MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... लाड़ली बहना को 3 नहीं 5000 तक ले जाएंगे-सीएम मोहन यादव। BJP कार्यालय का घेराव: जीतू पटवारी गिरफ्तार, चली वॉटर कैनन। GST अफसर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-18-december-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाड़ली बहना को तीन नहीं पांच हजार तक ले जाएंगे - सीएम मोहन यादव

मध्यप्रदेश विधानसभा के 69 साल पूरे होने पर बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। इस सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि, 3000 रुपए की बात मत करो, हम लाड़ली बहना को 5 हजार तक ले जाएंगे।

जीतू पटवारी गिरफ्तार, बीजेपी कार्यालय घेराव के दौरान कांग्रेसियों पर चलाई वॉटर कैनन

BHOPAL. भोपाल में बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे जीतू पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया गया। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई और न्यायालय से राहत मिलने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की बड़ी कार्रवाई, 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते GST इंस्पेक्टर गिरफ्तार

JABALPUR.मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गौरीघाट रोड पर सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान सेंट्रल GST के इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई की इस कार्रवाई में 10 से 12 अधिकारी शामिल थे। सीबीआई की टीम ने पूरी योजना के तहत ट्रैप को अंजाम दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: प्रदेश में ठंडी हवा और धुंध का असर, दृश्यता 100 मीटर रहने का अनुमान

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर 2025 से ठंड का अनुमान है, न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री तक गिर सकता है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 18-19 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति रहेगी। 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ई रिक्शा पर हाईकोर्ट सख्त: बिना रजिस्ट्रेशन, परमिट के सड़कों पर कैसे मचा रहे धमा-चौकड़ी? SP, कलेक्टर को नोटिस

Jabalpur. जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में ई-रिक्शा बड़ी समस्या बन चुके हैं। इसका मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। ई-रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस से छूट देने के केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन को चैलेंज किया गया है। हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार सहित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और जबलपुर कलेक्टर, एसपी को नोटिस जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अडानी ग्रुप का सिंगरौली कोल माइन प्रोजेक्ट आया हाईकोर्ट की रडार में, स्वतः संज्ञान मामले के साथ होगी सुनवाई

एमपी टॉप न्यूज:JABALPUR. पूरे मध्यप्रदेश में पेड़ कटाई पर रोक लगी है। सिंगरौली में अडानी ग्रुप के धिरौली कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए लाखों पेड़ों की कटाई का मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में यह सामने आया कि इस मामले में एक नई जनहित याचिका पहले से ही दायर हो चुकी है। इसके बाद स्वतः संज्ञान मामले में हस्तक्षेपकर्ता अधिवक्ता मोहित वर्मा ने अपना आवेदन वापस ले लिया। हालांकि, उन्होंने हाईकोर्ट से यह स्वतंत्रता ली कि वह इस पूरे मामले को लेकर NGT में शिकायत दर्ज कर सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में खनन कारोबारी और कटनी में बीजेपी नेता के ठिकानों पर आयकर का छापा

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने आज 17 दिसंबर को बड़ी छापेमारी की है। जबलपुर के सिविल लाइन में खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा और नितिन शर्मा के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अचानक सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के घर भी छापे मारे गए। उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मनरेगा के नाम पर सियासी घमासान, विधानसभा परिसर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा ने बुधवार को अपनी स्थापना के 69 वर्ष पूरे कर लिए। इस मौके पर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया। विशेष सत्र के दौरान राजनीति गरमा गई जब मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गांजा तस्करी मामले में फिर बयान से पलटी राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, बोली पुलिस काम कर रही है

मध्य प्रदेश राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने हाल ही में अपने भाई अनिल बागरी की गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पहले, जब यह मामला सामने आया था, तो उन्होंने अपने भाई को भाई मानने से इनकार कर दिया था। अब इस पर मंत्री के बयान कुछ अलग ही हैं। मंत्री ने यह साफ किया है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है और वे इसमें किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं कर रही हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सोम डिस्टलरीज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, करोड़ों के रिफंड पर ब्रेक, एमपी सरकार को मिली राहत

BHOPAL. सुप्रीम कोर्ट ने सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड को बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने करोड़ों रुपए की रिफंड राशि पर अंतरिम रोक लगाई है। इस फैसले से मध्यप्रदेश सरकार को तत्काल राहत मिली है। यह मामला विशेष अनुमति याचिका (सिविल) क्रमांक 45732/2025 से जुड़ा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में बड़ा नामांतरण घोटाला, लघु वेतन समिति सगड़ा ने सड़क और नाली तक को बेच दिया

JABALPUR. जबलपुर में एक सहकारी गृह निर्माण समिति पर घोटाले के आरोप लगे हैं। समिति ने पास किए गए नक्शे की नाली और सड़के तक बेच डाली। हाईकोर्ट ने सरकार, जबलपुर कलेक्टर सहित जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन मंत्रियों-नेताओं के ओवर रिएक्ट व बड़बोले बयानों से नाराज

MP News: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने ही मंत्रियों और नेताओं के बयानों से नाराज है। इसी मुद्दे पर हाल ही में सीएम हाउस में अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया में यह चर्चा तेज हो गई कि मोहन यादव मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव हो सकता है। हालांकि पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने ऐसी खबरों को गलत बताया है। फिलहाल मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं हो रहा। मौजूदा टीम ही सरकार का कामकाज संभालेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश विधानसभा में बोले कैलाश- सबका ख्याल रखें, समय आने पर जनता बोलती है..

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मजाकिया मिजाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कहा कि सियासी हल्कों में अब इसके मायने तलाशे जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिंजलवाड़ा सिंचाई प्रोजेक्ट 9 साल बाद भी अधूरा, खेतों तक नहीं पहुंचा नर्मदा जल

BHOPAL. प्रशासन की लापरवाही से निमाड़ के हजारों किसान नर्मदा जल के लिए तरस रहे हैं। खरगोन जिले में 692 करोड़ रुपए लागत की बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना 8 साल बाद भी अधूरी है। नर्मदा जल से खेतों को सींचने की उम्मीद में बैठे किसान कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनके हिस्से में केवल आश्वासन ही आए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना MP weather report जीतू पटवारी MP Weather update मध्यप्रदेश विधानसभा अडानी ग्रुप एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें सिंगरौली कोल माइन प्रोजेक्ट
Advertisment