/sootr/media/media_files/2025/01/31/snVRk8JbsIs4IXxJctbw.jpg)
thesootr top news Photograph: (thesootr)
8वां बजट पेश करेंगी सीतारमण, जानिए कौन-कौन से प्रधानमंत्री ने पेश किया बजट
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी 2025 को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। इस बजट से देश की जनता को कई उम्मीदें हैं, खासकर टैक्स स्लैब में संभावित बदलावों और हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अहम ऐलान की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OBC आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट में दायर की गईं कैविएट, सरकार और अभ्यर्थी आमने-सामने
मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण दिए जाने से संबंधित विवाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के दिल्ली राज्य के प्रवक्ता ने हाईकोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कैविएट याचिका दायर की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NEET PG 2024 : NRI कोटे की बची सीटें होंगी जनरल, मेरिट और चॉइस फिलिंग के आधार पर मिलेगा एडमिशन
नीट पीजी 2024 में एडमिशन का इंतजार कर रहे मेरिट में आने वाले छात्रों के लिए हाईकोर्ट से राहत भरी खबर आई है। काउंसलिंग में ब्लॉक की गई 48 एनआरआई कोटे की सीट में से बची हुई सीटें अब अनारक्षित घोषित होंगी जिनमें मेरिट और चॉइस फिलिंग के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा । खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिल्ली चुनाव से पहले AAP में बगावत, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव,आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला केस आया, 3 साल के बच्चे में वायरस की पुष्टि
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में तीन साल के एक बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ( एचएमपीवी ) की पुष्टि हुई है। राज्य में एचएमपीवी का यह पहला मामला है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत कोरबा जिले में यह बच्चा 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चे का इलाज जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मालेगांव विस्फोट मामला : प्रज्ञा ठाकुर पर कोर्ट का बड़ा फैसला, जमानती वारंट रद्द
2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल से पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जारी जमानती वारंट को गुरुवार को विशेष अदालत ने रद्द कर दिया। ठाकुर ने अदालत में पेश होकर अपने वकील के माध्यम से जमानती वारंट रद्द करने का अनुरोध किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के 42 डॉक्टर्स ड्यूटी से गायब, अब होगी सेवा समाप्त
मध्यप्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टरों की भारी कमी के बीच चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य में 42 डॉक्टर बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब हैं। इनमें 33 मेडिकल अफसर और 9 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर जांच शुरू कर दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, ऐसे अनुपस्थित डॉक्टरों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ED की छापेमारी के बाद जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, चिराग पासवान पर लगाए आरोप
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पायल मोदी द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में उन्होंने कहा, "मैं पायल मोदी, जयश्री गायत्री की डायरेक्टर हूं। कुछ लोगों की राजनीतिक शक्ति ने मेरा सुखी परिवार बर्बाद कर दिया। चिराग पासवान और उनके सहयोगियों की वजह से मैं यह कठोर कदम उठा रही हूं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सौरभ शर्मा ने सात साल में खड़ा किया 550 करोड़ का साम्राज्य, दुबई में बंगला और हवाला से लेन-देन
परिवहन विभाग में आरक्षक पद पर कार्यरत रहे सौरभ शर्मा का नाम कालेधन के बड़े मामले में सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति, नकदी और सोने की बरामदगी के बाद अब सौरभ के काले कारनामों का पर्दाफाश हो रहा है। दावा है कि नौकरी में सिर्फ सात साल के भीतर उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 550 करोड़ रुपए की संपत्ति बना ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में सर्दी ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, 90 दिनों में से 50 दिन रही कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में इस साल अब तक सर्दी ने अपने प्रचंड रूप को दिखाया और 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्दी के मौसम ने लंबे समय तक अपने प्रभाव को बनाए रखा। इस साल सर्दी का मौसम आमतौर से अधिक लंबा खिंच गया, जो 29 नवंबर से लेकर जनवरी के अंत तक जारी रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोक्षित के हाथ स्वास्थ्य विभाग की चाबी, बार कोड वाली मशीनें की सप्लाई
मोक्षित कार्पोरेशन के हाथ में स्वास्थ्य विभाग की चाबी है। एसीबी और ईओडब्ल्यू के छापे में यह खुलासा हुआ है। दरअसल, मोक्षित कार्पोरेशन ने जिन मेडिकल उपकरणों की सप्लाई की थी, उनमें बार कोड सिस्टम है। इन्हीं बार कोड को स्कैन करने के बाद मशीन काम करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को एक फरवरी 2025 को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक समारोह में प्रतिष्ठित 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2024 के लिए दिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चुनाव में अभी 3-4 दिन हैं पता नहीं क्या झूठ का बम फोड़ देंगे: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखे हमले किए। पीएम ने 'आप' पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए और कहा कि हार के डर से बौखलाए आपदा वाले किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। उन्होंने कहा चुनाव से पहले अभी बीच में 3-4 दिन बचे हैं, पता नहीं क्या झूठ का बम फोड़ देंगे।