Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन का टॉप खबरें। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं। देश-दुनिया। मध्‍य प्रदेश। छत्तीसगढ़

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top news

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. एमपी बीजेपी में लंबे इंतजार के बाद जिला अध्यक्ष की घोषणा

मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू कर दी है। 11 जनवरी रविवार देर रात को सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के लिए सबसे पहले जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. महाकुंभ का पहला शाही स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और आज पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान है। इस समय तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। बता दें यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। श्रद्धालु 45 दिन के कल्पवास की शुरुआत भी आज से करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
https://thesootr.com/state/chhattisgarh/chhattisgarh-model-suzanne-khan-defeated-121-countries-model-on-mrs-universe-8618238
छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने 121 देश की सुंदरियों को पछाड़कर मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीत लिया है।  सुजैन ने यह खिताब जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स का आयोजन थाईलैंड में हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश तिवारी समेत 20 पर EOW में केस

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु अविनाश तिवारी और शिवशक्ति महाविद्यालय, झुण्डपुरा, मुरैना के संचालक रघुराज सिंह जादौन पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. IPS अफसर डीआईजी बनने को बेचैन, केंद्र ने रोका तो CM से लगाई गुहार

डीआईजी के पद पर पदोन्नति पाने के लिए 2010 के 7 प्रमोटी आाईपीएस और 3 डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी बेचैन हैं। वे पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग के अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। इतना ही नहीं ये अफसर मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी गुहार लगा चुके हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. MP के कई जिलों में मकर संक्रांति का अवकाश, इसमें आपका जिला है या नहीं

मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति के अवसर पर इंदौर, भोपाल, विदिशा सहित कई जिलों में 15 जनवरी 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। राज्य सरकार ने इस अवकाश का ऐलान करते हुए कहा कि यह त्योहार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. मंत्री के बयान पर तहसीलदारों का विरोध, तीन दिन तक नहीं करेंगे काम

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक विवादित बयान के बाद प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें मंत्री ने सीहोर में एक महिला नायब तहसीलदार को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसे जिले से बाहर करने की धमकी दी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. अब MP में होगी शराबबंदी, धार्मिक शहरों से बाहर होंगी सभी शराब दुकानें

मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार ने शराबबंदी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यहां सभी शराब दुकानें बंद की जाएंगी। वहीं, 12 अन्य धार्मिक शहरों की दुकानों को नगरीय सीमा से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. 4 बच्चे पैदा करें मिलेंगे 1 लाख रुपए, राज्य मंत्री राजोरिया का ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया बड़ा बयान सामने आया आया है। इंदौर में आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने नए जोड़ों से आग्रह किया कि वे कम से कम चार बच्चे पैदा करें। इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. केंद्र ने मोहन सरकार को दी बड़ी सौगात, विकास कार्यों में मिलेगी मदद

केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को 13582 करोड़ रुपए की सौगात दी है। मध्य प्रदेश सरकार को मिला पैसा राज्यों को दिए जाने वाले 1.73 लाख करोड़ रुपए के हिस्से के रूप में मिला है। इससे राज्य में विकास कार्य से लेकर स्वास्थ्य, समाज कल्याण योजनाओं और शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. ESB जेल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 101.66 अंक आने का मुद्दा पहुंचा HC

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (ईएसबी) के द्वारा वनरक्षक एवं जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा 2023 के रिजल्ट का मुद्दा हाईकोर्ट जबलपुर पहुंच गया है। 'द सूत्र' ने ही इस मामले में खुलासा किया था कि टॉपर राजा भैया को नॉर्मलाइजेशन के बाद 100 में से 101.66 अंक दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. मंत्री ने महिलाओं से कहा - हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फिंकवा दूंगा…

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान में विष्णु देव साय की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री का ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री जी छत्तीसगढ़ महतरियों की कितनी इज्जत करते हैं, यह साफ़-साफ़ नजर आ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

13. दिल्ली में सरकार आई तो कराएंगे जातीय जनगणना, पहली रैली में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। हमें संविधान की रक्षा करनी है। हमारे लिए देश के सब लोग समान हैं। हम देश से नफरत मिटाना चाहते हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब मैं जातीय जनगणना की बात करता हूं न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बोलते हैं और न ही अरविंद केजरीवाल कुछ कहते हैं।

14. ब्राजील, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका से महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे! विदेशी महिला बोली- 'आई लव इंडिया'

 संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। ये धार्मिक आयोजन अब तक का सबसे भव्य आयोजन साबित हो सकता है, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। महाकुंभ के इस आयोजन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है और हर कोई इस धार्मिक मेले में भाग लेने के लिए आकर्षित हो रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें