MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, प्रमोशन आरक्षण के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट में याचिका दाखिल। 13 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चोरी में रजिस्ट्रार के खिलाफ FIR दर्ज। MP के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
thesootr-mp-top-news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, सरकार की मंशा पर उठे सवाल

मध्यप्रदेश की नई प्रमोशन नीति 2025 को लेकर कानूनी और संवैधानिक विवाद एक बार फिर गहरा गया है। अनारक्षित श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों द्वारा दायर याचिकाओं पर सोमवार को हुई सुनवाई में जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

उज्जैन में 14 जुलाई से 18 अगस्त तक निकलेगी महाकाल सवारी, बिजली कंपनी के ये हैं विशेष इंतजाम

श्रावण महीने में उज्जैन में होने वाली महाकाल सवारी को लेकर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (मप्रपक्षेविविकं) ने बिजली व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है। 14 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन के लिए सवारी मार्ग पर बीते 7 दिनों से विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और निर्बाध बनाए रखने के लिए तकनीकी और सुरक्षा से जुड़ा कार्य किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जिला पंजीयक अमरेश नायडू, बिल्डर विवेक चुघ, आर्किटेक्ट हितेंद्र मेहता, उप पंजीयक सिंह पर EOW में FIR

ईओडब्ल्यू इंदौर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू, बिल्डर विवेक चुग पिता मोहनलाल चुघ, अजय जैन पिता महेंद्र जैन, उप पंजीयक संजय सिंह पर FIR दर्ज की है। यह इंदौर में 13,32,95,000/- (13 करोड़ 32 लाख 95 हजार) की स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर शासन को हानि करने से जुड़ा हुआ है। कुल मिलकर इंदौर के बड़े बिल्डर और प्रसिद्ध लोग जमीन खरीदने में स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर रहे हैं। इसके साथ ही पंजीयक अधिकारी भी मिलकर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अपने लोगों को फायदा दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में IAS अफसरों के तबादले पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने बोला सरकार पर हमला

मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के हालिया तबादलों पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला किया है। पटवारी ने इन तबादलों को प्रशासनिक अराजकता बताया है। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी बोर्ड: दूसरी परीक्षा में इन गलतियों के कारण स्टूडेंट्स को मिलेंगे इतने बोनस अंक

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा में कई प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी पाई गई। गणित, भौतिकी और उर्दू विषयों में कई त्रुटियां थीं। इसके बाद बोर्ड ने स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए जाने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में 10 हजार बच्चों के भविष्य पर लटकी तलवार, एडमिशन के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आरटीई के तहत पढ़ रहे हजारों बच्चों की पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया है। सरकार की मुफ्त और अच्छी शिक्षा की योजना में इस बार तकनीकी नियम आड़े आ गए हैं। निजी स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में बदलाव के चलते करीब एक हजार स्कूलों की मान्यता अटक गई है।  इन स्कूलों में दस हजार से ज्यादा बच्चे आरटीई के तहत पढ़ाई कर रहे हैं। अब स्कूलों की मान्यता नवीनीकृत न होने के चलते इन बच्चों का प्रवेश अवैध माना जा रहा है। पेरेंट्स परेशान हैं कि बच्चों की आगे की पढ़ाई कहां होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: भोपाल में रुक रुक कर बारिश, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, अबतक 10.8 इंच बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता से अब तक औसतन 10.8 इंच यानी सीजन की 30% बारिश हो चुकी है। श्योपुर-निवाड़ी में 60% और मंडला, टीकमगढ़, अलीराजपुर में आधी बारिश हो चुकी है। जबकि मालवा-निमाड़ क्षेत्र पिछड़ गया है, शाजापुर में सबसे कम 4 इंच पानी गिरा है। पूर्वी जिलों जैसे जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शहडोल के स्कूल के दूसरे बिल में और भी कमाल, 20 लीटर पेंट और पुताई का खर्च 2 लाख 31 हजार

मध्य प्रदेश का शहडोल इन दिनों चर्चा में है। चर्चा की वजह यहां के 2 सरकारी स्कूलों में रंगाई-पुताई और इस काम को करने वाले मजदूरों की संख्या है। मामले ने तूल तब पकड़ा, जब सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हुआ। बिल के वायरल होते ही अफसरों में हरकत शुरू हुई और मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया। अब इस घोटाले का दूसरा बिल भी सामने आ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव की अधिकारियों को सख्त चेतावनी, अतिक्रमण पर अपनाया कड़ा रुख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। सीएम ने यह निर्देश दिए कि सभी व्यक्तिगत और सामूहिक दावों का निपटारा 31 दिसंबर तक कर लिया जाए। इसके बाद यदि अतिक्रमण की समस्या और समाधान में लापरवाही की जाती है, तो संबंधित वन अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने यह निर्देश राज्य-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वन अधिकारियों को दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

MP के मंदिरों में महिलाओं के लिए ड्रेस कोड का फरमान, ये कपड़े पहने तो नहीं दी जाएगी एंट्री

जबलपुर के मंदिरों में अब जीन्स टॉप या वेस्टर्न कपड़े पहनकर जाने वालों को भगवान के दर्शन नहीं कर दिए जाएंगे। शहर के कई मंदिरों के बाहर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने भगवान के दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। पोस्टर्स में साफ लिखा है कि भारतीय कपड़े पहनिए, वरना दर्शन बाहर से कीजिए। पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि मिनी स्कर्ट (Mini Skirt), क्रॉप टॉप (Crop Top), हाफ पैंट (Half Pant), फटी जींस (Ripped Jeans) और अन्य वेस्टर्न ड्रेस में दर्शन की अनुमति नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया है। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल अकाउंट के जरिए दी गई। धमकी में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक रखा गया है। किसी भी समय एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC 2023 के इंटरव्यू शुरू, ऑपरेशन सिंदूर, पीएम मोदी, हॉबी, एजुकेशन बैकग्राउंड से सवाल

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू सोमवार (7 जुलाई) से शुरू हो गए हैं। पहले दिन द सूत्र ने इंटरव्यू देकर आए उम्मीदवारों से बात की। इस दौरान द सूत्र ने जाना कि किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं और कैसा माहौल है। इसमें मुख्य तौर पर उम्मीदवारों के जरिए इंटरव्यू के लिए भरे गए फार्म में दी गई जानकारी के आधार पर ही सवाल पूछे जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | सपाक्स उज्जैन महाकाल सवारी

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव एमपी समाचार उज्जैन महाकाल सवारी प्रमोशन स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज राजा भोज एयरपोर्ट mppsc सपाक्स एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज