/sootr/media/media_files/2025/09/04/rajasthan-top-news-04-sep-2025-09-04-20-24-05.jpg)
Photograph: (the sootr)
उत्तर-पश्चिम रेलवे में डिजिटल क्रांति : अब टीटीई भी करेंगे बायोमेट्रिक हाजिरी, पारदर्शिता-जवाबदेही होगी मजबूत
राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने चैकिंग स्टाफ के लिए बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली शुरू कर दी है यानी अब टीटीई (टिकट परीक्षक) भी ड्यूटी शुरू और खत्म करने के लिए डिजिटल हाजिरी लगाएंगे। यह कदम रेलवे संचालन में डिजिटलीकरण और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर स्टेशन की टीटीई लॉबी में यह प्रणाली सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है। इन लॉबियों को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है और जल्द ही इसे पूरे जोन में लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मिशन परख 2.0 के तहत होगी खास पढ़ाई, कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों को मिलेगा भाषाई शिक्षा का प्रशिक्षण
राजस्थान सरकार ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस से कक्षा 3 से 8वीं तक के छात्रों के लिए दो विशेष पीरियड्स शुरू करने का निर्णय लिया है। यह पहल मिशन परख 2.0 के तहत होगी, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों के भाषा ज्ञान में सुधार करना है। इस मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों को भाषाई कौशल विकास के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, शिक्षक एप, हवामहल कार्यक्रम और डीटीएच पीएम ई-विद्या जैसी पहल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मिशन में कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों के लिए भाषा समझने, पढ़ने और अभिव्यक्त करने की क्षमता को विकसित किया जाएगा। इसके तहत, बच्चों को स्कूलों में प्रार्थना सभा, उत्सव और नो बैग डे जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भी भाषा का ज्ञान बढ़ाने का अवसर मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरकार ने विधानसभा में कहा, खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर नहीं, मुख्यालय भी नहीं जाएगा अन्यत्र
राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर कर उसका मुख्यालय अन्यत्र करने के प्रस्ताव को लेकर सरकार फिलहाल बैकफुट पर है। इस प्रस्ताव के विरोध में इस नए जिले के लोग करीब एक पखवाड़े से आंदोलन की राह पर हैं। राजस्थान सरकार ने राजस्थान विधानसभा में मुंडावर विधायक ललित यादव के एक प्रश्न के जवाब में बताया कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम भर्तृहरि नगर कर जिला मुख्यालय अन्यत्र स्थापित करने को लेकर राजस्व विभाग स्तर पर कोई परिपत्र या अधिसूचना वर्तमान में जारी नहीं की गई है। यादव ने प्रश्न में यह भी पूछा कि क्या सरकार ने जिला मुख्यालय अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से कोई औपचारिक परामर्श या जनमत्र संग्रह कराया है। इस पर सरकार ने जवाब ना में दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SMS अस्पताल ने प्रत्यारोपित किया दुनिया का पहला पॉलिमर वॉल्व, 38 साल के मरीज का सफल ऑपरेशन
राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दुनिया का पहला पॉलिमर वॉल्व (Polymer Valve) प्रत्यारोपित किया। यह वॉल्व 38 साल के एक कार्डियक मरीज को सफलतापूर्वक लगाया गया। इस ऑपरेशन को सवाई मानसिंह अस्पताल के CTVS विभाग द्वारा किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के CTVS विभाग के डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इस सर्जरी के तहत मरीज को पॉलिमर वॉल्व लगाया गया, जो दिल की बीमारी के इलाज में एक नई दिशा प्रदान करेगा। अब तक हार्ट मरीजों के लिए केवल दो तरह के वॉल्व का इस्तेमाल किया जाता था: मैकेनिकल (Mechanical) और बायोप्रोस्थेटिक (Bioprosthetic) वॉल्व। इस नए पॉलिमर वॉल्व के आने से मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट से नरेश मीणा को मिली जमानत, एक महीने बाद जेल से आएंगे बाहर
राजस्थान हाई कोर्ट ने नरेश मीणा (Naresh Meena) को बड़ी राहत देते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मीणा को झालावाड़ जिले के पिपलोदी में एक स्कूल की इमारत गिरने के बाद प्रदर्शन करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। यह मामला एक महीने पुराना है और अब कोर्ट के आदेश के बाद वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकेंगे। झालावाड़ जिले के पिपलोदी में एक स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चे घायल हो गए थे। घायल बच्चों का इलाज झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा था। इस दौरान नरेश मीणा और उनके समर्थकों ने अस्पताल में हंगामा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस मामले में गंभीर आरोप लगे थे, जिसमें सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने की बात कही गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आखिर डॉक्टर पढ़ें तो पढ़ें कैसे : राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी, लगाया जुर्माना
राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बावजूद एक बड़ी समस्या फैकल्टी की कमी बनी हुई है। सरकारी और राजमेस (राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसाइटी) के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षक की कमी के कारण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा में कठिनाई हो रही है। नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने इस कमी के कारण 23 मेडिकल कॉलेजों पर करीब 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इन कॉलेजों में 6 सरकारी और 17 राजमेस के कॉलेज शामिल हैं। एनएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इन कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। 23 कॉलेजों में से प्रत्येक पर 2 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। इन कॉलेजों में प्रमुख रूप से अजमेर मेडिकल कॉलेज पर सबसे अधिक ₹5,59,000 जुर्माना लगाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब राजस्थान में मिलेगा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा, 1000 गांवों को किया जाएगा चिह्नित
राजस्थान अब ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए राज्य पर्यटन विभाग ने एक हजार गांवों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन गांवों को 'मॉडल टूरिज्म विलेज' के रूप में विकसित करने की योजना है। पर्यटक ऐसे गांवों में पहुंचकर ग्रामीण जीवन, संस्कृति, और परंपराओं का भी अनुभव कर सकेंगे। राजस्थान में मिलेगा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा। सस्टेनेबल टूरिज्म की राह खुलेगी और राजस्थानी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन के मामले में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर है। गौरतलब है कि 2023 में विभिन्न राज्यों में 2,507 मिलियन घरेलू पर्यटक पहुंचे थे। राजस्थान में इनमें से 180 मिलियन पर्यटक पहुंचे। इस दौरान देश में आए विदेशी पर्यटकों में से करीब 17 लाख राजस्थान तक आए। राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में अब तक निरंतर वृद्धि देखी जा रही है, और राज्य की छवि में भी सकारात्मक बदलाव आ रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जैसलमेर : हिरण का शिकार करने से रोकने पर किसान की हत्या से तनाव, डांगरी में हिंसा, पुलिस पर पत्थरबाजी, आंसू गैस के गोले
राजस्थान के जैसलमेर शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ उपखंड के डांगरी गांव में किसान खेत सिंह की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। खेत सिंह ने हिरण का शिकार कर रहे कुछ लोगों को रोका था। इन बदमाशों ने खेत सिंह पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के विरोध में धरने पर बैठे लोग गुरुवार को उग्र हो गए और स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और कई घरों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में 9वीं के बच्चों को नहीं मालूम कौन है मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में खुली पोल
राजस्थान में 9वीं के बच्चों को यह भी नहीं मालूम की राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) गुरुवार यानी 4 सितंबर को जयपुर के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण पर निकले तो यह सच्चाई सामने आई। स्कूलों में गंदगी और शिक्षकों की लापरवाही भी दिखी। इसे लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्कूलों में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एसआई भर्ती 2021 : खंडपीठ पहुंचे अभ्यर्थी, विधायक बोले-सरकारी नाकामी की सजा सबको मिली
राजस्थान पुलिस विभाग की एसआई भर्ती 2021 (SI Recruitment 2021) को लेकर एक नया मोड़ आया है। राजस्थान उच्च न्यायालय की एकलपीठ द्वारा भर्ती रद्द करने के फैसले के खिलाफ ट्रेनी एसआई ने खंडपीठ में याचिका दाखिल की है। इस मामले में खंडपीठ में 8 सितंबर 2025 को सुनवाई होने जा रही है। वहीं, राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में भी एसआई भर्ती 2021 का मुद्दा छाया रहा। सादुलपुर विधायक मनोज कुमार ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों की गलती की सजा सभी को दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस हिरासत में मुजरिम की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जनहित याचिका दर्ज करने के आदेश
राजस्थान में पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे न होने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। एक प्रमुख दैनिक अखबार में प्रकाशित एक खबर के आधार पर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने यह निर्णय लिया और जनहित याचिका दर्ज करने का आदेश दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में पुलिस हिरासत में 11 मौतें हो चुकी हैं। इन मौतों और सीसीटीवी कैमरों के मुद्दे पर कोर्ट ने सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में पाकिस्तान सीमा पर संदिग्ध गिरफ्तार, दुश्मन मुल्क में करना चाहता था यह काम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से राजस्थान-पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर के आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। युवक का नाम लालचंद शेख (30) था और वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला था। उसने पाकिस्तान से होते हुए सऊदी अरब जाने की योजना बनाई थी।द गिरफ्तारी के दौरान, लालचंद शेख ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह पाकिस्तान के रास्ते सऊदी अरब जाने का इच्छुक था, क्योंकि उसका भाई वहां मजदूरी करता है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे जैसलमेर जिले की म्याजलार थाना पुलिस को सौंप दिया है, और अब संयुक्त जांच कमेटी उसकी जांच करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
IIT Jodhpur : डायरेक्टर का तोड़ा पैर, सहायक प्रोफेसर से बंधक बना मारपीट, जानें पूरा मामला
जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Jodhpur) में एक गंभीर विवाद सामने आया है। यहां एक मीटिंग के दौरान डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल और सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा के बीच झगड़ा हुआ। यह विवाद मंगलवार को चाणक्य पश्चिम प्रशासनिक खंड के दूसरे तल पर चल रही एक मीटिंग के दौरान हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और अपमान के आरोप लगाए। आईआईटी जोधपुर के इस मामले ने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया और इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान : क्या भाजपा विधायक की पुत्री फर्जी दिव्यांग बन तहसीलदार बनी, जांच शुरू
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की पुत्री कंचन चौहान पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर राजकीय सेवा में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति पाने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता फणीश कुमार सोनी ने इस संदर्भ में संयुक्त शासन सचिव (जेएसएआर) से मेल के जरिए शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच की दिशा तय की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में धर्मांतरण का खेल, हिन्दू भगवानों को बता रहे नकली, असली भगवान ईसा मसीह!
राजस्थान के अलवर जिले में एक अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सैय्यद कॉलोनी के गोलेटा क्षेत्र में स्थित एक मिशनरी केंद्र में करीब 60 बच्चे पाए गए, जिनसे पूछताछ करने पर यह पता चला कि यहां धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं। इस मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मिशनरी में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अनर्गल बातें बच्चों को बता रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें