/sootr/media/media_files/2025/08/19/mp-top-news-19-august-2025-08-19-07-50-00.jpg)
मोहन कैबिनेट बैठक आज, 300 करोड़ के निवेश पर लग सकती है मुहर, 10 हजार नौकरियों की उम्मीद!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (19 अगस्त) को कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही, इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे राज्य में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में नए निवेश अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना विशेष रूप से बैरसिया रोड के 210 एकड़ में प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य प्रदेश में कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना करना है, जैसे कि टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NEWS STRIKE: सिंधिया राजघराने की अगली पीढ़ी की तैयारी, महानआर्यमन संभालेंगे ये अहम पद
सिंधिया राजघराने की तीसरी पीढ़ी अब अपनी विरासत संभालने को तैयार है। ये खबर जोरों पर है कि अब सिंधिया राजपरिवार के युवराज महानआर्यमन सिंधिया अपने पिता के पद पर काबिज होने के लिए तैयार हैं। इसके लिए बकायदा फीलडिंग भी शुरू हो चुकी है। राजपरिवार में सत्ता हस्तांतरण की ये तैयारी दो साल पहले से ही शुरू हो गई थी। और, अब उन्हें पद तक पहुंचाने के लिए प्रक्रिया को भी तेज करने की अटकलें तेज हैं। कैसे अब नए सिंधिया पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे चलिए वो भी समझ लेते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, मिलेंगे 3 क्रेडिट अंक
मध्यप्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में श्रीमद्भागवत गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। गीता के 18 अध्यायों को 5 भागों में बांटा जाएगा, और पाठ्यक्रम हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध होगा। विद्यार्थियों को तीन क्रेडिट अंक मिलेंगे और वे अपने अनुसार समय और भाषा चुन सकते हैं। यह निर्णय युवाओं में नैतिकता, सांस्कृतिक मूल्यों और भारतीय ज्ञान परंपरा को मजबूत करने के लिए लिया गया है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी में ज्ञान और मूल्य आधारित सोच बढ़ाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़, डीआरआई ने की 61.2 किलोग्राम MD जब्त, सात गिरफ्तार
भारत में ड्रग्स के कारोबार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न एजेंसियां निरंतर प्रयासरत हैं। भारतीय राजस्व सूचना निदेशालय ( DRI ) ने एक महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन चलाया, जिसका कोड नाम "ऑपरेशन क्रिस्टल ब्रेक" था।
इस ऑपरेशन के तहत डीआरआई ने भोपाल में एक अवैध मेफेड्रोन ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कारखाने का भंडाफोड़ किया और वहां से 92 करोड़ रुपए कीमत की 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की। साथ ही, इस ऑपरेशन में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में सोमवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा। कुछ क्षेत्रों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश हुई। इंदौर में एक इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं उज्जैन में करीब एक इंच और दमोह में आधा इंच बारिश हुई।
राजधानी भोपाल में दोपहर बाद कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। शाजापुर, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, धार, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, देवास, सीहोर, राजगढ़ और विदिशा समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल छठी सवारी : हाथी पर निकले मनमहेश, सीएम मोहन यादव बोले- बाबा का प्रांगण स्वर्ग लोक जैसा
मध्यप्रदेश में उज्जैन महाकाल सवारी एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन है, जो हर वर्ष श्रद्धा और आस्था के साथ निकाली जाती है। इस वर्ष की सवारी की शुरुआत कड़ाबीन के उद्घोष के साथ हुई, जो सवारी के महत्व को दर्शाता है। इस शाही सवारी में विशेष रूप से छह मुखारविंद शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OBC भर्ती गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार और आयोग से 9 सितंबर तक जवाब तलब
जबलपुर हाइकोर्ट में सहायक प्राध्यापक भर्ती के ओबीसी वर्ग के बैकलॉग पदों में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका की आज तीसरी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान फिर यह सामने आया कि न तो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) और न ही राज्य सरकार अब तक इस विवादित मामले में स्पष्ट जवाब दाखिल कर पाई है। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा कि दोनों पक्षों को 9 सितंबर तक हर हाल में जवाब देना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फर्जी सेल डीड पर चल रहा था इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज, विधायक आरिफ मसूद और जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी FIR
भोपाल के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने फर्जी सेल डीड के आधार पर कॉलेज चलाने के आरोप में विधायक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ तीन दिन में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी बीजेपी संगठन को मिलेगी नई दिशा, प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडलों में नेताओं की नियुक्ति जल्द!
मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) संगठन में इस समय बड़े बदलाव की चर्चा हो रही है। पार्टी की कार्यकारिणी में बदलाव की योजना के तहत नई टीम की घोषणा अगस्त के आखिरी सप्ताह तक हो सकती है। प्रदेश के सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी के साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की भी जल्द नियुक्ति होगी। पार्टी संगठन की मजबूती के लिए यह कदम उठा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रीवा सांसद का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- उनके जमाने में एक कमरे में होते थे 1000 वोट
भारत में चुनावी राजनीति का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लोकतंत्र में हर वोट सही और निष्पक्ष तरीके से डाला जा रहा है? हाल ही में, मध्य प्रदेश के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बयान में श्रीनिवास तिवारी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। इससे मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा मेंस 2025 का क्या होगा, 2023 और असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 के रिजल्ट कब आएंगे?
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) से कम पदों के लिए आ रही भर्ती से परेशान युवा अब परीक्षा होने और रिजल्ट आने के लिए भी महीनों इंतजार कर रहे हैं। कानूनी विवाद और भर्ती में देरी का चोली दामन का साथ हो गया है। किसी जगह उम्मीदवारों ने याचिकाएं लगाई हैं तो कहीं पर विपरीत फैसला आने पर आयोग रिट अपील में गया हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
20 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों की मर्जिंग में विधायक-अफसरों के रिश्तेदार बने अड़चन, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने पिछले साल एक नियम जारी किया था। इसके तहत उन स्कूलों को बंद किया जाना था जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 20 या उससे कम है। इन स्कूलों को पास के बड़े स्कूलों में मर्ज करने का उद्देश्य था कि शिक्षा का स्तर बेहतर किया जा सके और शिक्षक की कमी को भी दूर किया जा सके।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्रावण मास के बाद महाकालेश्वर मंदिर में लागू होगी नई दर्शन व्यवस्था, अब इस समय जागेंगे भगवान महाकाल
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में अब मंगलवार, 19 अगस्त से मंदिर की दर्शन व्यवस्था में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से श्रावण-भाद्रपद मास में, रविवार को मंदिर के पट रात 2:30 बजे और बाकी दिनों में रात 3:00 बजे खुल रहे थे ताकि भस्म आरती में अधिक से अधिक श्रद्धालु शामिल हो सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार Mp latest news
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩