/sootr/media/media_files/2025/12/31/mp-top-news-16-2025-12-31-21-17-10.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP IAS Promotion: 71 IAS अफसरों का प्रमोशन, सेलवेंद्रन बने प्रमुख सचिव
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में इस बार बड़े प्रशासनिक बदलावों की खबर आई है। 71 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इसका आदेश 31 दिसंबर को जारी किया गया। इस बार 25 साल की सेवा पूरी करने वाले दो अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनमें से एक अफसर दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में आईपीएस के प्रमोशन: पोस्टिंग और वेतनमान में बदलाव
BHOPAL. साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी प्रशासनिक सौगात दी है। गृह विभाग ने प्रमोशन, ट्रांसफर और वेतनमान बढ़ोतरी से जुड़े व्यापक आदेश जारी किए हैं। ये सभी आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भागीरथपुरा कांड: सीएम मोहन यादव पहुंचे इंदौर, सीधे गए अस्पताल, अब तक 10 की मौत, बड़ों पर गाज गिरने की संभावना
Indore. इंदौर के भागीरथपुरा में हुआ गंदे पानी के कांड में अभी तक दस लोगों की मौत हो गई है। इसमें पांच माह का बच्चा अव्यान साहू भी है, जिसकी मौत बुधवार 31 दिसंबर को हुई है। वहीं 1100 से ज्यादा बीमार हुए और 150 करीब अस्पतालों में भर्ती है। इस मामले में सख्त हुए सीएम मोहन यादव भी बुधवार की शाम को इंदौर पहुंचे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा में भी ला रही नेगेटिव मार्किंग, अब सभी परीक्षाओं में होगा
मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC राज्य सेवा परीक्षा) ने एक अहम फैसला लेते हुए अब सभी वस्तुनिष्ट (आब्जेक्टिव बेस) परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू करने का फैसला कर लिया है। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 की आए भर्ती विज्ञापन में इसे लागू किया गया और इसकी सूचना एक लाइन में दी गई। वहीं अब द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार इसे राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा व अन्य सभी परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्यामला हिल्स झुग्गी मामला: हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नोटिस जारी
JABALPUR. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने श्यामला हिल्स में झुग्गियों की बेदखली पर रोक लगा दी है। यह आदेश भोपाल के मुख्यमंत्री निवास के पास है। कोर्ट ने अपील लंबित रहने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। याचिकाकर्ताओं के मकान गिराने पर रोक बरकरार रखी गई है। मामले में अब प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर हाईकोर्ट के आदेश: भागीरथपुरा के पीड़ितों का फ्री इलाज हो, साफ पानी दो, 2 जनवरी को पेश हो स्टेटस रिपोर्ट
Indore. इंदौर हाईकोर्ट में भागीरथपुरा के गंदे पानी कांड पर 31 दिसंबर को अर्जेंट हियरिंग हुई। इस मामले में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई थीं। इसमें आदेश दिए गए कि लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाए। साथ ही भागीरथपुरा प्रभावित एरिया में साफ पानी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मामले में दो जनवरी को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई जस्टिस बीपी शर्मा और जस्टिस राजेश कुमार गुप्ता की बैंच ने की।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
टीएंडसीपी में रिटायर्ड अफसर की वापसी तय, बिल्डर लॉबी के दबाव में सुनीता सिंह को संविदा नियुक्ति की तैयारी
BHOPAL.मध्यप्रदेश के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीएंडसीपी) विभाग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर सुनीता सिंह को रिटायरमेंट के तुरंत बाद फिर नौकरी देने की तैयारी कर ली गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में नए साल का जश्न: 50 से ज्यादा IAS-SAS अफसर छुट्टी पर
BHOPAL. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के बीच मध्य प्रदेश का शासकीय तंत्र फिलहाल स्लो मोड में नजर आ रहा है। वजह है राज्य के 50 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों का एक साथ अवकाश पर होना। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC स्टेट इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में केवल 32 पद, इसमें भी 23 पद दिव्यांग के लिए
MPPSC Recruitment: मप्र लोक सेवा आयोग की स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा 2025 का विज्ञापन 30 दिसंबर रात को जारी हो गया है। इसमें एक बार फिर उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी है। जहां 400 जैसे पदों की मांग की जा रही थी। वहीं केवल 32 पद ही विज्ञापन (mppsc notification 2025) में आए हैं। वहीं जल संसाधन विभाग सिविल में आए सर्वाधिक 21 पद, सभी के सभी दिव्यांग कैटेगरी के लिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फेक सर्टिफिकेट से अपात्रों को नियुक्ति: एमपी पर्यटन निगम में फर्जीवाड़ा
BHOPAL. धांधली के सहारे सरकारी नौकरी हथियाने वाले सैकड़ों लोग सलाखों के पीछे पहुंचे हैं। एक ओर योग्य अभ्यर्थी भर्तियों के लिए परेशान हैं तो दूसरी और जिम्मेदार अधिकारी हेराफेरी के सहारे अपात्रों को नौकरी दे रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश एसटीएफ की जांच में 100 से ज्यादा शिक्षक, डॉक्टर और इंजीनियरों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम में संविदा भर्ती में धांधली सामने आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us