New Update
/sootr/media/media_files/2025/01/17/zBeKaOL3s4fcCaRl5sK0.jpg)
thesootr top news Photograph: (thesootr)
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
1. जिस जगह मिला था सौरभ शर्मा का 52 किलो सोना, वो जगह केके अरोरा की, ED घर पहुंची
पिछले महीने चर्चा में आए सौरभ शर्मा के मामले में आज सुबह-सुबह फिर एक बार ED सक्रिय हो गई। ED ने सौरव शर्मा से जुड़े लोगों के यहां ग्वालियर और भोपाल में छापामार कर्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार ईडी कई जगहों पर पहुंची है। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर 52 किलो सोने से भरी हुई गाड़ी मिली थी उस जगह के मालिक के घर भी ईडी ने दबिश दी है। खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
2. दिल्ली विस चुनाव में BJP का ऐलान, महिलाओं को हर माह देंगे 2500 रुपए
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता दिल्ली को विकास की ओर आगे बढ़ाने की है, और पार्टी का वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
3. MP के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
मध्य प्रदेश के दो पैरालंपिक खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस और कपिल परमार ने प्रदेश गौरव बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार 'अर्जुन अवार्ड' से सम्मानित किया गया हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
4. सैफ अली खान की हालत स्थिर, डॉक्टर्स की निगरानी में
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिन उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर में एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
5. 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ सकती है सैलरी? पूरा गणित
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, जिससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। यह आयोग 2025 में गठित होगा और 2026 तक अपनी सिफारिशें देगा। इसके माध्यम से कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बदलाव किए जाएंगे।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
6. एयू स्माल फाइनेंस बैंक और बजाज एलाइंज के अधिकारियों पर FIR दर्ज
एयू स्माल फाइनेंस बैंक और बजाज एलाइंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों पर फर्जी बीमा पालिसी बनाने और लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। रतलाम के स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
7. खजुराहो एयरपोर्ट MP में नंबर 1, इस सर्वे में मिला देश में 8वां स्थान
भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खजुराहो एयरपोर्ट एक बार फिर मध्य प्रदेश का नबंर-1 एयरपोर्ट बन गया है। साथ ही देश में आठवां स्थान मिला है। खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
8. हाउसिंग बोर्ड के 2 इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा
छत्तीसगढ़ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर शासकीय कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निर्माण कार्य में अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
9. किरण सिंहदेव को ही छत्तीसगढ़ी कमल की कमान, फिर बने प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान एक बार फिर से किरण सिंहदेव के हाथ सौंपी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसका ऐलान किया। गुरुवार देर रात वो रायपुर आए। खुद किरण सिंहदेव एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी नीतिन नबीन भी मौजूद थे।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
10. कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के होश उड़े... घर में सुबह-सुबह बजी ऐसी घंटी
राजधानी रायपुर में कंस्ट्रक्शन कारोबारियों की शुक्रवार की सुबह होश उड़ा देने वाली रही। अलसुबह जब डोर बैल बजने पर घर के गेट खोले तो सामने आईटी यानी इनकम टैक्स विभाग की टीम खड़ी थी। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को करोड़ों के टैक्स चोरी का इनपुट मिला है।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
11. महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेलवे चला रहा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन ने यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 8 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जो यात्रियों को महाकुंभ मेला के दौरान बेहतर यात्रा सेवा प्रदान करेंगी।खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें...
12. ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे नीता और मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को चयनित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इस पावर कपल को समारोह में एक प्रमुख स्थान मिलेगा, जहां वे ट्रंप के कैबिनेट के नामित सदस्यों और निर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य उल्लेखनीय अतिथियों के साथ मंच पर एक साथ बैठेंगे।
13. PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में कोर्ट ने बड़ी कार्यवाही की है। अब एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 5 जनवरी 2022 को पंजाब में पीएम के काफिले को रोका गया था। इससे पहले 26 किसानों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है। न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजपुर ने किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
14. 'BJP का संकल्प पत्र नहीं, केजरीवाल पत्र है': AAP प्रमुख का नड्डा पर पलटवार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (17 जनवरी) को कहा कि दिल्ली चुनाव के अपने संकल्प पत्र में BJP ने AAP की नकल की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई रेवड़ियों की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी द्वारा किए गए मुफ्त के वादों को स्वीकार नहीं करेंगे।