/sootr/media/media_files/2025/09/11/rajasthan-top-news-11-sep-2025-09-11-20-01-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
हथियारों के शौकीन शेखावत दंपति, वैष्णव हैं अरबपति, जानें केन्द्रीय मंत्रियों की संपत्ति
केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी दोनों की हथियारों के शौकीन हैं। राजस्थान से केन्द्रीय मंत्रियों से ज्यादा 'मालदार' उनकी पत्नियां हैं। अधिकतर मंत्रियों से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नियों के पास है। दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार में शामिल मंत्रियों ने वर्ष 2024-25 के लिए अपनी संपत्तियों की घोषणा की है। मंत्रियों ने 31 मार्च 2025 तक अपनी संपत्ति की घोषणा की है। पीएमओ की वेबसाइट पर डाले गए दस्तावेज के अनुसार राजस्थान के मूल निवासी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अरबपति हैं। TheSootr में जानें केन्द्रीय मंत्रियों की संपत्ति। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान विधानसभा में कैमरा विवाद, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक, रखी यह मांग
राजस्थान विधानसभा में विधायकों की निजता के हनन को लेकर एक गंभीर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में दो अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इन कैमरों को 'स्पाई कैमरे' बताया और कहा कि ये कैमरे कांग्रेस विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जूली के नेतृत्व में गुरुवार यानी 11 सितंबर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिला और उन्हें इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में बुरे फंसे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ, होगी पेशी, जानें पूरा मामला
राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने बॉलीवुड के तीन प्रमुख सितारों शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को विमल पान मसाला के विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है। यह मामला एक भ्रामक विज्ञापन से संबंधित है, जिसमें दावा किया गया था कि विमल पान मसाला में 'केसर' है। चूंकि केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपए प्रति किलो होती है, इसलिए इस दावे को गलत और भ्रामक माना गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में गिद्धों के संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल, केवलादेव और बयाना में बनेगा आशियाना
राजस्थान में गिद्धों के संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और बयाना की पहाड़ियों को गिद्धों के सुरक्षित आशियाने (Safe Habitat) के रूप में विकसित करने के लिए वन विभाग (Forest Department) और वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) ने मिलकर पांच साल का विशेष संरक्षण अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य गिद्धों की घटती संख्या को बचाना, पर्यावरण (Environment), जैव विविधता (Biodiversity) और स्वास्थ्य (Health) के लिए संतुलन बनाए रखना है। गिद्धों को प्रकृति का सफाईकर्मी (Nature's Scavenger) कहा जाता है। ये मृत पशुओं के शवों को खाकर सड़न, संक्रमण और बीमारी फैलने से रोकते हैं। यदि गिद्धों की संख्या घटती रही, तो खुले में पड़े पशु शव संक्रामक रोगों का कारण बन सकते हैं। इस प्रकार गिद्धों का संरक्षण न केवल पर्यावरण, बल्कि मानव स्वास्थ्य की रक्षा से भी जुड़ा हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान पुलिस ने की गैंगस्टरों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत, हर तरह का नेटवर्क तोड़ा
राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस अभियान में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) के गिरोहों को निशाना बनाया गया है। पुलिस का उद्देश्य इन गैंगस्टरों के रंगदारी और वसूली नेटवर्क को तोड़ना और उनके फाइनेंशियल चैनल्स का पता लगाना है। इस ऑपरेशन के तहत बीकानेर और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में छापेमारी की गई और अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने के लिए कई कदम उठाए गए। राजस्थान पुलिस ने गैंग के डब्बा कॉल रैकेट और फंडिंग ट्रेल्स को ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह कदम इन अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने इस पूरे अभियान में गैंग के कई शीर्ष सदस्य और उनकी संपत्तियां पकड़ी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में कौवों का गांव हिंगोटी, पक्षी प्रेमी करते हैं हर मौसम में भोजन-पानी की व्यवस्था
आम दिनों में घर की मुंडेर पर कौवों की कांव-कांव लोगों को भले ही पसंद न आए, लेकिन श्राद्ध पक्ष में इन्हीं कौवों की प्रतीक्षा हर कोई करता है, लेकिन राजस्थान के जयपुर के हिंगोटी गांव के लोगों को कौवे सहज उपलब्ध होते हैं। तूंगा-महादेवपुरा मार्ग स्थित हिंगोटी ग्राम्य वन में हजारों कौवे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि यहां दस हजार से अधिक कौवे हर दिन एकत्र होते हैं। पर्यावरण प्रेमियों के अथक प्रयासों से हिंगोटी ग्राम्य वन कौवों और अन्य पक्षियों का सुरक्षित आवास बन चुका है। पर्यावरण प्रेमी शिवशंकर प्रजापति ने बताया कि यहां का पूरा प्रबंधन जनसहयोग से चलता है। स्थानीय लोग चुग्गा और पानी लेकर आते हैं, चरुण्डियों की सफाई करते हैं और पक्षियों की देखभाल करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में न्यूक्लियर पावर का विस्तार : बांसवाड़ा में नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन जल्द, पीएम मोदी आएंगे
राजस्थान अब न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स (Nuclear Power) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में एक और न्यूक्लियर पावर संयंत्र (Nuclear Power Plant) लगने जा रहा है, जो बांसवाड़ा जिले में स्थापित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी सितंबर महीने के अंत में कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान भाजपा ने पीएम मोदी से 20 सितंबर का समय मांगा है और अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह प्रोजेक्ट भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) द्वारा लगाया जा रहा है और राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। राजस्थान में न्यूक्लियर पावर का पहला संयंत्र रावतभाटा में स्थापित किया गया था और अब बांसवाड़ा में दूसरा संयंत्र स्थापित होने जा रहा है। इस संयंत्र में कुल चार यूनिट्स (Units) लगाई जाएंगी, जिनका उत्पादन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डूंगरी बांध विवाद : नरेश मीणा की एंट्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को दे डाली यह चुनौती
राजस्थान में एसडीएम थप्पड़ कांड (SDM Slap Incident) के बाद सुर्खियों में आए नरेश मीणा (Naresh Meena) ने सवाई माधोपुर जिले में दौरे के दौरान डूंगरी बांध के निर्माण के खिलाफ आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों से मुलाकात की। नरेश मीणा ने इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे और कहा कि वह डूंगरी बांध का विरोध करेंगे, भले ही इसके लिए उन्हें किसी भी स्तर पर संघर्ष करना पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हनुमान बेनीवाल बिजली मामला : 72 घंटे में जमा कराएं 6 लाख, तब मिलेगा कनेक्शन
राजस्थान के नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनका नागौर स्थित आवास पिछले दो महीनों से बिजली के बिना था, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद वहां जल्द ही रोशनी वापस आ जाएगी। हालांकि राजस्थान हाई कोर्ट ने हनुमान बेनीवाल के परिवार को 6 लाख रुपए की बिजली बिल राशि 72 घंटे के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद बिजली विभाग को कनेक्शन बहाल करने का आदेश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में बिना अनुमति बोरवेल या ट्यूबवेल खोदा तो आ जाएंगे संकट में, जानें पूरा मामला
राजस्थान के जल संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान भू-जल (संरक्षण एवं प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक 2024 को पारित किया है। यह विधेयक राजस्थान में जल संकट की गंभीरता को देखते हुए लाया गया है, जहां लगातार बढ़ते पानी के उपयोग और भू-जल के अत्यधिक दोहन से जल स्तर में गिरावट आ रही है। इस विधेयक के माध्यम से सरकार ने बोरवेल और ट्यूबवेल खुदाई के लिए एक स्पष्ट और सख्त कानूनी ढांचा तैयार किया है, जो पानी की अधिक खपत और भू-जल की गिरावट पर काबू पाने में मदद करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Nepal Gen-Z Protest : नेपाल में फंस गई राजस्थान की यह विधायक, हजारों अन्य भी फंसे
नेपाल में 8 सितंबर 2025 को शुरू हुए हिंसक आंदोलन (Nepal Gen-Z Protest) ने न केवल देश में आंतरिक संकट पैदा किया, बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी भारी संकट में डाल दिया। भारतीय पर्यटक, विशेषकर राजस्थान से जो नेपाल में छुट्टियां मनाने या धार्मिक स्थलों का दर्शन करने आए थे, हिंसा के कारण वहां फंसे हुए हैं। राजस्थान की महिला विधायक ऋतु बनावत समेत हजारों भारतीय नेपाल में फंसे हुए हैं। नेपाल में हिंसक आंदोलन के कारण नेपाल की सड़कों पर अशांति का माहौल है, जिससे हज़ारों पर्यटक, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, संकट में हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में प्लेन की लैंडिंग नहीं करवा पाया पायलट : 30 मिनट तक 140 यात्रियों की जान थी खतरे में
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के लैंडिंग प्रयास के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। हैदराबाद से जयपुर आ रही फ्लाइट IX-2870 के पायलट ने हवाई पट्टी पर टच डाउन करने के कुछ ही सेकंड बाद फिर से टेक-ऑफ कर लिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आई थी। इसके कारण फ्लाइट लगभग 30 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में घूमती रही, जिससे फ्लाइट में मौजूद 140 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। फ्लाइट IX-2870 ने सुबह 8:05 बजे जयपुर एयर स्पेस में प्रवेश किया। पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन 8:08 बजे लैंडिंग की कोशिश सफल नहीं हो पाई। पायलट ने हवाई पट्टी पर टच डाउन करने के कुछ ही सेकंड में फिर से टेक-ऑफ कर लिया, जिससे फ्लाइट फिर से हवा में उड़ गई। इस दौरान विमान के यात्रियों में घबराहट और डर का माहौल था। करीब 30 मिनट तक फ्लाइट ने जयपुर एयर स्पेस में चक्कर लगाए। इसके बाद 8:35 बजे पायलट ने फिर से लैंडिंग का प्रयास किया और इस बार 8:40 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मानसून ने तोड़ा 108 साल का रिकॉर्ड; फिर भी राजस्थान के 93 बांध रह गए खाली, रामगढ़ बांध भी रह गया खाली
राजस्थान में बारिश ने पिछले 108 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जून से सितंबर के बीच राज्य में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो पिछली एक सदी में सबसे अधिक है। इसके बावजूद राज्य के जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के कुल 693 बांधों में से 93 आज भी पूरी तरह खाली पड़े हैं। इनमें से 27 बड़े बांध हैं जिनकी संयुक्त भंडारण क्षमता 4.25 मिलियन घन मीटर से अधिक है, जबकि 66 छोटे बांध भी सूखे पड़े हैं। इस संबंध में अंग्रेजी दैनिक द टाइम्स आफ इंडिया ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है। राजधानी जयपुर के पास स्थित ऐतिहासिक रामगढ़ बांध कभी शहर की जीवनरेखा माना जाता था, लेकिन आज यह सूखा और दरारों से भरा पड़ा है। पर्यावरणविदों का कहना है कि बांधों में पानी की कमी का मुख्य कारण बारिश नहीं बल्कि अतिक्रमण और उपेक्षा है। वे बताते हैं कि भले ही बारिश हो, लेकिन यदि बांधों तक पानी नहीं पहुंच पाता, तो उनका भरना संभव नहीं होता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का नया मामला, जयपुर में हुई गिरफ्तारी
राजस्थान में फर्जी पुलिस अधिकारियों द्वारा ठगी करने और रौब झाड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जयपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार हुआ है। जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस की फर्जी वर्दी (Fake Police Uniform), गाड़ी और बत्ती के साथ गिरफ्तार किया। वह अपने आपको डीएसपी बताता था। इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है, जो समाज में असुरक्षा और अव्यवस्था का कारण बन रही हैं। गत माह धौलपुर में फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी के पास से नीली बत्ती लगी एक कार, एयर रिवॉल्वर, एयर पिस्टल और दो एयर राइफलें जब्त की गईं। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासी सुप्रियो मुखर्जी के रूप में हुई थी। इस प्रकार की घटनाओं से यह साफ है कि कुछ लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से अवैध रूप से पैसा वसूलते हैं और समाज में भय का माहौल उत्पन्न करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें