/sootr/media/media_files/2025/02/17/qzQxdBRB5QbmnlUTI1tl.jpg)
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की शपथ 20 को, पीएम मोदी और उद्योगपति होंगे शामिल
दिल्ली में नई सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 20 फरवरी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेगा, लेकिन अभी तक भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, उद्योगपति और फिल्मी सितारे शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम अभी भी रहस्य बना हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग का रिजल्ट कल
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब कल यानी 18 फरवरी 2025 को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी 2025 गुरुवार को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
OBC आरक्षण: प्राथमिक शिक्षकों की रुकी हुई नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण से जुड़ी हुई याचिका खारिज हो जाने के बाद भी नियुक्तियों पर रोक लगाने के मामले में महाधिवक्ता कोर्ट में कानून पर स्थगन आदेश स्पष्ट नहीं कर पाए, इसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मामले की अगली सुनवाई में ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
UPSC (CSE)-2025 में EWS अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE)-2025 और मध्य प्रदेश शिक्षक चयन परीक्षा-2024 से जुड़े मामलों में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब EWS उम्मीदवारों को भी अन्य आरक्षित वर्गों की तरह 5 साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी और यूपीएससी परीक्षा में 9 अटेम्प्ट का अवसर मिलेगा। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 16 (सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर) के आधार पर यह फैसला दिया, जिससे सरकारी नौकरियों में EWS वर्ग की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सैम पित्रोदा का बयान 'चीन भारत का दुश्मन नहीं'... कांग्रेस ने किया किनारा, भाजपा ने बोला हमला
सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए और उसके साथ सहयोग बढ़ाना चाहिए। कांग्रेस ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया, जबकि भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी पित्रोदा कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं, जिनकी वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अयोध्या का राम मंदिर बना तीसरा सबसे अमीर मंदिर, वार्षिक आय 700 करोड़ पार
अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसकी भव्यता और धार्मिक महत्व ने इसे भारत के सबसे अमीर मंदिरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। 2024-25 में मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ को पार कर चुकी है। इसने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर को भी पीछे छोड़ दिया है। क्या राम मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर बन सकता है? आइए जानते हैं इस पूरी खबर की विस्तृत जानकारी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आजीविका मिशन में गड़बड़ी: इकबाल सिंह बैंस के करीबी रिटायर्ड IFS बेलवाल के खिलाफ EOW में केस दर्ज
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में अवैध नियुक्तियों और वित्तीय घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड IFS अधिकारी एवं तत्कालीन सीईओ ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने केस दर्ज कर लिया है। बेलवाल पर आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में पद का दुरुपयोग कर बिना अनुमति अवैध नियुक्तियां की, मानदेय में अनियमित बढ़ोतरी की और बीमा योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
PM Yoga Award :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 25 लाख रुपए जीतने का मौका
आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY 2025) के मौके पर प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री योग अवॉर्ड्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। ये पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने योग के प्रचार और विकास में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और निरंतर योगदान दिया है। इन पुरस्कारों का उद्देश्य योग के महत्व को बढ़ावा देना और इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस
मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी योजना अंतर्गत संचालित पीएम आवास का फॉर्म भिलाई नगर निगम में दिया जा रहा है। जो किराए में निवासरत कोई भी परिवार, जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, यहां के नागरिक हैं और उनके पास राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड है, वे मकान के लिए आवेदन कर सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोदी की तरह BJP रायपुर में कांग्रेस को नहीं देगी नेता प्रतिपक्ष का पद!
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहीं मीनल चौबे अब मेयर बन चुकी हैं। नेता प्रतिपक्ष से मेयर की कुर्सी भले ही इस बार बीजेपी को मिल गई हो, लेकिन कांग्रेस के लिए नेता प्रतिपक्ष बना पाना शायद संभव नहीं हो। दरअसल, 70 पार्षदों वाली नगर निगम में कांग्रेस के महज 7 उम्मीदवार ही चुनाव जीत कर पहुंच सके हैं। बीजेपी के 60 पार्षद हैं। वहीं, 3 निर्दलीय पार्षद भी चुनकर आए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का तमगा किसी को नहीं दिया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 प्री की प्रोविजनल आंसर की 24 घंटे में जारी
मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2025 के प्री का आय़ोजन रविवार 16 फरवरी को ही हुआ है और 17 फरवरी की शाम को 24 घंटे में ही प्रोविजनल आंसर की जारी हो गई है। आयोग की इस तेजी ने सभी चौंका दिया है। अब इस पर आपत्ति देने का समय दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जनता की जेब से बनेंगी सड़कें-नालियां, मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना है नाम
मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना (MP Mukhyamantri Jansahbhagita Nirman Yojana) लागू करने जा रही है, जिसमें सड़कें (Roads), नालियां (Drains), बगीचे (Parks), और बाउंड्रीवॉल (Boundary Walls) जनता की मांग पर बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश में शहरों की सड़कें और नालियां अब जनता के पैसे से भी बनेंगी। सरकार ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत नगरीय निकायों (Urban Bodies) को स्थानीय नागरिकों से 50% फंड जुटाना होगा, तभी कोई विकास कार्य शुरू होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP की नई विमानन नीति से टूरिज्म और व्यापार को मिलेगी हवाई रफ्तार, हर 150 किमी पर होगा एयरपोर्ट
मध्यप्रदेश सरकार की नई विमानन नीति के तहत हर 150 किलोमीटर पर एयरपोर्ट और हर 50 किलोमीटर पर हेलीपेड बनाए जाएंगे। यह योजना छोटे और मध्यम शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए बनाई गई है। सरकार पीपीपी मॉडल के तहत एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों और हेलीपेड का निर्माण करेगी। इस योजना का उद्देश्य पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। राज्य की सभी 31 हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जाएगा ताकि जेट विमानों की लैंडिंग संभव हो सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
निलंबन के विरोध में 17 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे पटवारी!
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पटवारियों का गुस्सा अब उबाल पर है। दो पटवारियों के निलंबन के विरोध में तहसील के पटवारी 17 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा और निलंबन की कार्रवाई को अवैध व अन्यायपूर्ण बताया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल कानून पर सुनवाई टली, 3 जजों की बेंच में होनी थी मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पूजा स्थल कानून से जुड़ी 7 याचिकाओं पर सुनवाई टाल दी। दरअसल इस केस की सुनवाई 2 जजों की बेंच में होनी थी। CJI संजीव खन्ना ने कहा कि आज सिर्फ 2 जजों की बेंच बैठी है। यह मामला किसी और दिन देखेंगे। CJI ने इस मामले पर दाखिल इंटरवेंशन एप्लिकेशंस पर कहा कि आज हम ऐसी कोई याचिका नहीं स्वीकार करेंगे। इनकी भी एक सीमा होती है। आज सुप्रीम कोर्ट को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर भी सुनवाई करनी थी। उनकी याचिका को पहले से पेंडिंग 6 याचिकाओं के साथ जोड़ा गया है। ओवैसी ने याचिका में 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (पूजा स्थल कानून) को लागू करने की मांग है। कानून के मुताबिक, 15 अगस्त 1947 से पहले अस्तित्व में आए किसी भी धर्म के पूजा स्थल को किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल में नहीं बदला जा सकता।
महाकुंभः मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, एक महीने में आग की पांचवीं घटना
प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई है। सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है। श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जले हैं। आज अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं..... प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट जाम हो गए हैं। भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई है। सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं। प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है। वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा है, जिससे लोगों को संगम तक पैदल ही जाना पड़ रहा है।