/sootr/media/media_files/2025/09/12/rajasthan-top-news-12-sep-2025-09-12-20-35-42.jpg)
Photograph: (the sootr)
मोतीमहल पर भरतपुर रियासत का झंडा बदलने से उबाल, पूर्व राजघराने के बेटे को दिया अल्टीमेटम
राजस्थान का भरतपुर इन दिनों उबाल पर है। वजह कोई सियासी या सामाजिक नहीं, बल्कि भरतपुर की पूर्व रियासत की परंपराओं से जुड़ी है। विवाद तब उठा, जब पूर्व राजघराने के सदस्य अनिरुद्ध सिंह ने मोती महल पर रियासतकालीन ध्वज उतार कर नया झंड़ा लगा दिया। हालांकि, अनिरुद्ध का दावा है कि ध्वज भरतपुर स्टेट का ही है, लेकिन लोगों का आरोप है कि ध्वज बदल दिया गया है। इस विवाद ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है। भरतपुर रियासत के सम्मान को बनाए रखने के लिए भरतपुर की समस्त सरदारी 21 सितंबर को महल पर वापस झंडा फहराएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अजमेर में सेवन वंडर्स पर चला बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई शुरू, 17 तक होगी पूरी
राजस्थान के अजमेर के आनासागर झील के वेटलैंड क्षेत्र में बने सेवन वंडर्स पार्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुक्रवार को शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। करीब 12 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार इस पार्क का उद्घाटन वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। कार्रवाई के तहत सबसे पहले रोम का कोलोजियम तोड़ा गया, जिसे पूरी तरह मलबे में तब्दील कर दिया गया है। इसके बाद मिस्र के पिरामिड को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं एफिल टॉवर, पीसा की झुकी हुई मीनार, ताजमहल, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा को हटाने की तैयारी है। एफिल टॉवर पर क्रेन और गैस कटर लगाए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : 30 सितंबर तक आवेदन, 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
राजस्थान सरकार ने गरीब और वंचित वर्ग के युवाओं के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, राज्य सरकार इस वर्ष 30,000 विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी। यह कोचिंग सुविधा मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए होगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना 2025 के तहत इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। इस योजना की अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें। इच्छुक विद्यार्थियों को एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से पंजीकरण करवाने की आवश्यकता होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ स्कूल हादसा : पीड़ित मुआवजे से संतुष्ट नहीं, सरकारी नौकरी की मांग, नरेश-गुढ़ा संग धरना
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की जान चली गई थी, जिसे लेकर प्रदेश भर में गहरी नाराजगी है। इस हादसे के बाद न्याय की मांग को लेकर नरेश मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर से राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। दोनों नेता अपने समर्थकों और मृतक बच्चों के परिजनों के साथ जयपुर में शहीद स्मारक के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक बच्चों के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। पीड़ितों का कहना है कि सरकार ने उन्हें सम्मानजनक मुआवजा नहीं दिया। वे सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। एक पीड़ित ने कहा कि पांच बकरी मिली, जिनमें से एक बीमार थी, जो अगले दिन मर गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले कोटा के मंडानिया गांव का स्कूल जर्जर, मंदिर में लग रही कक्षाएं
राजस्थान में सरकारी स्कूलों के भवनों की स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में है। झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद यह मुद्दा और गंभीर हो गया है, जहां कई स्कूलों की स्थिति खस्ता हो चुकी है। ताजा मामले में कोटा जिले में एक स्कूल को जर्जर हालत में होने के कारण मंदिर में स्थानांतरित किया गया है। स्कूल के भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए मंदिर परिसर में कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले कोटा के मंडानिया में स्थित सरकारी स्कूल का भवन ग्राम पंचायत प्रशासन के समय का बना हुआ है। यह भवन अब इतनी खराब स्थिति में है कि बारिश के मौसम में इसकी छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों को बैठने में भी मुश्किल होती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 13-14 सितंबर को चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित और समय पर पहुंचाना है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि इन स्पेशल ट्रेनों को राजस्थान के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों के बीच चलाया जाएगा, जिनमें जोधपुर, जयपुर, नागौर, खातीपुरा, दुर्गापुरा, और सांगानेर जैसी जगहें शामिल हैं। इन ट्रेनों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एक डोज से छह महीने तक कंट्रोल में रहेगा कोलेस्ट्रॉल का लेवल: नई दवा से दिल की बीमारी पर काबू पाएंगे मरीज
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया वॉल्व-2025 में दुनियाभर से 1200 से ज्यादा हृदय रोग विशेषज्ञ जुटे हैं। इस सम्मेलन में दिल्ली के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, पद्मश्री डॉ. प्रवीण चंद्रा ने बताया कि अब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने के लिए एक नई दवा विकसित की गई है, जिसकी एक डोज से छह महीने तक कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखा जा सकेगा। यह दवा इंजेक्शन के रूप में भी उपलब्ध है। कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर हृदय रोगों का एक प्रमुख कारण बनता है। डॉ. प्रवीण चंद्रा ने सम्मेलन में बताया कि अब तक कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में समय लगता था, लेकिन अब नई दवा के माध्यम से इसे तेजी से नियंत्रित किया जा सकता है। यह दवा रोगियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि इससे दिल के रोगों के जोखिम को कम किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में साइबर ठगी का बढ़ता खतरा: डिजिटल अरेस्ट के जाल में फंसा रहे हैं बुजुर्गों को
आजकल साइबर अपराध (Cyber Crime) का एक नया रूप सामने आया है, जिसे डिजिटल अरेस्ट कहा जा रहा है। खासकर 50 से 73 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को ठगों ने अपना निशाना बनाया है। राजस्थान में पिछले डेढ़ साल में 300 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई। इस अपराध का एक प्रमुख पहलू यह है कि ठग पहले बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करते हैं और फिर जिन खातों में अधिक धन होता है, उन्हें टारगेट करते हैं। ठग पहले बैंक अकाउंट्स को हैक करते हैं और फिर बुजुर्गों से संपर्क करके उन्हें फर्जी अफसर या एजेंसी के रूप में पेश आते हैं। इसके बाद बुजुर्गों से रकम प्राप्त करने के लिए उनका विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जोधपुर में बनेगा वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो और वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर, 200 करोड़ होंगे खर्च
राजस्थान के जोधपुर में वंदे भारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। यह डिपो राज्य में पहली बार वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे, जो रेलवे कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों और उच्च मानकों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को 200 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है, जिसके बाद इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस डिपो का निर्माण कार्य भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कबूतर की मृत्यु पर तेरहवीं और भंडारा आयोजित, सात हजार श्रद्धालुओं ने जीमा प्रसाद, अब लगेगी मूर्ति
राजस्थान के झालावाड़ जिले के सामिया गांव के पास स्थित श्रीरामनगर महुडिया तिराहा के इच्छापूर्ण बालाजी महाराज मंदिर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां पूजे जाने वाले एक कबूतर की मृत्यु के बाद श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया। गुरुवार को आयोजित तेरहवीं में कबूतर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा भी आयोजित किया गया। इस भंडारे में लगभग सात हजार लोग शामिल हुए और उन्होंने प्रसादी ग्रहण की। क्षेत्र में यह आयोजन पहली बार हुआ। श्रद्धालुओं ने बताया कि कबूतर की मृत्यु एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हुई थी। उसकी स्मृति को हमेशा बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में उसकी मूर्ति स्थापित की गई। गुरुवार को तेरहवीं के दिन पूजा-पाठ और हवन किया गया। इससे पूर्व बुधवार सुबह घाटा और रात में भजन संध्या आयोजित की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा : ब्लूटूथ से नकल कर बने कर्मचारी, अब आए SOG के शिकंजे में
राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) एलडीसी परीक्षा-2022 (LDC Exam-2022) में ब्लूटूथ के जरिए नकल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Special Operation Group - SOG Rajasthan) ने दो ऐसे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया, जो परीक्षा पास कर विभिन्न अदालतों में नियुक्त थे। यह गिरफ्तारी छह महीने से फरार चल रहे आरोपी सुनील बिश्नोई (Sunil Bishnoi) और रामप्रकाश जाट (Ramprakash Jat) की हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 19-21 सितंबर तक, आज से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र, 24.75 लाख युवा लेंगे भाग
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से 19 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा में 24.75 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा मानी जा रही है, क्योंकि इसमें अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है। इस परीक्षा का आयोजन 36 जिलों में किया जाएगा, जिसमें कुल 1300 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। राजधानी जयपुर में ही लगभग 200 परीक्षा केंद्र होंगे, जहां करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल छह पारी होंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शराब तस्करों पर राजस्थान सरकार की नजर-ए-इनायत, हो जाएगी बल्ले-बल्ले, जानें पूरा मामला
राजस्थान सरकार शराब तस्करों पर मेहरबानी दिखाने की तैयारी में है। राज्य सरकार ने शराब तस्करी से जुड़े 5784 से अधिक मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, यह सभी मामले सशर्त वापस लिए जाएंगे, यानी कुछ खास शर्तों के अधीन। राजस्थान गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत ये मुकदमे न्यायालयों से वापस लिए जाएंगे। यह फैसला राज्य सरकार के विधि सचिव IAS रवि शर्मा के आदेश पर लिया गया है, और इसके तहत वित्त विभाग ने राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज प्रकरणों को सशर्त वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन लोगों के लिए राहत का कारण बन सकता है, जिनके खिलाफ शराब तस्करी से संबंधित छोटे-मोटे मामले चल रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अपने ही विधायक गरजे तो संभली राजस्थान सरकार, अब करेंगे विधायकों से मशवरा
राजस्थान (Rajasthan) में अब शहरों की विकास योजनाओं (City Development Plans) को विधायकों (Legislators) की राय से तय किया जाएगा। यह बदलाव राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की नाराजगी और आपत्ति के बाद हुआ है। राज्य के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने इस मामले में यूडीएच और स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिया है कि किसी भी डवलपमेंट प्रोजेक्ट को अंतिम रूप देने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि विकास योजनाएं आमजन की भावना के अनुरूप हों और जनहित में उचित कार्य योजना बनाई जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान भाजपा में क्यों मची खलबली! अचानक कार्यशाला छोड़ चले गए नाराज प्रदेश प्रभारी
राजस्थान प्रदेश भाजपा में मची अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कलह के चलते भाजपा के राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ अब तक अपनी कार्यकारिणी नहीं बना पाए हैं। वहीं, अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने भी नाराजगी जाहिर की है। राजस्थान भाजपा (BJP Rajasthan) के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने शुक्रवार यानि 12 सितंबर 2025 की सुबह जयपुर में आयोजित भाजपा की कार्यशाला के दूसरे सत्र से पहले नाराजगी जताते हुए कार्यशाला छोड़ दी। यह घटना भाजपा की कार्यशाला में हुई, जो दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित की गई थी। कार्यशाला में कई भाजपा के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख और पार्टी पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिसके कारण प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल नाराज हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कानून मंत्री के किस बयान से नाराज हुए वकील, आज जयपुर-जोधपुर में कार्य बहिष्कार
बीकानेर (Bikaner) में राजस्थान हाईकोर्ट की संभावित बेंच के खिलाफ शुक्रवार को वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस फैसले के बाद से, जयपुर (Jaipur) और जोधपुर (Jodhpur) हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यकाज प्रभावित होगा। वकील इस विरोध को लेकर एकजुट हैं। वकील समुदाय का यह विरोध केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) के एक वीडियो बयान के बाद शुरू हुआ। इस वीडियो में मंत्री ने बीकानेर में उच्च न्यायालय की संभावित बेंच के बारे में बात की थी। उनके बयान में कहा गया था कि सीजेआई बीआर गवई (BR Gavai) सितंबर में बीकानेर आ रहे हैं और इस विषय पर तब चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि इस मुद्दे पर कुछ प्रगति हुई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें