय अस्पताल में नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरे जाने और उनकी दर्दनाक मौत के विरोध में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इस घटना को जयस ने चूहा कांड का नाम दिया है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए शर्मनाक व दिल दहला देने वाली घटना बताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें लाड़ली बहना योजना आईपीएस डीपी गुप्ता दिग्विजय कमलनाथ पन्नालाल शाक्य सहारा LNCT Group News Strike MPPSC MP Weather update MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 MPESB
Advertisment