RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। अवैध ज्वैल ऑफ इंडिया अपार्टमेंट में मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों के फ्लैट। पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी और नरेश मीणा की जमानत याचिका फिर खारिज। सरकार ने पाठ्यक्रम से हटाया वीरांगना कालीबाई भील का पाठ...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 26 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जयपुर का ज्वैल ऑफ इंडिया अपार्टमेंट अवैध, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत पांच IAS ने खरीदे फ्लैट

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर सरकारी जमीन पर बने ज्वैल ऑफ इंडिया (Jewel Of India - Official Website) अपार्टमेंट भले ही अवैध हो, लेकिन इसमें राजस्थान के मुख्य सचिव समेत पांच आईएएस अफसर फ्लैट हैं। यह अपार्टमेंट सरकारी जमीन पर बना है, लेकिन जय ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड ने सरकार की कृपा और भ्रष्टाचार की बुनियाद पर इसका जेडीए से पट्टा हथियाया है।  'द सूत्र' को इस अपार्टमेंट में जिन अधिकारियों के फ्लैट खरीदने के दस्तावेज मिले हैं, उनमें राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी IAS सुधांश पंत, पूर्व चीफ सेक्रेटरी पूर्व IAS राजीव स्वरूप, एसीएस IAS संदीप वर्मा, उनकी पत्नी IAS श्रेया गुहा और आईएएस IAS आलोक गुप्ता शामिल हैं। सरकार को संपत्ति के बारे में दी गई सूचना में बाकायदा इन अधिकारियों ने अपार्टमेंट में खरीदे गए फ्लैट की जानकारी साझा की है। रोचक बात यह है कि कुछ अफसरों को इन फ्लैट से अच्छी-खासी रेंटल इनकम हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नरेश मीणा की जमानत याचिका फिर खारिज, सेशन कोर्ट से झटका, यह है पूरा मामला

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पिपलोदी स्कूल हादसे के बाद हुए हंगामे और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में आरोपी नरेश मीणा को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। मंगलवार को अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिससे उन्हें अब न्यायिक अभिरक्षा में रहना पड़ेगा। यह फैसला उनके लिए एक गंभीर सेटबैक साबित हुआ है। यह मामला तब सामने आया, जब पिपलोदी स्कूल में एक दुर्घटना के बाद नरेश मीणा और उनके साथियों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में स्कूलों से ही बन सकेंगे वोटर, 17 वर्ष के विद्यार्थियों का होगा अग्रिम पंजीयन, 18 का होते ही मिलेगा वोटर आईडी

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अहम कदम उठाया है, जिससे उनके मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया अब अधिक सरल और सुव्यवस्थित होगी। अब राज्य में 17 वर्ष की आयु के सभी विद्यार्थियों का अग्रिम रूप से मतदाता पंजीकरण किया जाएगा और 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें उनका मतदाता पहचान पत्र तुरंत प्राप्त हो जाएगा। यह पहल निर्वाचन विभाग राजस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान के बीच एक समझौते के तहत लागू की गई है। यह योजना विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भी शुरू की गई है, ताकि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में कालीबाई भील का बलिदान भुलाने की तैयारी, पाठ्यक्रम से हटाई आदिवासी वीरांगना की गाथा

एक ओर राजस्थान सरकार वीर बालिका कालीबाई भील के नाम पर ‘कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ चला करोड़ों रुपए खर्च कर प्रदेश की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित कर रही है। वहीं, दूसरी ओर एक नया विवाद सामने आ गया है। दरअसल, राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम (Curriculum) में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए कालीबाई भील की गाथा को कक्षा 5वीं की अंग्रेजी (English) की किताब से हटा दिया है। सवाल उठता है कि क्यों एक आदिवासी वीरांगना की गाथा को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया? क्या कालीबाई का योगदान और संघर्ष विद्यार्थियों तक पहुंचाना जरूरी नहीं था? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में मिग-21 विमान ने भरी आखिरी उड़ान, 1963 में हुआ था वायुसेना में शामिल, सितंबर में होगा रिटायर

भारत की वायुसेना (Indian Air Force) के लिए एक ऐतिहासिक पल आया जब मिग-21 (MiG-21) लड़ाकू विमान ने अपनी आखिरी उड़ान (Last Flight) भरी। राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) के नाल एयरबेस (Nal Airbase) से यह विमान उड़ान भरते हुए भारतीय वायुसेना की लंबी और गौरवपूर्ण यात्रा को समाप्त करने की ओर बढ़ गया। भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (Air Chief Marshal Amar Preet Singh) ने इस खास मौके पर मिग-21 विमान में उड़ान भरी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जल जीवन मिशन घोटाला : पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की जमानत याचिका खारिज, जानें राजस्थान हाई कोर्ट ने क्या कहा

राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) की जमानत याचिका राजस्थान हाई कोर्ट खारिज कर दी है। बता दें कांग्रेस नेता महेश जोशी की गिरफ्तारी ने राज्य और देशभर में हलचल मचा दी थी। महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय  ने 24 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 979.45 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच चल रही है। गिरफ्तारी के बाद महेश जोशी ने जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी। जल जीवन मिशन घोटाले में  जोशी की गिरफ्तारी के बाद जमानत के लिए की गई याचिका पर 3 दिन तक न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने सुनवाई की। इस मामले में 9 अगस्त 2025 को सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अच्छी खबर : राजस्थान में मिला गैस का भंडार, जैसलमेर में उत्पादन हुआ शुरू

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब सात साल पहले बंद हो चुके गैस कुओं से अब फिर से उत्पादन शुरू कर दिया गया है। ओएनजीसी की यह पहल क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। यह गैस उत्पादन अब दो कुओं से रोजाना 1 लाख क्यूबिक मीटर गैस उत्पादन कर रहा है। इस सफलता की शुरुआत सोमवार को ओएनजीसी के निदेशक ओपी सिन्हा और औरंगसु सरकार द्वारा की गई। यह कार्यक्रम जैसलमेर के जीएसएस गमनेवाला में आयोजित किया गया, जिसमें ओएनजीसी, गेल, ऑयल इंडिया और आरवीवीएनएल के अधिकारी भी मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर शहर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन हुआ, जहां भक्तमाल कथा स्थल पर आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास की 323वीं जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस आयोजन में विशेष रूप से बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिरकत की, जिन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पं. शास्त्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पं. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने ऊपर वालों से यह प्रार्थना की थी कि राजस्थान में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें तंग किया गया, तो विरोधी नहीं बचेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

OPJS यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला : एटीएस ने इलेक्ट्रीशियन बन पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर को पकड़ा, जानें पूरा मामला

राजस्थान में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (OPJS University) की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में राजस्थान पुलिस एटीएस की टीम ने पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर संगीता कड़वासरा को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रही संगीता पर आरोप है कि उसने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेंद्र सिंह के साथ मिलकर हजारों फर्जी डिग्रियां जारी की थी। यह डिग्रियां बैक डेट में जारी की जाती थीं, और इसके बदले में मोटी रकम ली जाती थी। एटीएस ने इस मामले में संगीता पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। एटीएस की टीम ने इलेक्ट्रीशियन बन कर संगीता को गिरफ्तार किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिक्षा के लिहाज से पिछड़े अलवर के मेवात में जगाई अलख, अब मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

राजस्थान के अलवर जिले के शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़े और चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले इलाके मेवात की शिक्षिका नीलम यादव को राजस्थान से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रदेश से एकमात्र यादव का चयन हुआ है। जहां बच्चियों को पढ़ाने से परहेज किया जाता था, वहां इस शिक्षिका ने अभिभावकों को प्रेरित कर उन लड़कियों को शिक्षा से जोड़ा है। परिणाम यह रहा कि आज इस स्कूल का नामांकन 1300 से ज्यादा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फिर उजागर हुई राजस्थान बीजेपी की फूट, MLA नौक्षम ने मंत्री बेढ़म को सीएम के सामने घेरा

सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और कामां विधायक नौक्षम चौधरी के बीच अचानक तकरार हो गई। यह विवाद नौक्षम के हाल ही में दिए गए एक बयान से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सरकार के एक मंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। बैठक के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सीधे कहा कि नौक्षम चौधरी मेरे खिलाफ बोल रही हैं। इसका मतलब है कि वह सरकार के खिलाफ भी बोल रही हैं। इस पर नौक्षम ने पलटवार करते हुए कहा कि वह स्वयं भी सरकार का हिस्सा हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण के खिलाफ भरतपुर में धोखाधड़ी की FIR, ब्रांड एंबेसडर की जवाबदेही पर सवाल

राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उपभोक्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है, जिसने दावा किया कि उसे एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वाली कार बेची गई थी। भरतपुर निवासी कीर्ति सिंह ने शिकायत की थी कि उसने हुंडई (Hyundai Car) की एक नई कार खरीदी थी, लेकिन पहले ही दिन से उसमें तकनीकी खामियां सामने आईं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर उन्होंने कानूनी रास्ता अपनाया। पहले भरतपुर की सीजेएम कोर्ट में एक निजी शिकायत (इस्तगासा) दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस थाने को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

ज्वैल ऑफ इंडिया अपार्टमेंट कालीबाई भील मिग-21 विमान जल जीवन मिशन घोटाला ओएनजीसी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी मेवात गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म कामां विधायक नौक्षम चौधरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दीपिका पादुकोण शाहरुख खान भरतपुर राजस्थान राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज