/sootr/media/media_files/2025/09/04/mp-top-news-4-september-2025-09-04-21-18-55.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
भोपाल और इंदौर से 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, IT को बड़ी सफलता, दो करोड़ कैश भी जब्त
भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बीते दो दिनों जारी छापेमारी में अब तक 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। इंदौर के डीसेंट मेडिकल और भोपाल के साइंस हाउस में 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के बारे में पता चला है।इसके अलावा भोपाल के मेडिकल डिवाइस सप्लायर राजेश गुप्ता के यहां 100 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 2 करोड़ रुपए कैश भी जब्त किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शबरी और भगवान राम का जिक्र कर उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान, कहा- गर्व से कहो, हम हिन्दू नहीं...आदिवासी हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बुधवार को छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "गर्व से कहो, हम आदिवासी हैं, हिन्दू नहीं।" अपने इस बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे और वह खुद एक आदिवासी थीं। सिंघार ने इस मौके पर सभी आदिवासी नेताओं से आह्वान किया कि वे केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए काम करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उज्जैन में मंदिर जलमग्न, रतलाम में रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म डूबा, बांधों के कई गेट खुले
मध्यप्रदेश में इस वक्त भारी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। गुरुवार (4 सितंबर) को भी बारिश का एक स्ट्रॉंग सिस्टम सक्रिय है। लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कहीं नदी के जलस्तर बढ़ गए हैं, तो कहीं बांधों के गेट खोलने पड़े, और अब भी हालात काबू में नहीं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 में 25 फीसदी पद गेस्ट फैकल्टी के लिए आरक्षण पर याचिका, नोटिस
मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा दिसंबर 2024 में जारी की गई असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 की भर्ती को लेकर नया पेंच फंस गया है। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर में याचिका लगी है। इस भर्ती में गेस्ट फैकल्टी यानी अतिथि विद्वानों के लिए 25 फीसदी पद आरक्षित किए जाने पर आपत्ति ली गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- नवजात की हत्या करने वाले चूहे तो छोटे, बड़े चूहे भ्रष्टाचारी, जो बीजेपी ने पाले
INDORE. वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का आयोजन गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस ने किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ ही नए शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े के साथ ही अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ओबीसी अधिवक्ताओं का बड़ा प्रस्ताव: अनहोल्ड करो 13% पद, हम सरकार के लिए मुफ्त में लड़ेंगे केस
ओबीसी आरक्षण पर लंबे समय से जारी कानूनी लड़ाई अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में 4 सितंबर को महाधिवक्ता की अगुवाई में हुई बैठक में ओबीसी आरक्षण से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं और संगठनों ने मध्यप्रदेश सरकार के सामने बड़ा प्रस्ताव रखा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर रीजनल पार्क ई टेंडर पर द सूत्र के खुलासे के बाद टेंडर निरस्ती प्रक्रिया शुरू, MIC में लगेगी मुहर
इंदौर नगर निगम द्वारा अटल बिहारी रीजनल पार्क को ठेके पर देने के लिए हुए ई टेंडर के संदिग्ध होने के द सूत्र के खुलासे के बाद अब इसके निरस्त करने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है
इस टेंडर में प्रक्रिया संदिग्थ थी। द सूत्र की खबर के बाद बवाल मच गया था और इंदौर के दो बड़े कॉर्पोरेट व्यक्तियों की कंपनी को झटका लग गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जिंदा रहना है तो 500 करोड़ दे दो... MP की महिला जज को जान से मारने की दी धमकी
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जज को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में जज से 5 अरब रुपए की फिरौती की मांग की गई है। पत्र में इस फिरौती की रकम को न देने पर हत्या की धमकी दी गई है। फिरौती मांगने वाले व्यक्ति ने खुद को दस्यु सरगना रहे हनुमान डकैत का साथी बताया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में बाढ़ से गई 394 लोगों की जान, 5000 मकानों को पहुंचा नुकसान, कृषि भूमि भी प्रभावित
मध्यप्रदेश में 2025 के मानसून में विभिन्न जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिला। राज्य के 21 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण बाढ़ और भारी बारिश (heavy rainfall) ने तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा से अब तक 394 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 5,000 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके साथ ही लगभग 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर कांग्रेस में खुली बगावत, जोशी, सत्तू, दीपू, चड्डा, बागड़ी, पिंटू कोई भी पटवारी के आयोजन में नहीं गया
INDORE. लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के सृजन अभियान का इंदौर में हुआ विसर्जन। यह लाइन शहराध्यक्ष पद पर चिंटू चौकसे और जिलाध्यक्ष पर विपिन वानखेड़े की नियुक्ति के बाद जमकर कांग्रेस में चला। अब चार सितंबर गुरुवार को जब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन दोनों के पदभार ग्रहण का आयोजन किया तो कई कांग्रेस नेताओं ने खुल्लम खुल्ला यहां जाने से इंकार कर दिया। इंदौर में अब दो कांग्रेस हो गई एक पटवारी वाली और दूसरी विरोधी वाली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | एमपी में बारिश