RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक जोधपुर में 5 सितंबर से। पक्षियों की कई प्रजातियों से गुलजार केवलादेव। राजनाथ ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर में राजस्थान का भरपूर सहयोग। रणथंभौर व सरिस्का से 13 बाघ गायब...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 25 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक जोधपुर में 5-7 सितम्बर को, भागवत और होसबोले समेत प्रमुख नेता आएंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की इस वर्ष की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितम्बर 2025 तक जोधपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ प्रेरित 32 विविध संगठनों के चयनित पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंचायत चुनाव करवाने और प्रशासकों को हटाने के आदेश पर रोक, ​डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच का आदेश पलटा

राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य की पंचायतों के जल्द से जल्द चुनाव करवाने और पंचायतों में लगाए गए प्रशासकों को हटाने के सरकारी आदेश को रद्द करने वाले एकल पीठ के 18 अगस्त के आदेश पर रोक लगा दी है। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की डिवीजन बेंच ने यह आदेश राज्य सरकार की अपील पर दिए। महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने अदालत को बताया कि सिंगल बेंच ने 18 अगस्त को पंचायतों के चुनाव जल्दी कराने के आदेश देते हुए याचिकाकर्ता को प्रशासक पद से हटाने पर रोक लगा दी थी। पूर्व में पंचायतों के तीन चरणों में चुनाव होने के कारण सरपंचों का कार्यकाल भी अलग-अलग समय पर पूरा हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पक्षियों की कई प्रजातियों से गुलजार केवलादेव, पेंटेड स्टार्क का झुंड कर रहा कलरव, कार्मोरेंट भी पहुंचे

राजस्थान के भरतपुर स्थित प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हो गया है। इस बार यहां लगभग 200 पेंटेड स्टार्क का झुंड पहुंच चुका है और इनकी नेस्टिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। साथ ही करीब 700 कार्मोरेंट भी यहां पहुंचे हैं, जो घना पक्षी विहार की रौनक को और बढ़ा रहे हैं। पक्षी प्रेमी, पर्यटक और फोटोग्राफर इस दृश्य से रोमांचित हैं। पेंटेड स्टार्क को अपनी खूबसूरत रंगत के कारण जीवित पेंटिंग भी कहा जाता है। इसका शरीर सफेद होता है, लेकिन इसके पंखों पर गुलाबी आभा, काले धारियां और लंबी पीली चोंच इसे बहुत आकर्षक बनाती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जैसलमेर में मिला फाइटोसॉरस जीवाश्म 20 करोड़ साल पुराना, देश में पहली बार मिली ऐसी खोज

राजस्थान के जैसलमेर जिले के मेघा गांव में वैज्ञानिकों की एक टीम ने देश का पहला फाइटोसॉरस जीवाश्म खोजा है। इस जीवाश्म को 21 अगस्त को खोजा गया और यह लगभग 20 करोड़ साल पुराना माना जा रहा है। इस खोज के बाद भारतीय भूविज्ञान के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा गया है। फाइटोसॉरस एक प्राचीन सरीसृप प्रजाति था, जो जुरासिक काल के दौरान नदी और जंगलों के आसपास पाया जाता था। यह जीव आकार में मगरमच्छ जैसा दिखता था और इसकी लंबाई लगभग 1.5 से 2 मीटर थी। वैज्ञानिकों के अनुसार, फाइटोसॉरस मुख्य रूप से मछलियों को खाता था और नदी पारिस्थितिकी तंत्र में इसका महत्वपूर्ण योगदान था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रामगढ़ बांध में ड्रोन आधारित कृत्रिम बारिश की नई कोशिश, 10 हजार फीट तक उड़ सकेंगे ड्रोन

राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ स्थित रामगढ़ बांध में जल संकट को दूर करने के लिए ड्रोन की मदद से कृत्रिम बारिश करने का प्रयास चल रहा है। यह देश में पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश करवाने का प्रयोग है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने अब ड्रोन को 10 हजार फीट तक उड़ाने की अनुमति दी है। इससे पहले ड्रोन को केवल 400 फीट तक उड़ाने की अनुमति थी। अब एयर ट्रैफिक कंट्रोल से NOC मिलने का इंतजार है, जिसके बाद उड़ान का समय तय होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रक्षा मंत्री राजनाथ बोले-ऑपरेशन सिंदूर में राजस्थान के लोगों का भरपूर सहयोग रहा: आतंकवादियों को कर्म देखकर मारा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजस्थान के लोगों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान राज्य के नागरिकों ने सेना का भरपूर सहयोग किया, जिससे आतंकवादियों से निपटने में मदद मिली। राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जोधपुर के लालसागर में आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी उद्घाटन समारोह में यह भी कहा कि आतंकवादियों ने हमारे नागरिकों को धर्म पूछकर मारा, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर निशाना बनाया। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस ऑपरेशन की एक खासियत यह थी कि हमारी सेना ने जो टारगेट निर्धारित किया था, उसे सटीक तरीके से अंजाम दिया। राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान भारतीय सेना की रणनीतिक तैयारी और उनके संकल्प की भी सराहना की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की CM भजनलाल से मुलाकात, कब साकार होगा फिल्म सिटी का सपना 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वे रविवार को मुंबई से जयपुर पहुंचे थे और सीएम के निवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की थी।  दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देना, फिल्म सिटी के निर्माण और राज्य की नई फिल्म पॉलिसी शामिल थीं। मुख्यमंत्री शर्मा ने संजय दत्त का स्वागत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया। उनके स्वागत के लिए राधे-राधे लिखे हुए दुपट्टे का उपयोग किया गया। सीएम ने इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खतरे में झीलें-पहाड़ : उत्तराखंड की राह पर उदयपुर और माउंट आबू, अवैध निर्माणों से बढ़ा बाढ़-भूकंप का खतरा

राजस्थान के उदयपुर और माउंट आबू जैसे प्राकृतिक रूप से समृद्ध स्थल, अब अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के कारण संकट में हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये क्षेत्र उत्तराखंड जैसी आपदाओं की ओर बढ़ रहे हैं, जहां जलवायु परिवर्तन और असंतुलित निर्माण के कारण प्राकृतिक तंत्र पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अवैध निर्माण के कारण उदयपुर और माउंट आबू में आपदा का खतरा है। इस समस्या पर प्रमुख दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका ने विशेष ​रिपोर्ट प्रकाशित की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में बदहाल हाइवे बने मौत का सबब, टोल बूथ पर हिंसा, फिर भी भारी-भरकम टोल देने की मजबूरी

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पूरे देश में राजस्थान खराब एनएच के मामले में दूसरे स्थान पर है। सड़क परिवहन मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और आईआईटी दिल्ली के 2024 के संयुक्त शोध के अनुसार राजस्थान में लगभग 1,950 किलोमीटर सड़कें खस्ता हालत में हैं। इन खराब सड़कों के कारण राज्य में 6,500 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। जिनमें 2,400 से अधिक लोगों की मौत और 6,000 से ज्यादा घायल हुए हैं। खस्ताहाल सड़कों और दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत के बावजूद राजस्थान में टोलकर्मियों की दादागीरी बरकरार है। राजस्थान में 2024 में टोल बूथ पर मारपीट के 400 मामले सामने आए। उत्तर प्रदेश के बाद यह संख्या देश में सर्वाधिक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बाबा श्याम के पट 19 घंटे रहेंगे बंद, भक्त कल शाम को ही कर पाएंगे दर्शन

लोक आस्था के प्रतीक खाटूश्याम स्थित बाबा श्याम के मंदिर में भक्तों को 25 अगस्त 2025 की रात 10:00 बजे से लेकर 26 अगस्त 2025 की शाम 5:00 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन नहीं हो पाएंगे। विशेष तिलक शृंगार की प्रक्रिया के कारण ऐसा होगा। बाबा के मंदिर में हर महीने शाही स्नान के बाद विशेष तिलक शृंगार किया जाता है। हर महीने की अमावस्या को विशेष शाही स्नान होता है। इस बार यह शाही स्नान जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया था। इस तिलक शृंगार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, और यह श्याम भक्तों के लिए एक धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव होता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अस्पताल में प्रसव में पीछे राजस्थान, हर साल जाती करीब 30 हजार नवजातों की जान, खतरे में शिशु और मां की सुरक्षा

राजस्थान में हर साल 20 लाख से अधिक बच्चों का जन्म होता है, लेकिन हर तीसरे प्रसव में शिशु का जन्म अप्रशिक्षित हाथों से हो रहा है। इसका परिणाम यह होता है कि हर साल 25,000 से 30,000 बच्चे या तो मरे हुए जन्म लेते हैं या फिर जन्म के बाद कुछ समय में ही अपनी जान गंवा देते हैं। यह आंकड़े केवल स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को ही नहीं, बल्कि अस्पतालों की पहुंच में कमी और प्रैक्टिकल समस्याओं को भी उजागर करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के रणथंभौर व सरिस्का टाइगर रिजर्व से 13 बाघ गायब, कमेटी एक साल में नहीं दे पाई रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

राजस्थान के रणथंभौर (Ranthambore) और सरिस्का (Sariska) टाइगर रिजर्व से कुल 13 बाघ गायब हैं। सरकार ने इन बाघों की तलाश तेज करने के लिए एक साल पहले प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर कार्यालय की ओर से तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी। इसे एक माह में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। जबकि, कमेटी को एक माह में रिपोर्ट देनी थी। इस रिपोर्ट में बाघों की खोज के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी जानी थी, साथ ही इसमें उन पांच अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जाना था जिन पर कार्रवाई की जरूरत है। रिपोर्ट में देरी से सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है कि वह बाघ संरक्षण के प्रति कितनी जवाबदेह है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान : विपक्ष से निपटने से पहले अपनों को साधने की कवायद, सीएम भजनलाल शर्मा का विधायकों, सांसदों से संवाद

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र जल्द शुरू होगा। इस बार मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है। विपक्ष सरकार के डेढ़ साल के कामकाज को लेकर खासा हमलावर होगा। ऐसे में राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोई भी रिस्क नहीं ले रहे हैं। विपक्ष से निपटने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा अपनी ही पार्टी के विधायकों, सांसदों और प्रत्याशियों को संतुष्ट कर रहे हैं। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने दो दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार यानि 25 अगस्त 2025 से हो गई है। पहले सत्र में कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर और करौली-भरतपुर के सांसद, विधायक व सांसद विधायक प्रत्याशी रहे नेताओं को बुलाया गया है। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि विधानसभा में पार्टी एकजुट दिखे और विपक्ष के हमलों का जमकर जवाब दे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान परिवहन विभाग की 37 सेवाएं ऑनलाइन, घर बैठे लाइसेंस और आरसी रिन्यूअल, जानें पूरी प्रक्रिया

राजस्थान (Rajasthan) में अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रिन्यू (Renew) कराने जैसी 37 अहम सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन करने का मौका मिल रहा है। इसके तहत न तो अब आरटीओ (RTO) के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत पड़ेगी और न ही एजेंट (Agent) को कमीशन देने की। ये नई व्यवस्था राजस्थान परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा लागू की गई है, जिससे लोगों को राहत मिलने के साथ-साथ समय और धन की भी बचत होगी। इस प्रक्रिया की शुरुआत जयपुर आरटीओ ऑफिस से हुई है और अब इसे पूरे राज्य में लागू करने की योजना बनाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल का दौरा : सोमवार को रहें जरा संभलकर, जयपुर समिट में सामने आए ये चौंकाने वाले आंकड़े

दिल का दौरा (Heart Attack) का खतरा सोमवार को सप्ताह के बाकी दिनों की तुलना में ज्यादा होता है, यह जानकारी जयपुर हार्ट रिदम समिट-2025 में सामने आई। ब्रिटेन और आयरलैंड में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, सोमवार को गंभीर हार्ट अटैक के मामलों में औसतन 13% तक बढ़ोतरी पाई गई है। समिट में विशेषज्ञों ने बताया कि यह बढ़ोतरी सप्ताहांत के आराम के बाद अचानक कार्यभार में वृद्धि, तनाव (Stress) और शरीर की सर्केडियन रिदम (Circadian Rhythm) में बदलाव के कारण होती है। इस समिट में दिल से जुड़ी बीमारियों पर कई शोध और उपचार के नए तरीके प्रस्तुत किए गए। विशेषज्ञों ने बताया कि दिल के दौरे का खतरा सोमवार को क्यों बढ़ता है का कारण शरीर में हार्मोनल परिवर्तन और मानसिक दबाव है। दिल की बीमारियों का इलाज समय पर कराना बेहद आवश्यक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

RSS रामगढ़ बांध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान परिवहन विभाग दिल का दौरा राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज