/sootr/media/media_files/2024/12/21/3yWD9yqcs8LggWkDZjmj.jpg)
thesootr top-news Photograph: (thesootr)
1. मंत्री का करीबी सौरभ शर्मा मुंबई से रफूचक्कर, चेतन आईटी की हिरासत में
सौरभ के बारे में खबर है कि वह मुंबई है। जब 'द सूत्र' ने पड़ताल की तो पता चला है कि वह पत्नी के साथ मुंबई गया था। वहां वह जयपुरिया ग्रुप की फ्रेंचाइजी के संबंध में बातचीत करने पहुंचा था, लेकिन छापे की खबर लगते ही वह गायब हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. GST काउंसिल की मीटिंग में क्या सस्ता क्या महंगा? इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स कटौती का फैसला टला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई। इस बार की मीटिंग में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स घटने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस पर किए जाने वाले फैसले को अभी टाल दिया गया है। इसको लेकर जीओएम (GoM) की मीटिंग जनवरी में फिर से की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. MPPSC के महाआंदोलन पर आखिर कौन निकालेगा रास्ता, सरकार-आयोग दोनों चुप
मप्र लोक सेवा आयोग से विविध मांगों को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ महाआंदोलन शनिवार शाम तक भी जारी है। दिन और घंटे निकलते जा रहे हैं। गुरुवार शाम से अरविंद भदौरिया और एनईवाययू के राधे जाट आमरण अनशन पर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. पंजाब में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी:15 के दबे होने की आशंका,आर्मी–NDRF पहुंची
पंजाब के मोहाली में शनिवार 21 दिसंबर शाम चार मंजिला बहुमंजिला इमारत ढह गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास हुआ। मलबे में करीब 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे में एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. सीएम हेल्पलाइन: समाधान में सबसे आगे हरदा जिला, मऊगंज जिला सबसे पीछे
लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन संचालित की जा रही है। हर महीने जिलों की रेटिंग दी जाती है कि प्रदेश के किस जिले ने सबसे ज्यादा समस्याओं का समाधान किया है। इस बार इस मामले में हरदा पहले स्थान पर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6 . महाकुंभ के लिए MP के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए 'महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों' का संचालन करने की योजना बनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. प्रयागराज महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट से ठगी का खतरा: जानें कैसे बचें
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन बदमाशों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से होटल और धर्मशाला बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. महाकाल मंदिर में कमाई का खेल : नंदी हॉल प्रभारी और सफाईकर्मी बर्खास्त
महाकाल मंदिर में लोगों को दर्शन कराने के नाम पर हजारों रुपए रोज की कमाई की जा रही थी। इस बात का पता जब कलेक्टर को लगा तो उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए हॉल प्रभारी और सफाईकर्मी को बर्खास्त कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. MP सरकार ने 1 हजार 110 करोड़ में बेच दीं 101 संपत्तियां, ऐसे हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश सरकार पर वर्तमान में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। अब इस विवाद ने और तूल पकड़ लिया है जब यह खुलासा हुआ कि बीते पांच वर्षों में सरकार ने 101 सरकारी संपत्तियां 1,110 करोड़ रुपए में बेची हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट तय, कार-बाइक के लिए इतना लगेगा चार्ज
छत्तीसगढ़ में चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त रोकने परिवहन विभाग सख्त हो गया है। इसके लिए विभाग की ओर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट भी तय कर दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. आरक्षक भर्ती घोटाला में 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 को जेल, एक ने दी जान
शनिवार को लालबाग पुलिस ने 3 महिला पुलिसकर्मी समेत 6 लोगों को कोर्ट में पेश किया। इसमें हैदराबाद की टेक्निकल कंपनी के 2 लोग भी शामिल हैं। कोर्ट ने इन सभी को जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस भर्ती मामले में एक संदेही आरक्षक ने सुबह ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। यहां वह कुवैती नेताओं के साथ बातचीत और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। 43 वर्ष बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
13. दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा: LG ने ED को मंजूरी दी; AAP बोली- अगर इजाजत मिल गई है तो कॉपी दिखाओ
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी। ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ED ने इस साल मार्च में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था।
14. रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं
रूस के कज़ान शहर में एक बड़ा ड्रोन (UAV) हमला हुआ, जिससे शहर की तीन ऊंची इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुईं। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई ड्रोन सीधे इमारतों से टकरा गए। इस हमले ने शहर में हड़कंप मचा दिया है और स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है।
15. रायपुर में 9वीं की छात्रा से सीनियर ने किया रेप: स्कूल कैंपस में वारदात; पिता बोले-लड़का पुलिस वाले का बेटा, टीचर ने नहीं लिया एक्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। यहां के एक बड़े मिशनरी स्कूल में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना को पुलिस आरक्षक के बेटे ने अंजाम दिया है।
16. जबलपुर में किसान ने किया सुसाइड: 5 दिन बाद मिला वीडियो, कहा- लाचार कर दिया, जीवन खत्म करने की स्थिति में आ गया
जबलपुर के ग्राम धनगवां के किसान राजा सेन (40) ने 15 दिसंबर की रात को कीटनाशक पी लिया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसे कुछ साल पहले ननिहाल पक्ष से बंटवारे में 25 डिसमिल जमीन मिली थी। इसी जमीन पर वह खेती करता था। इस जमीन को लेकर मौसेरे भाईयों से विवाद चल रहा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक