/sootr/media/media_files/2025/10/17/rajasthan-top-news-17-oct-2025-10-17-21-15-19.jpg)
Photograph: (the sootr)
52 आईएएस के पास कई विभागों का भार, 228 अफसर एक ही विभाग संभाल रहे, यह कैसा संतुलन?
राजस्थान में टॉप नौकरशाही अफसरों की कमी से जूझ रही है। इसमें भी आईएएस अधिकारियों के बीच विभागों का वितरण सही नहीं होने से संतुलन बिगड़ा हुआ है। हालात यह हैं कि 52 आईएएस अफसर अतिरिक्त विभागों के बोझ से लदे हुए हैं यानी इनके पास मूल विभागों के साथ ही तीन से पांच विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है। इसके ठीक उलट 228 आईएएस अधिकारियों के पास कोई अतिरिक्त भार नहीं है। इनमें से कई अफसरों के पास तो ऐसे विभाग हैं, जिनमें करने को बहुत कुछ नहीं है यानी उन्हें ठंड में लगा रखा है। राजस्थान में अभी 280 आईएएस अधिकारी हैं। यहां 313 आईएएस अधिकारियों की संख्या स्वीकृत है। इनमें से 23 अधिकारी केंद्रीय डेपुटेशन पर गए हुए हैं। आरएएस व अन्य सेवा से आईएएस बने 16 अफसर लंबे समय से पदस्थापन के इंतजार में हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को हाई कोर्ट से मिली जमानत, RSS के कार्यक्रम में हंगामा करने पर हुई थी गिरफ्तारी
राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हंगामा करने वाले एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित तीन आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत मिल गई हैं। जस्टिस अनूप ढंड ने जाखड़ व दो अन्य की जमानत याचिका स्वीकार करके यह आदेश दिए हैं। जाखड़ करीब 17 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। ट्रायल कोर्ट और एडीजे कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद जाखड़, किशोर चौधरी और कमल चौधरी ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। जाखड़ की ओर से एडवोकेट अश्विन गर्ग ने कोर्ट को बताया कि उन्हें राजनीतिक दुर्भावना से मामले में झूठा फंसाया गया है। गांधीवादी तरीके से राजनीतिक उद्देश्य से शिक्षा के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का विरोध किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में एसीबी हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर ने भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस हेल्पलाइन की मदद से, प्रदेश में हर महीने 10 से ज्यादा रिश्वत के मामलों में कार्रवाई की जा रही है। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, हेल्पलाइन और वाट्सएप नंबर के जरिए प्राप्त शिकायतों के आधार पर 2023 और 2024 में 78 और 85 कार्रवाइयां की गईं, जबकि 2025 में आठ माह में यह आंकड़ा बढ़कर 101 तक पहुंच गया है। एसीबी की एडीजी, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि 2020 में हेल्पलाइन नंबर 1064 और वाट्सएप नंबर 9413502834 की शुरुआत के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा लगातार बढ़ा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अजमेर की पुलिस चौकी में शराब पार्टी : एएसआई को किया निलम्बित, आईजी की टीम ने की कार्रवाई
अजमेर में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की टीम ने बुधवार रात शास्त्रीनगर पुलिस चौकी में छापा मारा। इस छापे में चौकी प्रभारी सूरज कुमार अपने दो दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए। इस घटना ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है और इस पर त्वरित कार्रवाई की गई है। राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है,लेकिन पुलिस विभाग के कार्मिकों की कारगुजारी के कारण कई बार पुलिस को शर्मिदा होना पड़ता है। अजमेर की पुलिस चौकी में शराब पार्टी की घटना भी इसका उदाहरण है। अजमेर की पुलिस चौकी पर छापा वाकई लोगों को चौंकात है। आईजी राजेन्द्र सिंह के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) विजय कुमार ने शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पर छापा मारा। छापे के दौरान चौकी प्रभारी सूरज कुमार को अपने दो मित्रों के साथ शराब पीते हुए पाया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंता उपचुनाव : वसुंधरा राजे का वीटो पड़ा भारी, नहीं चली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पसंद
राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के टिकट चयन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चली है। भाजपा ने बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है। सुमन पूर्व सीएम राजे के पसंदीदा प्रत्याशी हैं। टिकट को लेकर चली लम्बी जद्दोजहद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पसंद काम नहीं आई। वे पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन इस नाम पर वसुंधरा राजे सहमत नहीं हुई। प्रभुलाल के लिए संगठन के शीर्ष नेता भी तगड़ी लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन वसुंधरा राजे के वीटो पावर से प्रभुलाल सैनी और उन्हें टिकट दिलवाने में लगे वरिष्ठ नेताओं के सारे प्रयास धरे रह गए। भाजपा से घोषित मोरपाल सुमन भी माली समाज हैं। वे वसुंधरा राजे के समर्थक माने जाते हैं। भाजपा टिकट के लिए एक सप्ताह से काफी सियासी बैठकें चल रहीं थी। मान-मनोव्वल और मेल-मुलाकातों का दौर भी चला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बदल जाएगा मार्ग, ऐसा क्यों हो रहा है जानिए
13 दिसंबर से बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग बदल जाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और देरी की घोषणा की गई है। 13 दिसंबर से राजस्थान के बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली-कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होते हुए संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, जिससे यात्रियों को नई योजना के अनुसार यात्रा करनी होगी। बाड़मेर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी 13 दिसंबर को एक घंटे की देरी से चलेगी। इस देरी के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा के समय में बदलाव की सूचना दी जा रही है। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद रेलखंड पर पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य चल रहे हैं। इसके कारण 13 और 14 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित होगा और ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में बदलेंगे कई यूनिवर्सिटी के वीसी, पांच कृषि विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरुओं की नियुक्ति जल्द
राजस्थान में आगामी दिनों में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलगुरु यानी वाइस चांसलर पद पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री और राजभवन में कुलगुरु की नियुक्ति पर गहन विचार विमर्श चल रहा है। चयन प्रक्रिया में आरएसएस की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राज्य के 5 प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों में कुलगुरु (वीसी) की नियुक्ति के लिए नामों की चर्चा चल रही है। इन पदों के लिए लगभग 50-60 आवेदन आए थे। इन विश्वविद्यालयों के कुलगुरु पदों के लिए अभी 9 नामों की अंतिम सूची बनाई गई है। राजस्थान में सिर्फ कृषि विश्वविद्यालयों के ही नहीं, बल्कि लगभग एक दर्जन अन्य विश्वविद्यालयों में भी कुलगुरु के पद रिक्त हैं। इन विश्वविद्यालयों के लिए भी मंथन जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में धांधली, ढाई लाख संदिग्ध मामले
राजस्थान में केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ है। इस योजना के तहत राजस्थान के 1.2 करोड़ पंजीकृत किसानों में से 2.5 लाख संदिग्ध लाभार्थी पाए गए हैं। इन धांधली के मामलों में जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जैसे प्रमुख जिलों का नाम सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में गलत लाभार्थी शामिल हैं। इस खुलासे के बाद राजस्थान सरकार और कृषि विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, पूरे राज्य में विशेष टीमें गठित कर लाभार्थियों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत 1.2 करोड़ किसानों में से 2.5 लाख संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इन मामलों की पुष्टि के लिए जोधपुर जिले में 45,000, बीकानेर में 38,000 और जैसलमेर में 32,000 संदिग्ध लाभार्थियों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यह स्थिति राज्य की कृषि योजनाओं के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इस योजना से किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान का युवक मौत के दो महीने बाद बना आरएएस, गम में डूबा परिवार और गांव
राजस्थान के गंगापुर सिटी के सिरसाली गांव में एक दुर्लभ और भावनात्मक घटना घटी है। यहां एक युवा ने मौत के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अंतिम सूची में अपना नाम दर्ज कराया। सुनील बैरवा (25) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में 1150वीं रैंक से चयनित हुए। हालांकि, संघर्षों और गरीबी से लड़ते हुए हासिल की इस सफलता का आनन्द उठाने के लिए सुनील अब इस दुनिया में नहीं हैं। आरएएस परीक्षा 2023 का परिणाम आने से करीब दो माह पहले 28 अगस्त 2025 को उनका बीमारी के कारण निधन हो गया। आरएएस भर्ती 2023 में सुनील बैरवा की सफलता का जश्न मनाने के बजाय, सिरसाली गांव में शोक का माहौल है। यह उस गांव के लिए एक बहुत ही दुखद क्षण है, जो हमेशा अपनी मेहनत और संघर्ष के कारण सुनील पर गर्व करता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंता उपचुनाव : साइबर ​ठगी का शिकार बने बारां प्रधान को ही भाजपा का टिकट, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा है। मोरपाल सुमन बारां पंचायत समिति के प्रधान हैं। जातिगत समीकरणों में भी खास फिट बैठने के कारण मोरपाल की उम्मीदवारी को महत्व दिया गया है। इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, मोरपाल सुमन कुछ दिन पूर्व भाजपा टिकट के नाम पर साइबर ठगी का शिकार बन कर चर्चा में आए थे। अब आखिरकार उन्हें भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया है। मोरपाल की छवि एक स्थानीय, कम प्रोफाइल नेता की रही है। वे बारां जिले के पंचायत समिति के प्रधान हैं और इस पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी स्थानीयता और संघर्षशीलता का परिचय दिया है। इस तरह की छवि भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि अंता सीट पर जनाधार और जातिगत समीकरणों का विशेष ध्यान रखा जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, शनिवार-रविवार के कारण नौ अवकाश का हो गया नुकसान
राजस्थान सरकार ने आगामी वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह कैलेंडर सामान्य प्रशासन विभाग ने 2026 की छुट्टियों के लिए गुरुवार को प्रकाशित किया। राज्य में कर्मचारियों के लिए कुल 31 सार्वजनिक छुट्टियां और 19 ऐच्छिक छुट्टियां घोषित की गई हैं, जिनमें कुछ छुट्टियां कर्मचारी अपनी पसंद से चुन सकते हैं। 2026 के लिए राजस्थान सरकार ने कुल 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक छुट्टियां निर्धारित की हैं। इनमें से 12 सप्ताह ऐसे हैं, जिनमें कर्मचारियों को 3-3 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। हालांकि, सार्वजनिक अवकाश ऐसे समय पर आएंगे जब शनिवार या रविवार होंगे, तो इन छुट्टियों की संख्या कम हो जाएगी। सार्वजनिक छुट्टियां कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होती हैं और ये राष्ट्रीय या राज्य स्तर के त्योहारों या घटनाओं के लिए होती हैं। 2026 के कैलेंडर में कई प्रमुख त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। उदाहरण के लिए, होलिका दहन 2 मार्च को और धुलंडी 3 मार्च को, दीपावली 8 नवंबर को और गोवर्धन पूजा 9 नवंबर को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CIRT पुणे करेगी जैसलमेर बस हादसे की जांच, एसआईटी सौंपेगी राजस्थान सरकार को रिपोर्ट
राजस्थान के जैसलमेर जिले में हुए दिल दहला देने वाले बस अग्निकांड की जांच अब शुरू हो चुकी है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की जांच अब सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट पुणे (CIRT पुणे) की टीम द्वारा की जाएगी। इस टीम का मुख्य उद्देश्य हादसे के कारणों की गहरी जांच करना, जिम्मेदार लोगों की पहचान करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाना है। बता दें, 14 अक्टूबर 2025 को एक निजी एसी स्लीपर बस में आग लगने की घटना जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में घटी। दोपहर 3:30 बजे बस में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में घटनास्थल पर ही 19 लोग जिंदा जल गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति रास्ते में दम तोड़ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 22 हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में फर्जी डिग्री दे अफसरों ने बढ़वा ली तनख्वाह, अब होगी वसूली
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में वेतन वृद्धि के लिए कई अधिकारियों ने जो डिग्रियां प्रस्तुत की थीं, वे अब फर्जी साबित हुई हैं। यह मामला पिछले 6 सालों से चल रहा था और अब तक इसकी गहरी जांच की जा रही थी। इस मामले में कुल 41 अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने फर्जी डिग्रियां प्रस्तुत की थीं। इसमें कुछ अधिकारियों ने दो साल के कोर्स को डेढ़ साल में पूरा किया, तो कुछ ने बिना छुट्टी लिए प्रैक्टिकल तक दे डाला। यह मामला 2012 के वेतन समझौते से जुड़ा हुआ है, जिसके अनुसार, एमएससी आईटी (MSc IT) डिग्री रखने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि में अतिरिक्त लाभ देने का प्रावधान था। लेकिन अब यह सामने आया है कि यह वेतन वृद्धि पाने के लिए कई अधिकारियों ने फर्जी डिग्रियां बनाई, जिससे उनका वेतन वृद्धि का दावा अवैध हो गया है। उक्त अधिकारियों ने जिन यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की, उनमें से अधिकतर यूनिवर्सिटी को राजस्थान में स्टडी कैम्पस खोलने की अनुमति नहीं थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दीपावली पर जयपुर आएं तो थोड़ा संभलकर, नहीं जानेंगे ये बदलाव तो होगी मुसीबत
दीपावली का त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, और विशेष रूप से जयपुर जैसे बड़े शहरों में इसका उल्लास दोगुना होता है। इस साल दीपावली के दौरान, जयपुर में प्रमुख बाजारों में सजावट को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। 17 अक्टूबर 2025 से लेकर 21 अक्टूबर 2025 तक धनतेरस, रूपचतुर्दशी, दीपावली और गोवर्धन पूजा जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में कई प्रमुख जगहों पर नो एंट्री रहेगी। दीपावली के दौरान जयपुर के मेन बाजारों (परकोटा क्षेत्र) में भारी संख्या में पर्यटकों और शहरवासियों का आवागमन होगा। यह भी ध्यान में रखते हुए, प्रमुख मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ सकता है। डीसीपी (ट्रैफिक) IPS सुमित मेहरा के अनुसार, बाजारों की सजावट को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है ताकि सबका आवागमन सुचारु रूप से हो सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान मौसम अपडेट : रात का पारा गिरकर 13 डिग्री तक पहुंचा, बढ़ रही ठिठुरन
राजस्थान में अक्टूबर के महीने में रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है। खासकर सीकर और अजमेर जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान औसत से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज हुआ है। सीकर में 16 अक्टूबर 2025 की रात को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जो सामान्य से अधिक ठंडा था। इसके अलावा, शेखावाटी क्षेत्र में हल्की सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। इस बदलाव के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है। TheSootr की इस खबर में जानें राजस्थान मौसम का हाल। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिन तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बावजूद, दिन में तेज धूप और रात के समय ठंडी हवाएं बनी रहेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, ये मौसम की सामान्य स्थिति होगी, जिसमें सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें