Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
today top news

today top news Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. CM मोहन ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाले 1553 करोड़ रुपए

मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। आज शाजापुर के कालापीपल से सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत 1553 करोड़ रुपए की राशि राज्य की लाड़लियों के खाते में ट्रांसफर की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. अल्लाह बूट हाउस कहीं नहीं मिलेगा, वे सतर्क हैं और हिंदू कर रहे बेकद्री

प्रदेश और देश का सबसे चर्चित चेहरा। वाकपटु, सुदर्शन व्यक्तित्व, मोहिनी मुस्कान, युवा तरुणाई, बेहद प्रभावशाली संवाद शैली और ईश्वरीय कृपा के धनी भी। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृ​ष्ण शास्त्री की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. युवा दिवस पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली, CM मोहन ने भी भरे रंग

मध्य प्रदेश ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर राज्य सरकार का ओर से आयोजित मिशन के तहत भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी 3D रंगोली बनाई गई। यह रंगोली 18 हजार स्क्वायर फीट में बनी और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस रिकॉर्ड को मान्यता दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. इस साल दो बार मनाई जाएगी रामलला की वर्षगांठ, वजह है खास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर महाआरती की, जो पूरे मंदिर परिसर में एक उल्लास और आस्था का माहौल बन गया। ये उत्सव पिछले साल की पौष शुक्ल द्वादशी (22 जनवरी 2024) को राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर हुआ था। इस साल विशेष रूप से दो वर्षगांठों का उत्सव मनाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. मोहम्मदपुर अब होगा रामपुर, सीएम मोहन यादव ने बदले 13 गांव के नाम

मध्य प्रदेश में इन दिनों कई जगहों के नाम बदले जा रहे हैं। इसी क्रम में कई गांवों के नाम बदलने की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शाजापुर के 13 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. सोना लदी कार में था सौरभ शर्मा का जीजा, इनपर कार्रवाई की तैयारी में IT

भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के केस में आयकर विभाग अब उसके रिश्तेदारों की संपत्तियां अटैच करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार मेंडोरी जंगल में बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश की जांच में यह खुलासा हुआ कि इन्हें सौरभ के मौसेरे जीजा द्वारा लाया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. निर्वस्त्र इंदौर...प्यादे पकड़ लिए, SIT बना दी, बुलडोजर क​ब आएगा साहब?

जनता पूछ रही है कि मध्यप्रदेश के सबसे बड़े और देश के सबसे स्वच्छ शहर को पूरी दुनिया में बदनाम करने वालों के घर बुलडोजर कब चलेगा? चलेगा भी या नहीं? यह सवाल है। यूं अपराधियों को नेस्तनाबूत करने का दंभ भरने वाले जिम्मेदार सरगना पर क्या सख्त और ठोस कार्रवाई करेंगे। वह तो उनका 'अपना' ही है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. MD ड्रग्स मामले में फैक्ट्री की लीज रद्द, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा स्थित एक फैक्ट्री से 1 हजार 814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी। इस मामले के बाद पुलिस और मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) ने कंपनी को नोटिस भेजा था। नियम के मुताबिक कंपनी को 60 दिनों के अंदर-अंदर जवाब देना था, वहीं कंपनी ने इसका जवाब 15 दिन पहले ही दे दिया। इसके बाद भी फैक्ट्री की लीज को रद्द कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. पेट्रोल-डीजल कारों पर बढ़ेगा टैक्स, ईवी पर सब्सिडी और पार्किंग फ्री

डेढ़ साल के इंतजार के बाद मध्यप्रदेश की ईवी पॉलिसी-2025 का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इसे इसी महीने के अंत तक जारी कर सकता है। ड्राफ्ट में पूरे राज्य में ईवी वाहनों को एक साल तक पार्किंग शुल्क में छूट देने और शुरुआती खरीदारों के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। ईवी सब्सिडी क्लेम करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. जीतू यादव कांड से मंत्री गुट को झटका, विधायक गौड़ और एकलव्य मजबूत, बाकी नेता पिटे

भले ही यह पूरा कांड जीतू यादव ने व्यक्तिगत तौर पर किया है लेकिन इस पूरे कांड ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुट की छवि को दिल्ली से भोपाल और इंदौर में जमकर झटका लगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. अडानी ग्रुप ऊर्जा, सीमेंट के क्षेत्र में 65 हजार करोड़ का करेगा निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने रविवार को दोपहर सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के एक्सटेंशन के लिए 60 हजार करोड़ रुपए लगाने की मंशा सीएम साय के सामने जाहिर की है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. प्रभतेज सिंह भाटिया ने संभाला BCCI का कोषाध्यक्ष पद, सचिव बने सैकिया

देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ के  प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया है। रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में दोनों को निर्विरोध चुना गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

13. तेज हवाओं ने बढ़ा दी अमेरिका की मुसीबत, शहरों की ओर फैलने लगी भीषण आग; 16 की मौत

अमेरिका लॉस एंजिल्स काउंटी में जंगल की आग को फैलने से रोकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। तेज हवाओं ने मुसीबत और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाओं की वजह से आग तेजी से रिहाइशी इलाके की ओर बढ़ रहा है। अगर शहरों तक आग पहुंच जाती है तो बड़ी संख्या में मकान जलकर खाक हो सकता हैं। 

14. हिरासत में पप्पू यादव…बिहार बंद के दौरान पटना की सड़कों पर हंगामा-आगजनी

बिहार बंद के दौरान पटना की सड़कों पर हंगामा-आगजनी की जा रही है। इस बीच पटना पुलिस ने पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया है। पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का राम राम सत्य करना है। जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है। वो परीक्षा को रद्द करने और उसे दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं।

15.चीन से आई राहत भरी खबर, घट रहे HMPV के मामले; हेल्थ ऑफिसर बोले- बच्चों को बचा कर रखें

चीन से फैले मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संक्रमण ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। भारत में भी इस संक्रमण के तमाम मामले सामने आए हैं। इस बीच चीन ने बड़ा दावा किया है। चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उत्तरी चीन में फ्लू जैसे मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संक्रमण की दर घट रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें