/sootr/media/media_files/2025/08/28/rajasthan-top-news-28-august-2025-08-28-20-37-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान हाई कोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021, परीक्षा के पेपरों की हुई थी खरीद-फरोख्त
राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसले में एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है। जस्टिस समीर जैन ने इस मामले में सभी पक्षों की सुनवाई के बाद 14 अगस्त को फैसला रिजर्व कर लिया था। कोर्ट ने कैलाशचंद्र शर्मा व अन्य की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए यह फैसला दिया है। कोर्ट ने 18 नवंबर, 2024 को ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों की पासिंग आउट परेड और फील्ड ट्रेनिंग देने पर रोक लगा दी थी। एक वर्ग एसआई भर्ती 2021 रद्द करने की मांग भी कर रहा था। इस मामले की एसओजी जांच शुरू हुई थी। इस मामले में पिछले एक साल से ज्यादा समय से सुनवाई चल रही थी। मामले में राजस्थान सरकार ने परीक्षा रद्द करने से इनकार करते हुए कहा था कि एसओजी की जांच निरंतर चल रही है और अब तक सिर्फ 54 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान कांग्रेस में विभाग-प्रकोष्ठों में कुर्सी पाने की मची होड़, नेता कर रहे दिल्ली तक लॉबिंग
राजस्थान कांग्रेस में विभागों और प्रकोष्ठों में पद पाने की होड़ शुरू हो चुकी है। पिछले पांच सालों के बाद इन विभागों को पुनः गठित किया गया है। इसके बाद से कांग्रेस के विधायक, पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जयपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। इस बार इन विभागों के प्रमुख बनने की इच्छा नेताओं में जोश और उत्साह का संचार कर रही है, जो इस स्थिति को और भी दिलचस्प बना रहा है। कांग्रेस में अब तक कई विभागों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। डूंगरपुर से विधायक गणेश घोगरा को एसटी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ममता भूपेश को एससी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
क्राइम का नया ट्रेंड : पुलिस की वर्दी में फर्जी वारंट के साथ आए बदमाश, किया अपहरण, 7 दिन बाद छोड़ा
आजकल अपराधी अपराध करने के नए और अनूठे तरीके अपना रहे हैं। यूं कहिए कि अब उनके अपराध करने का तरीका बदल चुका है। अब शातिर बदमाश पुलिसकर्मी की वर्दी पहनकर लोगों को डराते हैं, ताकि उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसा ऐंठ सकें। कई बार ये अपराधी लोगों को पूछताछ के बहाने ले जाते हैं और फिर उन्हें बंधक बनाकर फिरौती मांगते हैं। हाल ही में जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके से दो युवकों का अपहरण हुआ था। अब एक और ऐसी घटना सामने आई है, जहां फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी, उसके ड्राइवर और दो अन्य को किडनैप किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महिलाओं के लिए नई उम्मीद, बिना नसबंदी और दर्द के 3 साल तक गर्भधारण से मिलेगी सुरक्षा
राजस्थान में महिलाओं के लिए एक नई और प्रभावी गर्भ निरोधक तकनीक पेश की गई है। अब महिलाएं बिना नसबंदी (sterilization) और बिना दर्द के 3 साल तक अनचाहे गर्भ से बच सकेंगी। यह तकनीक माचिस की तीली जितनी छोटी सब डर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट स्टिक (subdermal contraceptive implant stick) के रूप में उपलब्ध है, जिसे महिलाओं की बांह में बिना किसी ऑपरेशन या बेहोशी के महज 5 मिनट में फिट किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस इम्प्लांट को महिला की बांह में 5 मिनट में लगाया जा सकता है। इसमें न कोई ऑपरेशन की आवश्यकता है, ना ही बेहोशी की। यह पूरी प्रक्रिया पेनलेस है और जरूरत पड़ने पर महिला इसे कभी भी निकलवा सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
BJP MLA नौक्षम चौधरी की मुश्किल बढ़ी, पार्टी के जवाब मांगने के बाद अब सरपंचों ने खोला मोर्चा
राजस्थान के डीग जिले की कामां सीट से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के बयान के बाद नगर पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश फैल गया है। 26 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने नगर प्रधान डॉ. आरिफ खान को पद से हटाने की बात की थी, जिसके बाद स्थानीय नेताओं ने विरोध जताया। विधायक के बयान को लेकर नगर प्रधान डॉ. आरिफ खान और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसे जातिवादी मानसिकता और राजनीतिक दुर्भावना करार दिया। उनका कहना था कि इस तरह के बयान लोकतंत्र और भाईचारे पर हमला करने के समान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक कामां की सौहार्दपूर्ण राजनीति को जातिवाद के आधार पर नुकसान पहुंचाना चाहती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में 22 लाख की चोरी का मामला : भगवान को चढ़ावा चढ़ाना नहीं भूले चोर, फिर किया जमकर नशा
जयपुर में चोरी और भगवान के प्रति श्रद्धा का एक अनोखा मामला सामने आया है। चोरों ने 22 लाख की चोरी की और फिर चोरों ने खाटू श्याम मंदिर में 11 हजार रुपए चढ़ाए । इसके बाद, चोरी की रकम से उन्होंने नशा भी किया और 13 दिनों में करीब 3 लाख रुपए की स्मैक उड़ा दी। जयपुर के करधनी इलाके में करीब 15 दिन पहले 22 लाख रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने अब इस मामले को सुलझा लिया है और दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राजेश श्रीवास्तव और रणजीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की रकम से महंगे कपड़े, जूते और अन्य लग्जरी सामान खरीदे और फिर किराए पर टैक्सी लेकर खाटू श्याम मंदिर गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नीली बत्ती की कार में सवार फर्जी IPS गिरफ्तार: तलाशी में मिले कई तरह के हथियार बरामद
राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एडीजी (ADG) का अधिकारी बताकर रौब झाड़ रहा था। आरोपी के पास से नीली बत्ती लगी एक कार, एयर रिवॉल्वर, एयर पिस्टल, दो एयर राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुप्रियो मुखर्जी के रूप में हुई है। धौलपुर के सदर थाने के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहे पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही अर्टिगा कार की सूचना मिली, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति था। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया और शख्स से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, शख्स ने खुद को नेशनल सिक्योरिटी फोर्स (NSF) का अधिकारी बताया, लेकिन पुलिस ने उसे कड़ी पूछताछ की और उसकी सच्चाई सामने आ गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधानसभा का मानसून सत्र : कांग्रेस ने किया सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार, सत्ता पक्ष बोला-मैदान छोड़ भाग रहा विपक्ष
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 28 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस बैठक में एकतरफा निर्णय लिए जाते हैं, जिसके चलते उन्होंने इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 2 सितंबर को बुलाई गई है। सत्ता पक्ष ने कांग्रेस के बहिष्कार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि बैठक के आयोजन से पहले सभी पक्षों से सहमति ली जाती है, और कांग्रेस के अचानक बहिष्कार को विपक्ष का "मैदान छोड़ भागने" जैसा कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह और डोटासरा व जूली के बीच चल रही राजनीति इसके पीछे का कारण हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आयात निर्भरता और नियामक जटिलताओं में उलझा राजस्थान फार्मा उद्योग, 10,000 करोड़ का है योगदान
राजस्थान ने फार्मास्यूटिकल उद्योग में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और देश के फार्मा बाजार में 6% हिस्सेदारी रखता है। 2024 की आईबीईएफ रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान का फार्मा मार्केट 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये का निर्यात भी शामिल है। राजस्थान के 7 प्रमुख फार्मा क्लस्टर जयपुर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और सीकर देश के फार्मास्यूटिकल उत्पादन में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इन क्लस्टरों में स्थित कंपनियां मुख्य रूप से जेनेरिक दवाओं, वैक्सीन्स और बायोसिमिलर के उत्पादन में लगी हुई हैं। हालांकि आयात निर्भरता और नियामक जटिलताओं ने वृद्धि को 6-8% तक सीमित रखा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीकानेर और जोधपुर को दिल्ली से जोड़ने को वंदे भारत तैयार, जानें प्रस्तावित किराया व अन्य जानकारी
भारत के रेलवे क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारतीय रेल को उच्चतम मानकों पर ले जाने का प्रयास कर रही है। राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की पूरी तैयारी हो चुकी है, और अब ये ट्रेनें राजस्थान के यात्रियों के लिए उपलब्ध होने वाली हैं। दोनों मार्ग की प्रस्तावित किराया सूची के मुताबिक, बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली जाने के मुकाबले आते वक्त यात्रियों को 50 से 200 रुपए तक अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में भाजपा नेता के बेटे पर डीजीजीआई की रेड, 10 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी छापेमारी की गई, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड के बेटे निखिल डाड के ठिकानों पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीमें पहुंची। यह छापेमारी करीब 10 करोड़ रुपए की जीएसटी (Goods and Services Tax) चोरी के आरोप में की गई है। टीमें निखिल डाड के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचीं और जांच शुरू की। यह छापेमारी स्थानीय प्रशासन द्वारा टैक्स चोरी के आरोपों के आधार पर की गई थी, और यह राजस्थान में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आसाराम 30 अगस्त को होगा जेल की सलाखों के पीछे, जानें राजस्थान हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर क्या कहा
राजस्थान हाई कोर्ट ने 27 अगस्त 2025 को आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी। यह फैसला न्यायमूर्ति दिनेश मेहता और न्यायमूर्ति विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने सुनाया। अदालत ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल की मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर नहीं है, और इसलिए उनकी जमानत की अवधि को आगे बढ़ाने का कोई आधार नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जनगणना 2027 : राजस्थान के चार जिलों में शुरू होगा प्री-टेस्ट, जाति गणना भी होगी शामिल
राजस्थान में जनगणना 2027 के पहले चरण की जमीनी तैयारी शुरू हो गई है। इस साल अक्टूबर और नवम्बर माह में प्री-टेस्ट के साथ जनगणना की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। देश की जनगणना दुनिया की सबसे बड़ी प्रशासनिक प्रक्रिया मानी जा रही है। जनगणना का कार्य पूरी तरह से डिजिटल हो गया है, जिससे इसकी सटीकता और कार्यकुशलता में वृद्धि होने की उम्मीद है। राजस्थान में प्री-टेस्ट के लिए चार विशेष क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इनमें जयपुर की एक कच्ची बस्ती, बाड़मेर शहर के सात वार्ड, बाड़मेर जिले के दूरदराज के 21 गांव और सांगवाड़ा (डूंगरपुर) आदिवासी क्षेत्र के 58 गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों में जनगणना के पहले चरण के प्रस्तावित सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रक्रिया में जानकारी मोबाइल ऐप पर दर्ज की जाएगी, जो लगभग तैयार है और जल्द ही लॉन्च होने वाली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट का अहम फैसला, प्लेसमेंट एजेंसी से नियुक्त कर्मचारियों को भी मिलेंगे लाभ, जानें पूरा मामला
राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को राहत दी है। कोर्ट ने राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स 2022 (Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules 2022) का लाभ देने का आदेश दिया। कोर्ट का यह फैसला उन कर्मचारियों के लिए है जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत डेटा एंट्री ऑपरेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्त हुए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें