MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से...भागीरथपुरा में दूषित जल से 8 मौतें, सौ से ज्यादा अस्पताल में भर्ती। केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- मनरेगा थी भ्रष्टाचार की पहचान।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-31-december-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भागीरथपुरा में दूषित जल से अब तक 8 मौतें, 100 से ज्यादा अभी भी अस्पताल में भर्ती, सीएम का सख्त एक्शन

INDORE.  भागीरथपुरा कांड: शहर के भागीरथपुरा में दूषित जल पीने से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा जहां सैकड़ों में पहुंच गया है, वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, जिला प्रशासन ने 3 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है। जबकि 111 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। बहीं, एक बच्चे में हैजे की पुष्टि की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- मनरेगा थी भ्रष्टाचार की पहचान

BHOPAL. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा को भ्रष्टाचार से जुड़ी योजना बताते हुए सरकार की नई योजना को सामने रखा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा को लागू हुए करीब 20 साल हो चुके हैं। इससे पहले भी कई रोजगार योजनाएं आईं, जिनका नाम और स्वरूप बदलता रहा। लेकिन मनरेगा धीरे-धीरे भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

100% महिला आरक्षण वाली नर्सिंग भर्ती पर HC ने सरकार मांगा जवाब- 286 पदों पर विवाद

Jabalpur. नर्सिंग से जुड़ी भर्ती में 100% महिला आरक्षण दिए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट ने सरकार सहित ESB को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में 100% महिला आरक्षण वाली भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कैडर संशोधन के आदेश की गुत्थी में फंसे आउटसोर्स कर्मचारी संगठन

BHOPAL. अस्थायी, संविदा और आउटसोर्स कैडर खत्म करने के आदेश के बाद प्रदेश भर में सरकार की भारी किरकिरी हो रही है। दस लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारी, अस्थायी और आउटसोर्सकर्मी कर्मचारी कैडर खत्म करने और छंटनी के सरकारी निर्णय का विरोध पर उतर आए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अफसरों की पदोन्नति: 2006 बैच की वरिष्ठता पर HC में नई सुनवाई तय

BHOPAL. मध्य प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की पदोन्नति एक बार फिर अधर में लटक गई है। एमपी लोक सेवा आयोग (PSC) के वर्ष 2006 बैच के डिप्टी कलेक्टरों की वरिष्ठता को लेकर चल रहे विवाद में हाई कोर्ट ने अहम फैसला दिया है। कोर्ट ने अपने पहले आदेश को रिव्यू याचिकाओं पर सुनवाई के बाद वापस ले लिया है। अब इस पूरे मामले की दोबारा सुनवाई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में अवैध कॉलोनी के लिए नया अधिनियम, 10 साल की सजा, एक करोड़ का जुर्माना

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नए नियमों का मसौदा तैयार किया जा रहा है। नगरीय विकास विभाग जल्द ही मध्यप्रदेश कॉलोनी एकीकृत अधिनियम-2026 को लागू करने की योजना बना रही है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन का दिग्विजय को BJP में आने का प्रस्ताव, दिग्गी बोले...

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्गी ने इसे ठुकरा दिया। यह घटना उस दौरान हुई, जब दिग्विजय सिंह के आरएसएस की तारीफ वाले पोस्ट से सियासी बवाल मचा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मप्र का सूचना आयुक्त बनने, IAS, IPS और पत्रकार सहित 185 कतार में

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | BHOPAL. मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को लेकर इस बार अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही, साफ हो गया कि इस संवैधानिक पद के लिए देश- प्रदेश के अनुभवी लोग बड़ी संख्या में मैदान में उतर चुके हैं। इनमें अधिकारी, न्यायिक क्षेत्र, पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े लोग शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गोविंदपुरा में माल्या की कंपनी की जमीन बिकने की जांच कराएगी सरकार

MP News: BHOPAL. राज्य सरकार,लिकर किंग विजय माल्या से जुड़ी कंपनी को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में आवंटित डेढ़ लाख वर्गफीट लीज की जमीन बिकने के मामले की जांच कराएगी। एमएसएमई विभाग की इस गड़बड़ी को 'द सूत्र' ने बीते दिनों उजागर किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री कश्यप ने जांच की बात कही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आदिवासी जमीन बिक्री विवाद में आईएएस कैलाश बुंदेला को क्लीनचिट, मिला प्रमोशन

BHOPAL. आईएएस कैलाश बुंदेला को आदिवासी भूमि बिक्री विवाद में क्लीनचिट मिल गई है। इस विवाद में उन पर आरोप था कि उन्होंने रतलाम जिले में आदिवासी भूमि से जुड़े मामलों में अनियमितताएं की थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC में विदिशा की पिंकेश लता रघुवंशी नई सदस्य नियुक्त, अब संख्या चार हुई, 1 पद अभी भी रिक्त

Indore News. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में आखिरकार लंबे समय बाद एक पद पर नियुक्ति हो गई है। विदिशा की डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। अब उनकी नियुक्ति के बाद चेयरमैन सहित कुल चार सदस्य हो गए हैं। अभी भी आयोग में एक पद रिक्त है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कार में 1.18 करोड़ की संदिग्ध नगदी, पुलिस चेकिंग में तीन युवक पकड़े

INDORE. इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पकड़ा है। इनके कार की डिक्की में 1 करोड़ 18 लाख रुपए नकद मिले है। शुरुआती जांच में यह राशि एक प्लायवुड कारोबारी की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को सूचित किया है। अब आयकर विभाग वैधानिक कार्रवाई शुरू कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC पहले मेडिकल ऑफिसर के कराएगा इंटरव्यू, असिस्टेंट प्रोफेसर के अधिक पद वाले विषय बाद में

एमपी टॉप न्यूज: INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इस बार साल 2026 के लिए इंटरव्यू कैलेंडर जारी नहीं किया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि वह कैलेंडर जारी नहीं करेगा। साथ ही, यूपीएससी की तर्ज पर ही हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP News मध्यप्रदेश केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड
Advertisment