Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
TOP10 NEWS TODAY
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP की नई विमानन नीति से टूरिज्म और व्यापार को मिलेगी हवाई रफ्तार, हर 150 किमी पर होगा एयरपोर्ट

मध्यप्रदेश सरकार की नई विमानन नीति के तहत हर 150 किलोमीटर पर एयरपोर्ट और हर 50 किलोमीटर पर हेलीपेड बनाए जाएंगे। यह योजना छोटे और मध्यम शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए बनाई गई है। सरकार पीपीपी मॉडल के तहत एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों और हेलीपेड का निर्माण करेगी। इस योजना का उद्देश्य पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। राज्य की सभी 31 हवाई पट्टियों को अपग्रेड किया जाएगा ताकि जेट विमानों की लैंडिंग संभव हो सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जनता की जेब से बनेगी सड़कें-नालियां, मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना है नाम

मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जनसहभागिता निर्माण योजना (MP Mukhyamantri Jansahbhagita Nirman Yojana) लागू करने जा रही है, जिसमें सड़कें (Roads), नालियां (Drains), बगीचे (Parks), और बाउंड्रीवॉल (Boundary Walls) जनता की मांग पर बनाए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम

छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई। गंजी में भरी गौमांस की बिरयानी पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि लड़का गौमांस बेचने का भी काम करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन ठिकाने पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को डेयरी के पीछे खुले स्थान पर खुले में सिर व पैर बरामद हुआ जिसे गौमांस होने की संभावना पर जब्त किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सौर ऊर्जा में मप्र की नई क्रांति, बाबई-मोहासा बनेगा देश का सबसे बड़ा सोलर हब

मध्य प्रदेश का बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क (Babai-Mohasa Industrial Park) देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी हब (Solar Energy Hub) बनने की ओर अग्रसर है। सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में 50,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव (Investment Proposals) मिले हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि इन निवेशों को जल्द जमीन पर उतारा जाए, जिसके लिए 1,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि की तलाश की जा रही है। इस परियोजना से 50 हजार नौकरियां मिलने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में स्वास्थ्य संकट! चिकित्सा महासंघ ने किया हड़ताल का ऐलान, जानिए कारण

मध्य प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट के बादल छा सकते हैं। मध्य प्रदेश चिकित्सा महासंघ ने सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा न करने के खिलाफ 20 से 25 फरवरी तक विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टरों ने पहले काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने और फिर काम बंद करने की योजना बनाई है। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो अगले चरण में इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल यानी 17 फरवरी 2025 सोमवार को मतदान होगा। बैलट पेपर से तीन चरणों में मतदान होगा। इसमें पहला चरण 17 तथा दूसरा चरण 20 और तीसरा आखिरी चरण 23 फरवरी को होगा। इसके बाद तीन चरण में ही काउंटिंग होगी। पहले चरण की गिनती 18 तथा दूसरे चरण की गिनती 21 और आखिरी चरण के वोटों की गिनती 24 फरवरी को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकुंभ : प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन उतरे, हवा में रोक रहे विमानों को

महाकुंभ 2025 न केवल श्रद्धालुओं का संगम है बल्कि यह देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं, सेलिब्रिटीज और विदेशी मेहमानों को भी आकर्षित कर रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 8 फरवरी के बाद से रोजाना 80 से ज्यादा चार्टर्ड और प्राइवेट जेट यहां लैंड कर रहे हैं। यह ट्रैफिक प्रयागराज को देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल कर चुका है। एयरपोर्ट के अधिकारी इसे ऐतिहासिक ट्रैफिक बता रहे हैं, क्योंकि आम दिनों में इतने यात्रियों का आवागमन महीनों में होता है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एलन मस्क के विभाग DOGE का बड़ा फैसला : भारत के चुनावों में हो रही 180 करोड़ की फंडिंग रोकी

भारत में चुनावी प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एलन मस्क के नेतृत्व वाली DOGE ( Department of Government Efficiency ) ने भारत में मतदाता संख्या बढ़ाने के लिए दी जा रही 21 मिलियन डॉलर ( करीब 180 करोड़ रुपए ) की अमेरिकी फंडिंग को रोक दिया है। इस फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। दो ट्रेनें देरी से चल रही थीं, जिससे हजारों यात्री स्टेशन पर जमा हो गए। बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 में इस बार सबसे ज्यादा 82 फीसदी उपस्थिति

मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा 16 फरवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई राज्य सेवा परीक्षा 2025 प्री में इस बार बढिया उपस्थिति रही। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर कुल 82 फीसदी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है। जो हाल के समय में सबसे ज्यादा प्रतिशत है। हालांकि अभी संख्या नहीं है केवल प्रतिशत आया है, लेकिन फार्म 1.18 लाख ने भरा था, इस हिसाब से देखे तो परीक्षा में उपस्थिति करीब 97 हजार उम्मीदवारों की संभावित रही है। नहीं तो इसके पहले यह उपस्थिति 75 फीसदी के आसपास ही रहती थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बैतूल पुलिस: खिसियाहट में बिगाड़ा युवक का चरित्र प्रमाण-पत्र, दो निलंबित

मप्र पुलिस लोकसेवा से जुड़े मामलों में  त्वरित कार्रवाई का दावा करती है। विभाग के इसी दावे के विपरीत बैतूल जिले की आठनेर थाना पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि युवक बेदाग होते हुए भी बदनामी का शिकार हो गया। अपनी इस हरकत पर जिला पुलिस ट्रोल हुई तो  पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया को आगे आकर मामले का संभालना पड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किसान को डिग्गी में बंद करने की कोशिश, दबंगई दिखाने वाले सिंचाई विभाग के SDO निलंबित

मध्य प्रदेश में अफसरशाही की बेलगाम करतूत का एक और उदाहरण सिवनी जिले के मल्हारी ग्राम में सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग के केवलारी डिविजन के SDO श्रीराम बघेल ने न सिर्फ किसानों का अपमान किया, बल्कि एक किसान को कार की डिग्गी में बंद करने तक की हरकत की। यह घटना तब सामने आई जब कुछ किसानों ने नहर का गेट खुद खोल दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में अवैध शराब और घूसखोरी को लेकर मंत्री नरेंद्र पटेल और BJP विधायक मालवीय ने खोला मोर्चा

मध्यप्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और सरकारी योजनाओं में हो रही घूसखोरी के मामलों पर अब खुद मंत्री और विधायक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जहां एक ओर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोला है, वहीं दूसरी ओर आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सौरभ शर्मा मामला: पहली बार ईडी जांच में मंत्रालय के अफसरों के नाम आए सामने

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। जिनमें सौरभ शर्मा का नाम प्रमुख रूप से उभरकर आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसते हुए, उनके खिलाफ जांच शुरू की है। यह पहली बार है जब ED की जांच में परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। Saurabh Sharma और उसकी पूरी परिवार के खिलाफ जांच शुरू करने के बाद, कई कंपनियों और ट्रस्ट का नाम भी उजागर हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ चुनाव में एकमात्र सीट, जिस पर लॉटरी से हुआ विजेता का फैसला

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में सूरजपुर जिले की प्रतापपुर नगर पंचायत में एक अनोखा चुनावी नतीजा सामने आया। इसने पूरे प्रदेश में चर्चा बटोरी। यहां वार्ड क्रमांक 4 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि विजेता का फैसला लॉटरी निकालकर किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश सीजी न्यूज top news छत्तीसगढ़ काम की खबरें एमपी न्यूज top news trending news top news today