/sootr/media/media_files/2025/09/26/rajasthan-top-news-26-sep-2025-09-26-20-11-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
दीया कुमारी की काली करतूत: रातों-रात दो सरकारी गोदाम पर जमाया कब्जा, खाली जमीन पर लगाए बोर्ड
जयपुर में एक कहावत खूब चर्चा में है, दीया तले अंधेरा…। राजस्थान की राजधानी में डिप्टी सीएम दीया कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रभाव और पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जयपुर नगर निगम हेरिटेज के दशकों पुराने दो गोदामों को रातों-रात खाली करवा कर वहां सिटी पैलेस ट्रस्ट जयपुर के बोर्ड लगवा दिए गए। तीसरे गोदाम को खाली करवाने की भी तैयारी बताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन पर दबाव डालकर उनकी निजी जमीनों पर भी बोर्ड गाड़ दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नरेश मीणा ने 15 दिन बाद तोड़ा आमरण अनशन, पिपलोदी स्कूल हादसे के पीड़ितों के लिए जुटाए 80 लाख रुपए
राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा ने शुक्रवार को करीब 15 दिन बाद अपने आमरण अनशन को समाप्त किया। यह अनशन उन्होंने झालावाड़ के पिपलोदी स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया था। नरेश मीणा ने शुक्रवार को अपना आमरण अनशन समाप्त किया और सरकार से पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की। नरेश मीणा ने ट्वीट भी किया। इसमें बताया गया है कि एसएमएस अस्पताल में पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और पीड़ित परिवारों को 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने वाले मातादीन गुर्जर व पिपलोदी स्कूल हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों के हाथों से जूस पीकर आमरण अनशन खत्म किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
श्रीजड़खोर गुरुकुल में तैयार हो रही संस्कारवान Gen Z पीढ़ी, मोबाइल बैन और वेद पढ़ना अनिवार्य
हाल ही में नेपाल जैसे पड़ोसी देश में Gen Z द्वारा उपद्रव और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं चर्चा में रहीं। इसके विपरीत भारत में इसी पीढ़ी के युवा संस्कृति-संरक्षक के रूप में उभर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बुलंद भारत का सपना दिखाते हैं, उसकी झलक राजस्थान के डीग कस्बे के एक गुरुकुल में अनुशासित और संस्कारित जीवनशैली में मिलती है। इस Gen Z पीढ़ी को नैतिकता, धर्म, संस्कृति और मूल्य सिखा रहा है डीग के श्रीजड़खोर गोधाम में संचालित गणेशदास भक्तमाली वेद विद्यालय। यहां वैदिक परंपरा से शिक्षा प्राप्त कर रहे बटुक ब्रह्मचारियों को भारत की संस्कृति, परंपराओं और रक्षार्थ तैयार किया जा रहा है। ब्रह्ममुहूर्त में उठना, गो सेवा करना, यज्ञ और हवन के साथ नियमित सूर्य उपासना तथा वेद मंत्रोच्चारण का अभ्यास उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को सप्लाई होनी थीं नशे की गोलियां, गिरफ्तार आरोपियों ने खोले राज
राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुरक्षा के मामले में सुर्खियों में है। जेल की ऊंची दीवारों और कड़े सुरक्षा तंत्र के बावजूद बार-बार सुरक्षा खामियां सामने आ रही हैं। हाल ही में कैदियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इन घटनाओं ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने भांकरोटा इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 37,000 से ज्यादा नशीली गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला कि यह खेप जयपुर सेंट्रल जेल और शहर के कई गैंगों तक पहुंचनी थी। गिरफ्तार आरोपी अभिराज सिंह समेत अन्य तस्करों को यूपी से गिरफ्तार किया गया, जो जयपुर पहुंचते ही पुलिस के हाथों पकड़े गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य अपने दादाजी की जमीन क्यों नहीं छुड़वा पा रहे सवर्णों से, जानिए क्या बोले
राजस्थान में दलित समुदाय से जुड़े पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे किसी कार्यक्रम में बोल रहे हैं कि गांव में मेरे दादा की जमीन पर सवर्णों का कब्जा है, लेकिन वे एक साल से इसे खाली नहीं करवा पा रहे हैं। उनके इस वीडियो ने राजस्थान में हलचल पैदा कर दी है। वायरल वीडियो में पूर्व सीएस निरंजन आर्य बता रहे हैं कि पिछले दिनों पाली स्थित अपने गांव रास जाने पर उन्हें गांववालों से पता चला कि उनके दादाजी की जमीन पर गांव के ही सवर्ण समुदाय के परिवार ने कब्जा किया हुआ है। जानकारी करने पर पता चला कि दादाजी ने कोई 100-50 रुपए उधार लिए थे। वीडियो में वह कह रहे हैं कि पांच जिलों में कलेक्टर और मुख्य सचिव बनने तक उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वह पिछले एक साल से कोशिश करने के बावजूद जमीन नहीं ले पाए हैं। आज भी उनके दादाजी की जमीन पर कब्जा जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बूंदी में पाक का संदिग्ध युवक मिला, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पैर फूले, बयान बदलने से बढ़ा शक
राजस्थान के बूंदी जिले में सुरक्षा एजेंसियों को सशक्त रूप से अलर्ट कर देने वाला एक मामला सामने आया है। केशवरायपाटन थाना पुलिस ने 35 वर्षीय पाकिस्तानी युवक को हिरासत में लिया है। युवक की पहचान इरफान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अलामसा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि यह पता चल सके कि वह भारत में किस उद्देश्य से आया था। यह मामला तब सामने आया, जब इरफान दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिर गया। सिर और हाथ में चोट लगने के बाद वह करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर कस्बे के अस्पताल पहुंचा। इलाज के दौरान उसकी बातचीत संदिग्ध लगी, जिससे पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस थानों में मौत पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, 2 हफ्ते में सीसीटीवी कैमरों पर रिपोर्ट देने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में पुलिस हिरासत में मौतों की बढ़ती घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, रख-रखाव और निगरानी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा को निर्देश दिया कि वे राज्य में पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अखबार की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया, जिसमें बताया गया था कि 2025 के पहले आठ महीनों में राजस्थान में 11 पुलिस हिरासत मौतें हुईं, जिनमें से सात केवल उदयपुर संभाग में दर्ज की गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने किया टोंक रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण, लगाई झाड़ू
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने टोंक में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अचानक रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। वह यहां सफाई की स्थिति और बसों में सवारियों की जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी देख नाराज हो गए और अधिकारियों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने खुद टोंक राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड पर सफाई का काम शुरू की और गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाई। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने लगाई झाड़ू। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा होंगे राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की नियुक्ति का आदेश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को जारी किया। यह आदेश 27 सितंबर से प्रभावी होगा। जस्टिस शर्मा 27 सितंबर को अपना पदभार संभालेंगे, जो उनके 61वें जन्मदिन के दिन ही है। राजस्थान हाई कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कल्पथी राजेंद्रन श्रीराम 27 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस श्रीराम का कार्यकाल केवल 69 दिनों का रहा, जो 21 जुलाई, 2025 को शुरू हुआ था। उनका जन्म 28 सितंबर 1963 को हुआ था और उन्हें 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सांवलियाजी मंदिर में आया 23 करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा, 126 किलो चांदी भी आई
राजस्थान में मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में मासिक भंडार गिनती का आखिरी दौर पूरा हुआ। जिसमें कुल 44 लाख 24 हजार 476 रुपए नकद गिने गए। इसके साथ ही चारों चरणों को जोड़ने पर मंदिर को कुल 18 करोड़ 75 लाख 44 हजार 476 रुपए का नकद भंडार प्राप्त हुआ। इसके अलावा ऑनलाइन और मनीऑर्डर से 4 करोड़ 58 लाख 21 हजार 846 रुपए की प्राप्ति हुई, जिससे इस बार कुल चढ़ावे की राशि 23 करोड़ 33 लाख 66 हजार 322 रुपए रही। हर महीने अमावस्या के आसपास मंदिर के भंडार खोले जाते हैं, और भक्तों द्वारा दान की गई राशि का हिसाब रखा जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं में बदलाव पर रोक, राज्य और केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
राजस्थान हाई कोर्ट ने राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं में प्रस्तावित बदलाव पर रोक लगा दी है। यह आदेश अदालत ने तब दिया जब एक जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि नाहरगढ़ अभयारण्य की सीमाओं में बदलाव राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सिफारिशों और वन्यजीव संरक्षण कानून के खिलाफ हो रहा था। अदालत ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड, राज्य सरकार के अधिकारियों और वन विभाग से जवाब-तलब किया। इस मामले में कोर्ट ने विशेष रूप से केंद्र सरकार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक से विस्तृत हलफनामा मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने की मीना समाज पर विवादित टिप्पणी, गरमाया माहौल, जानें पूरा मामला
राजस्थान के जयपुर में एक महिला कांस्टेबल द्वारा मीना समाज पर की गई विवादित टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया। यह मामला 22 सितंबर 2025 का है, जब निर्भया स्क्वायड (Nirbhaya Squad) की महिला पुलिसकर्मी स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में एक जागरूकता सत्र आयोजित करने के लिए पहुंची थीं। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को सुरक्षा से जुड़े कानूनों और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना था। लेकिन इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने एक सवाल का जवाब देते हुए एक समुदाय विशेष पर विवादित टिप्पणी कर दी, जो कि तुरंत वायरल हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर डिस्कॉम : बिजली कनेक्शन मिलना होगा आसान, नहीं चलेगी इंजीनियरों की बहानेबाजी
राजस्थान में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को अब और भी पारदर्शी और तेज बनाया जाएगा। जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें बिजली कनेक्शन के लिए इंजीनियरों की बहानेबाजी को खत्म करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत ओएंडएम और एचटी (HT) विंग के इंजीनियर संयुक्त रूप से बिजली कनेक्शन के निरीक्षण और एस्टीमेट बनाने का कार्य करेंगे। यह कदम बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने और उपभोक्ताओं की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा और उनकी शिकायतें जल्दी सुलझाई जा सकेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अश्लील सीडी विवाद में घिरे पूर्व विधायक मेवाराम जैन समेत छह नेताओं की कांग्रेस में वापसी
राजस्थान कांग्रेस ने बाड़मेर से पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित छह नेताओं की घर वापसी का ऐलान किया है। यह कदम राज्य की राजनीति में नया मोड़ है, क्योंकि इन नेताओं को विभिन्न विवादों के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया था। इनमें से कुछ नेता तो पिछले कुछ सालों से पार्टी से बाहर थे, जबकि कुछ का निष्कासन हाल के चुनावों से पहले हुआ था। इस वापसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने इन नेताओं की सदस्यता बहाल कर दी है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा इन नेताओं की घर वापसी के आदेश जारी किए गए। इस फैसले के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में एक प्रेस नोट भी जारी किया, जिसमें इन नेताओं की वापसी की पुष्टि की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जैसलमेर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था देश की खुफिया जानकारी
राजस्थान की सीआईडी (CID) इंटेलिजेंस ने जैसलमेर जिले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के एक जासूस, हनीफ खान (Hanif Khan), को गिरफ्तार किया। हनीफ खान भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेज रहा था। यह गिरफ्तारी राज्य में जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने वाली सीआईडी इंटेलिजेंस के सतर्क प्रयासों का नतीजा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें