उदयपुर शिविर में कांग्रेस लेगी नव संकल्प, क्या मंथन में निकलेगा अमृत कलश ?

author-image
Rajiv Shrivastava
एडिट
New Update
उदयपुर शिविर में कांग्रेस लेगी नव संकल्प, क्या मंथन में निकलेगा अमृत कलश ?

Bhopal। मई की 14,15 और 16 तारीख को राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. तकरीबन 400 नेता यहां एक साथ बैठकर कांग्रेस के हालात बदलने पर चिंतन करेंगे. बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस किस एजेंडे पर यहां चर्चा करेगी. या, कौन सा ऐसा रिवाइल प्लान कांग्रेस के पास है जिसके दम पर चुनावी जीत का खाका खींचा जा सके. वैसे इस तीन दिवसीय शिविर को कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर नाम दिया है. इस महाचिंतन औऱ महामंथन से कांग्रेस को पूरी ताकत लगाकर अमृत कलश निकालना ही है. क्योंकि अब नई जान फूंकने के लिए कांग्रेस के पास कोई और संजीवनी नहीं बची है. यानि कांग्रेस के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति मानी जा सकती है.