/sootr/media/media_files/2025/09/04/mp-top-news-4-sep-2025-09-04-07-29-21.jpg)
मप्र में सब इंस्पेक्टर SI और सिपाही भर्ती पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें कब होगी भर्ती और कितने पद पर
मप्र में सब इंस्पेक्टर (SI) और सिपाही भर्ती के एक साल से वादे चल रहे हैं, लेकिन ना भर्ती का पता है और ना विज्ञापन का। पुलिस मुख्यालय और ईएसबी ( एमपी कर्मचारी चयन मंडल) के बीच में इस भर्ती की फाइल फुटबाल बनी थी… जी बनी थी, लेकिन अब इस फाइल को आल क्लियरेंस मिल गया है। फिर द सूत्र लाया है इसमें सुपर एक्सक्सूलिव जानकारी हमारे युवा उम्मीदवारों के लिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। दरअसल सितंबर का महीना बारिश का आखिरी महीना माना जाता है। पिछले साल की तरह इस साल भी सितंबर की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। भोपाल में बुधवार जमकर बारिश हुई। अब तक लगभग सवा इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों ने सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 से 7 सितंबर तक MP में भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विधायक भूपेंद्र सिंह पर साजिश का आरोप, मृतक की पत्नी ने की CBI जांच की मांग
जबलपुर हाईकोर्ट में सागर जिले की एक आदिवासी महिला की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसने अपने पति की रहस्यमय मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि यह मौत एक गहरी साजिश का हिस्सा है, जिसमें स्थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है। अदालत ने सरकार को जवाब पेश करने के लिए मोहलत दी है और मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को तय की है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नरेंद्र प्रताप बनाए गए मध्य प्रदेश के उप लोकायुक्त, न्यायिक प्रक्रियाओं में आएगी मजबूती
मध्य प्रदेश सरकार ने 3 सितंबर 2025 को जस्टिस नरेंद्र प्रताप सिंह को उप लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया। इससे पहले वे राज्य सरकार के विधि विभाग में प्रमुख सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं। 13 अगस्त को उन्हें मध्य प्रदेश शासन का प्रमुख सचिव विधि और विधायी कार्य विभाग नियुक्त किया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
NEWS STRIKE : रीवा में किसानों पर बरसीं लाठियां, MP में गहराया खाद संकट, कब एक्शन लेगी सरकार?
NEWS STRIKE : क्या मध्यप्रदेश का किसान भी सड़क पर उतरने और आंदोलन करने पर मजबूर हो गया। बीते कुछ समय से विक्रय केंद्रों पर लग रही किसानों की लंबी कतारें देखने के बाद आप का भी यही सवाल पूछने का मन करेगा। उसके बाद जब आप ये सुनेंगे कि दिन दहाड़े किसानों पर लाठियां भांज दी गईं। उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया तो शायद आप भी गुस्से से उबल जाएंगे।
ये सब दिल्ली या एनसीआर की बॉर्डर का हाल नहीं है। मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। खाद की किल्लत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि खेत में पसीना बहाने की जगह किसान आंदोलन पर मजबूर हो गया है। और, उसे संतुष्ट करने वाला जवाब देने की जगह उस लाठियां बरसाई जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बोनस में मिलेगा पूरे महीने का वेतन, मंत्री ने की घोषणा
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम से जुड़े कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। निगम के कर्मचारी लंबे समय से वेतन वृद्धि और अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे, जिन्हें राज्य सरकार ने स्वीकृत करते हुए निगम के कर्मचारियों को एक महीने का वेतन बोनस के रूप में देने की घोषणा की है। साथ ही शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य लाभ भी देने का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आउटसोर्सकर्मी के पक्ष में कमलनाथ ने सीएम डॉ. मोहन यादव को लिखी चिट्ठी
आउटसोर्स कर्मचारियों के राजधानी में हल्लाबोल आंदोलन की तैयारी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके पक्ष में आ गए हैं। 7 सितम्बर को भोपाल में प्रदर्शन प्रस्तावित है। कमलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण पत्र चिंता जताई है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से लघु कैडर बनाने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने DFO नेहा श्रीवास्तव से की 2 लाख की डिमांड, पैसे न देने पर सुनाईं गालियां
बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने वन मंडल अधिकारी (DFO) नेहा श्रीवास्तव से खुलेआम 2-3 लाख रुपए की डिमांड की। इतना ही नहीं डीएफओ से गाली- गलौज कर जिले से बाहर ट्रांसफर करवाने का भी आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के इस जिले में ED की बड़ी कार्रवाई, आबकारी अधिकारी के घर मारा छापा, जानें क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के घर पर बड़ी कार्रवाई हुई। यह छापेमारी सुबह लगभग 4 बजे यश नगर स्थित उनके आवास पर की गई। ईडी की टीम ने दांगी के घर में आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत यह कार्रवाई शुरू की। बता दें कि, हाल ही में बीएल दांगी का मंदसौर से दतिया तबादला हुआ है, लेकिन वे अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बीजेपी का एक परिवार एक पद फॉर्मूला, मंत्री-विधायक पुत्रों को नहीं मिलेगा सगंठन में पद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में अपने कार्यकारिणी गठन में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत अब "एक परिवार-एक पद" का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि पार्टी के किसी भी सक्रिय नेता के परिवार के सदस्य को संगठन में कोई भी पद नहीं मिलेगा। भाजपा का यह कदम पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर उठाया गया है। इस नए फार्मूले के लागू होने से प्रदेश के कई ऐसे सांसदों, विधायकों और बड़े नेताओं के अरमानों पर पानी फिर जाएगा, जो अपने पुत्र या परिवार के किसी सदस्य को संगठन में एडजस्ट करने का सपना देख रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पर फिर सवाल, HC ने फिलहाल नहीं दी अंतरिम राहत
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। हालांकि हाईकोर्ट ने गेमिंग कंपनी को फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं दी है। यह अधिनियम फैंटेसी स्पोर्ट्स सहित सभी रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाता है। इस मामले की सुनवाई मुख्य जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजनल बेंच ने की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
निविदा नस्तियां चोरी से PWD में हड़कंप उधर मरम्मत पर लाखों खर्च और अफसरों को पता नहीं
ठेकेदारों से साठगांठ और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोपों से घिरे लोक निर्माण विभाग में बड़ा कारनामा उजागर हुआ है। विभाग के ग्वालियर संभागीय कार्यालय से 118 से ज्यादा निविदा दस्तावेज और फाइल गायब हो गई हैं। इससे ग्वालियर से भोपाल तक हड़कंप मच गया है। निविदा दस्तावेजों के गायब होने के बाद विभागीय अधिकारी आमने- सामने आ गए हैं। वहीं मामले में मुख्य अभियंता की जांच में अनाधिकृत भुगतान, अधिकारियों की स्वीकृति के बिना मरम्मत कार्य कराते हुए ठेकेदारों को भुगतान की बात सामने आई है। इसके बाद निविदा शाखा के बाबू का निलंबन कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कॉलेज के डिजिटल बोर्ड पर चला भोजपुरी अश्लील वीडियो, क्लास में मौजूद थे बच्चे, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पीएम श्री केदारनाथ महाविद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज के क्लास रूम में लगे डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी अश्लील वीडियो चलाए जाने का मामला तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। छात्र-छात्राओं के बीच यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के एमवाय अस्पताल में दूसरे बच्चे की भी मौत, क्यों न गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो?
इंदौर के एमवाय अस्पताल (MYH) के एनआईसीयू (NICU) में भर्ती एक और नवजात की बुधवार को मौत हो गई। सोमवार को चूहों ने उसका शरीर कुतर दिया था। इससे पहले मंगलवार को भी एक बच्ची ने दम तोड़ दिया था। लगातार दो नवजातों की मौत से अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कानून विशेषज्ञों का कहना है कि क्यों ना एमजीएम डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और एमवायएच अधीक्षक डाॅ. अशोक यादव पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के जनाजे में उमड़े हिस्ट्रीशीटर समर्थक, फर्जी आईडी बनाकर पुलिस पर लगा रहे आरोप
इंदौर पुलिस की घेराबंदी के बाद आखिरकार नामचीन गैंगस्टर सलमान लाला की मौत हो गई। केवल 13 साल की उम्र में उस पर दुष्कर्म जैसे केस हुए और 26 साल में निधन होते तक उसके ऊपर 32 से ज्यादा गंभीर धाराओं में केस हो चुके थे। सोमवार 1 सितंबर को छोटी खजरानी इंदौर में हुए उसके जनाजे में करीब तीन हजार समर्थकों की भीड़ लगी। इसमें हिस्ट्रीशीटर समर्थक, ड्रग पैडलर, कॉलेज में उनके समर्थक ग्रुप पहुंचे। अब इन सभी ने सोशल मीडिया पर पुलिस पर हमला बोलते हुए गैंगस्टर को हीरो की तरह पेश करने की मुहिम छेड़ दी है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज