MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा। MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए मिलेंगे नए अधिकारी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-30-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिल सकता है 3% डीए, 4 महीने का एरियर

BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 प्रतिशत बढ़ाने एलान करने वाली है। यह फैसला 1 नवंबर, 2025 को प्रदेश स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर आधिकारिक रूप से लिया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है, जो बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं।

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आई खुशखबरी, मिलेंगे नए अधिकारी

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट का तीन महीने से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर आ रही है। द सूत्र की पहल रंग लाई है। हाईकोर्ट जबलपुर ने इस केस को लेकर रिजर्व रखे आदेश को डिस्पोज कर दिया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सहित सभी आरोपियों पर आरोप तय

INDORE. इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलांग में हनीमून के दौरान पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही हत्या करवाई थी। अब इस मामले में आरोप तय हो गए हैं। शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स कोर्ट ने सोनम रघुवंशी के अलावा उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह और बाकी आरोपियों पर भी आरोप तय कर दिए हैं। अब इस मामले में ट्रायल शुरू होगा। कोर्ट ने पुलिस के चालान के आधार पर आरोप तय किए हैं। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर आरोप तय किए गए हैं। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 103(1) (मर्डर), 238(a) (सबूत गायब करना) और 61(2) (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) के तहत लगाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: 24 घंटे में प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के तीन हिस्सों में तीन साईक्लोनिक सिस्टम का असर रहेगा। अगले 24 घंटे में पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। वेस्ट एमपी के 11 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा। गुरुवार को अरब सागर के डिप्रेशन का असर कम होगा। मोन्था तूफान से दक्षिण और पूर्व में भारी बारिश हो सकती है। सात जिलों में अति तेज बारिश की संभावना है। 14 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान, 5 दिन चलेगी मध्य प्रदेश विधानसभा, नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें:मध्यप्रदेश विधानसभा के सचिवालय ने बुधवार को 16वीं विधानसभा के सातवें शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह सत्र दिसंबर 2025 में होने जा रहा है और ये पांच दिन तक चलेगा।  इस सत्र में प्रदेश की राजनीति के बड़े फैसले हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और विपक्ष अपनी रणनीतियों को मजबूती से सामने लाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महिला डीएसपी पर चोरी का आरोप: सहेली के घर से दो लाख रुपए और मोबाइल गायब, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

BHOPAL.मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का आरोप लगा है। उन पर अपनी ही एक सहेली के घर से दो लाख रुपए और मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के बाद से ही डीएसपी फरार बताई जा रही हैं, जबकि पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में 3400 लीटर मिलावटी घी मिला, महाराष्ट्र से मंगाते फिर मिलावट कर दूसरे नाम से बेचते

INDORE. इंदौर में जिला प्रशासन की खाद्य मिलावट को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मौके पर 3400 लीटर मिलावटी घी मिला। इसे जब्त कर लिया गया है। यह घी प्रारंभिक जांच में अमानक भी आ चुका है। इसकी जांच उसी लैब में हुई जिसका उद्घाटन सीएम डॉ. मोहन यादव ने 27 अक्टूबर को ही किया था। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि सीएम के निर्देश के तहत मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। संस्थान को सील कर दिया है। घी को जब्त कर इसकी जांच कराई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पदवृद्धि की मांग पर अड़े वेटिंग शिक्षक, विरोध जताने कराया मुंडन

BHOPAL.मध्य प्रदेश के वेटिंग शिक्षक पदवृद्धि की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। बुधवार को वेटिंग शिक्षकों ने भोपाल के अंबेडकर पार्क में मुंडन कराते हुए सरकार की अनसुनी का विरोध किया। इस दौरान महिला वेटिंग शिक्षकों ने भी आंशिक रूप से बाल कटाते हुए विरोध दर्ज कराया। भोपाल के सेकेण्ड स्टाप स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे वर्ग -1 वेटिंग शिक्षक प्रदेश में खाली पड़े हजारों पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी शिक्षक प्रदेश सरकार की पात्रता और चयन परीक्षा में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं। इसके बावजूद साल 2023 में सीमित पदों पर भर्ती के कारण वे नियुक्ति से वंचित रह गए थे। तभी से ये वेटिंग शिक्षक पात्रता और चयन परीक्षा का हवाला देकर सरकार से पद वृद्धि की मांग करते आ रहे हैं। अब तक वे भोपाल में दर्जन भर से ज्यादा प्रदर्शन भी कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नहीं थम रहा अंबेडकर विवाद: अधिवक्ता अनिल मिश्रा का विवादित बयान, बीएन राव को बताया संविधान निर्माता

ग्वालियर के अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता मानने से इंकार कर दिया। वकील अनिल मिश्रा ने संविधान का असली निर्माता बीएन राव को बताया। वीडियो में मिश्रा ने कहा कि 30 नवंबर को बीएन राव की जयंती है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने घरों में राव की जयंती मनाएं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चार दिन में ही पलटा महानआर्यमन का फैसला, जानें क्या है पूरा मामला?

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( MPCA ) के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने जो फैसला लिया था, उसे केवल चार दिनों में खारिज कर दिया गया। यह मामला एमपीपीएल गवर्निंग बॉडी में दो नई नियुक्तियों से जुड़ा है।  इन नियुक्तियों पर सवाल उठे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद दोनों नियुक्तियों को खारिज कर, नए सदस्य नियुक्त किए गए हैं। सिंधिया के इस मूव को बेटे की मदद के रूप में भी देखा जा रहा है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमंग सिंघार का बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला, 50 लाख वोटरों को बाहर करने की हो रही साजिश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल में प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। सिंघार ने दावा किया कि 40-50 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है। इससे अगले चुनाव में 50 लाख वोट कट सकते हैं। उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताया। सिंघार के अनुसार बीजेपी आदिवासी, अल्पसंख्यक और OBC वोट बैंक को निशाना बना रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में SIR से कैसे निपटेगी कांग्रेस, बूथ लेवल एजेंट ही नहीं, भुगतान पर ले रहे निजी सेवा

MP News: भारत निर्वाचन आयोग के SIR विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस बैचेन है। अभी तक शहर, ग्रामीण कार्यकारिणी के ठिकाने तो ही नहीं। वहीं एसआईआर में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)  ही कांग्रेस के पास नहीं है। अब कांग्रेस मतदाता सूची फिल्टर के लिए निजी सेवाएं ले रही है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर कलेक्टोरेट में चार अपर कलेक्टर इसमें दो IAS, इनके बीच स्टाफ को लेकर हुई कहासुनी

एमपी टॉप न्यूज: इंदौर कलेक्टोरेट में पदस्थ चार अपर कलेक्टरों के बीच में कहासुनी हो गई है। दो अपर कलेक्टर का मानना है कि दूसरे अपर कलेक्टर उनके क्षेत्राधिकार में दखल दे रहे हैं। यह विवाद भी स्टाफ को लेकर हुआ है। इसमें दो अपर कलेक्टर तो आईएएस है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एसआईआर उमंग सिंघार ज्योतिरादित्य सिंधिया अंबेडकर विवाद पुलिस विभाग शीतकालीन सत्र MP Weather update सोनम रघुवंशी राज्य सेवा परीक्षा 2023 MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 मध्यप्रदेश MP News मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment