Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. आज भी पीथमपुर बंद का आह्वान, सीएम बोले- अभी नहीं जलेगा जहरीला कचरा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाने के खिलाफ जनाक्रोश जोरों पर है। यहां शुक्रवार को दिनभर विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम, पथराव जारी रहे। इस दौरान और दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश भी की, जिसमें एक को इंदौर में भर्ती कराया गया है। वहीं, देर रात 11 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद कहा कि फिलहाल कचरे को जलाने का काम स्थगित (Postponed) कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. सोशल मीडिया पर बच्चों के लिए सख्त गाइडलाइन्स, जानिए नए नियम

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम 2025 का मसौदा जारी किया है। इस मसौदे का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों, दिव्यांगों और उपभोक्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित करना है। इसके तहत, बच्चों के डेटा के इस्तेमाल के लिए उनके माता-पिता या कानूनी संरक्षक की सहमति अनिवार्य होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. ठेकेदार के मुंशी और उसके भाई रितेश ने की मुकेश चंद्राकर की हत्या,पकड़े

सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई है। मामले में बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज ने बड़ा खुलासा किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. जिस पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का शक, दैनिक भास्कर ने उस सुरेश चंद्राकर को बनाया इमर्जिंग स्टार

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके भाई रितेश चंद्राकर संदेह के घेरे में हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। उधर दूसरी तरफ 'दैनिक भास्कर' ने एक जनवरी को मामले के कथित आरोपी सुरेश चंद्राकर को शहर का इमर्जिंग स्टार बताकर पूरा एक पेज छापा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. एमपी के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होंगी मेडिकल स्टाफ भर्तियां

मध्यप्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। बता दें एमपी में इस साल चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी हो रही है। इन मेडिकल का काम तेजी से चल रहा है। इन नए मेडिकल कॉलेजों को 150-150 सीटों के साथ शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ कॉलेजों के लिए मेडिकल टीचर्स और अन्य स्टाफ की भर्तियां भी जारी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. MP NEET PG Counselling 2024: राउंड 2 की मेरिट लिस्ट आउट, देखें डिटेल्स

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने MP NEET PG 2024 के दूसरे राउंड के लिए संशोधित (modified) मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार dme.mponline.gov.in पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में योग्य उम्मीदवार, उन्नयन (upgrade) का ऑप्शन चुनने वालों और खाली सीटों की जानकारी भी शामिल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. 1300 की जगह 2000 भक्तों की भस्म आरती में एंट्री, ऐसे खेला जाता था खेल

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में अवैध तरीके से दर्शन कराने और भस्म आरती की परमिशन में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें मंदिर के कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी और मीडिया कर्मी शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. केंद्रीय उर्जा मंत्रालय में MP का द​बदबा, चार IAS अफसर पदस्थ

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी की ऊर्जा मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्ति ने प्रदेश का दबदबा बढ़ा दिया है। मंत्रालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मप्र से हैं, जिससे राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में विकास और निवेश का लाभ मिल सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. रेंजर ने दी राजधानी के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी... होगी जांच

बस्तर में एक पत्रकार की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते और अब राजधानी के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। छत्तीसगढ़ के एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने वन विभाग के जांच नाके में बिना जांच के गाड़ियों को पास करने के नाम पर हो रही वसूली की खबर के संबंध में बात की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. कवासी लखमा ने किया ये बड़ा सवाल...जिसका जवाब नहीं दे पाए ED के अफसर

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने बड़ा दावा किया है। विधायक लखमा ने कहा है कि उन्होंने भी ईडी के अफसरों से सवाल किए थे, जिनके जवाब वे नहीं दे पाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा ट्रक, 4 जवान हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए और 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार दोपहर जिले के एसके पायीन इलाके में घटी, जहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. 'पत्रकार मुकेश हत्याकांड में हो सख्त और जल्द कार्रवाई': प्रियंका गांधी बोलीं- परिजनों को मिले मुआवजा और नौकरी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। शनिवार को पत्रवार्ता में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता है। अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले में सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

13. महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट की धमकी, यूपी पुलिस ने आरोपी को बिहार से पकड़ा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को यूपी पुलिस ने पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया है।

14. बावड़ी में खतरे के संकेत देख ASI ने बंद करा दी थी खुदाई! राजा चंद्र विजय ने बताई इसकी कहानी

संभल में ऐतिहासिक बावड़ी को लेकर सहसपुर बिलारी रियासत के राजा चंद्र विजय ने सरकार और प्रशासन से इसे फिर से खुदवाने की मांग की है. उनका कहना है कि यह बावड़ी उनके परिवार द्वारा बनाई गई थी. इस बावड़ी में खतरे के संकेत दिखने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने खुदाई बंद करवा दी थी.

15. टीम इंडिया ने सिडनी में बजाई ‘खतरे की घंटी’, 21वीं सदी में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा; कैसे मिटेगा 46 सालों का कलंक?

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 'खतरे की घंटी' बजा दी है। भारतीय गेंदबाजों ने पांचवें मैच के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों ने मेहनत पर पानी फेर दिया। शनिवार को स्टंप्स के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 141/6 था। भारत की अभी कुल बढ़त 145 रनों की है। भारत के 185 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें