RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। जिंदल ग्रुप ने 12 साल से तय नहीं की लिग्नाइट और बिजली की दर। माफिया-अपराधियों की काटी बिजली। फर्जी मार्कशीट से बनी सरपंच, अब सलाखों के पीछे। विभागीय परीक्षा में तीन बार फेल तहसीलदार मैडम बर्खास्त...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 18 sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मोती महल झंडा विवाद पर सुलह : SP की समझाइश के बाद अनिरुद्ध सिंह तिरंगा लहराने के लिए माने

राजस्थान के भरतपुर जिले में मोती महल झंडा विवाद ने कई हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं। इस विवाद का समाधान अब निकला है, जिसमें पूर्व राजपरिवार सदस्य अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) और भरतपुर पुलिस अधीक्षक (SP) दिगंत आनंद (Digant Anand) के बीच हुई विस्तृत बातचीत के बाद यह तय हुआ कि अब मोती महल की छत पर तिरंगा फहराया जाएगा। अनिरुद्ध सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह निर्णय भरतपुर में कानून-व्यवस्था की भलाई, मोती महल की गरिमा और इसकी सुरक्षा तथा पवित्रता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा (Tiranga) भारत के लोकतंत्र (Democracy) का सर्वोच्च प्रतीक है और इसे मोती महल की छत पर फहराना गर्व की बात है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुलिस का सबक सिखाने का नया तरीका : माफिया-अपराधियों के ठिकानों की काट दी बिजली, जुर्माना भी ठोका

राजस्थान में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने एक नया और अनोखा कदम उठाया है। झालावाड़ जिले में माफिया और अपराधियों के घरों और ठिकानों की बिजली काटी गई है। यह अभियान राज्य में अपनी तरह का पहला अभियान है, जिसे ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार नाम दिया गया है। इस अभियान को झालावाड़ पुलिस और जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने मिलकर चलाया। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 370 हिस्ट्रीशीटर, खतरनाक अपराधी, नशा माफिया और अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में इन अपराधियों के 660 घरों और ठिकानों पर छापे मारे गए और अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान हाई कोर्ट की फटकार : अधिकारी कोर्ट के आदेश को कितने समय तक दबाकर रख सकते हैं?

राजस्थान हाई कोर्ट ने पंचायतीराज विभाग राजस्थान को कड़ी फटकार लगाते हुए राज्य के एसीएस और कमिश्नर से जवाब मांगा है। मामला है राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र अवाना के बेटे हिमांशु अवाना के प्रधान पद पर बहाल न होने का। हाई कोर्ट ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए यह सवाल उठाया कि उन्होंने कोर्ट के आदेश की पालन में क्या कदम उठाए? हिमांशु अवाना भरतपुर की उच्चैन पंचायत में प्रधान थे। उन्हें राजस्थान सरकार ने 11 फरवरी, 2024 को निलंबित कर दिया था। हिमांशु ने इसे राजनीतिक विद्वेष बताते हुए कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने 19 मार्च, 2024 को उनके निलंबन आदेश पर रोक लगा दी थी। हालांकि इसके बावजूद सरकार ने उन्हें पुनः बहाल नहीं किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जिंदल ग्रुप का अजब खेल : 12 साल से तय नहीं हो पाईं लिग्नाइट और बिजली की दरें, सिस्टम को उलझाए रखा

जिंदल ग्रुप (https://www.jsw.in/energy/jsw-energy-barmer-plant) ने ऐसा अजब खेल रचा कि राजस्थान में बाड़मेर के लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट को सप्लाई होने वाले लिग्नाइट और उससे बनने वाली बिजली की दरें 12 साल से तय नहीं हो पाई हैं। उसने पूरे सिस्टम को किसी न किसी पचड़े में उलझाए रखा। वजह थी कि लिग्नाइट खनन से लेकर बिजली बनने तक के काम में उसकी कंपनी मूल में रहीं। जब भी लिग्नाइट सप्लाई और बिजली की दरें तय होने की बात होती, तो वह उसे टालती रही। जेएसडब्ल्यू एनर्जी और राजस्थान स्टेट माइन व मिनरल लिमिटेड की संयुक्त कंपनी राजवेस्ट पावर लिमिटेड बाड़मेर के भद्रेस में लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट चलाती है। इस प्लांट के लिए बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंंपनी लिमिटेड को कपूरडी और जालीपा खदानों में खनन कर लिग्नाइट सप्लाई करने का ठेका मिला हुआ है। उसकी तरफ से साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी लिग्नाइट खनन करती है। गौरतलब है कि जेएसडब्ल्यू पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सड़क नहीं बनने पर युवाओं ने गांव में नेताओं के प्रवेश पर लगाई रोक, BJP MLA को सुनाई खरी-खोटी

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में बुधवार को एक असामान्य और तनावपूर्ण घटना घटी। यहां एक रक्तदान शिविर में पहुंचे भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत का गांववासियों ने विरोध किया। इस विरोध के पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं था, बल्कि गांव की खराब सड़कें थीं, जो लंबे समय से जर्जर हालत में थीं। विधायक के सामने प्रदर्शनकारियों ने तीखे शब्दों में नारेबाजी की, जिसके बाद विधायक ने भी गुस्से में आकर तीखी प्रतिक्रिया दी। मोमासर, आड़सर और जोरावरपुरा गांव को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर पड़ी है। ग्रामीणों और युवाओं ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत और निर्माण की मांग की, लेकिन इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी गुस्से में आकर गांव के युवाओं ने यह संकल्प लिया कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होगा, तब तक वे किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में घुसने नहीं देंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केवलादेव में शुरू होगी बोट सफारी, दुर्लभ पक्षियों को पानी की कलकल के साथ निहार सकेंगे पर्यटक

राजस्थान के भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) ने पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षक अनुभव पेश किया है। अब बोट सफारी के जरिए पर्यटक दुर्लभ पक्षियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में नजदीक से देख सकेंगे, जो एक केरल जैसा अनुभव देने वाला होगा। इस सफारी के दौरान पर्यटक हरियाली से घिरे तालाबों और ऊपर उड़ते रंग-बिरंगे पक्षियों का दृश्य देख पाएंगे। नाव सफारी की यह सुविधा केवलादेव में पहली बार शुरू हो रही है, जो हर साल अक्टूबर से मार्च तक पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनती है। इस सफारी का कुल मार्ग लगभग 3 किलोमीटर लंबा होगा और यहां पर्यटक डार्टर, कॉर्मोरेंट, पेंटेड स्टार्क और नाइट हेरोन जैसे दुर्लभ पक्षियों को देख सकेंगे। इन पक्षियों के घोंसलों में चहचहाते बच्चों को देखना एक अविस्मरणीय अनुभव होगा, जो किसी भी पक्षी प्रेमी के लिए बेहद खास होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग में समस्या : एक सप्ताह में तीसरी घटना, यात्रियों में घबराहट

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर एक सप्ताह में तीसरी बार फ्लाइट लैंडिंग में विफल रही। फ्लाइट में सवार 140 यात्रियों को 13 मिनट तक हवा में परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह घटना एयरपोर्ट के लिए चिंता का विषय बन गई है। बुधवार को कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-715 रनवे पर पहुंचने के बाद भी सफलतापूर्वक लैंड नहीं हो पाई। पायलट ने विमान को रनवे पर टच डाउन किया, लेकिन तकनीकी कारणों से लैंडिंग सफल नहीं हो सकी। इसके बाद कुछ सेकेंड में पायलट ने विमान को फिर से टेक ऑफ कर लिया, जिससे फ्लाइट 13 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर काटती रही। अंत में 1:58 बजे फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो पाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

cyber fraud : कलेक्टर से ठगी करने वाला साइबर ठग जयपुर में पकड़ा गया, प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर देता था झांसा

जयपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए की साइबर ठगी Cyber ​​fraud करने वाले बदमाश परमिंदर सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का खुलासा हुआ है कि उसने तत्कालीन जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को भी ठगा था। इसके खिलाफ जयपुर शहर में लगभग 80 से 85 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।जयपुर में प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर ठगी करने के मामले में जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है, उसने बताया कि वह पूर्व आईएएस अंतर सिंह नेहरा से साइबर ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार, परमिंदर सिंह ने तत्कालीन कलेक्टर के मकान को किराए पर दिलवाने के नाम पर उनसे 90 हजार रुपए लिए थे। आरोपी ने एक RAS अधिकारी का नाम लेकर कलेक्टर से संपर्क किया था और मकान किराए पर देने का झांसा दिया। बाद में आरोपी ने पैसे लेने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। इस मामले में कलेक्टर ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चपरासी बनने को तैयार हैं एमबीए पास युवा : राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 में ओवर क्वालिफाइड उम्मीदवार

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 में 53,749 पदों के लिए 24.75 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से अधिकतर ओवर क्वालिफाइड हैं, जो सरकारी नौकरी की तलाश में चपरासी जैसे पदों के लिए परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक 6 पारी में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 53,749 पदों के लिए 24.75 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने इस परीक्षा को राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में से एक बताया है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका था, लेकिन अधिकांश उम्मीदवार ओवर क्वालिफाइड हैं। भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में 75% ऐसे हैं, जो ओवर क्वालिफाइड हैं। इनमें बीटेक, बीकॉम, बीबीए और एमबीए जैसी डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार शामिल हैं। कुछ उम्मीदवारों ने एमएससी जैसी मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है। चपरासी जैसे पदों के लिए ओवर क्वालिफाइड उम्मीदवारों का आवेदन एक दिलचस्प पहलू है, जो सरकारी नौकरी की चाहत और स्थिरता की ओर इशारा करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में फर्जी मार्कशीट से सरपंच बनी, अब तीन साल गुजरेंगे सलाखों के पीछे

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा उपखंड की नमाना ग्राम पंचायत की महिला सरपंच जीना देवी के लिए 8वीं की फर्जी मार्कशीट के मामले में एक बड़ा फैसला आया है। वर्ष 2015 में जीना देवी ने सरपंच पद के लिए चुनावी प्रक्रिया के दौरान 8वीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट लगाकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब इस मामले में न्यायालय ने जीना देवी को दोषी करार देते हुए तीन साल का कठोर कारावास और भारी आर्थिक दंड का फैसला सुनाया है। यह फैसला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा के पीठासीन अधिकारी प्रतापसिंह राठौड़ ने सुनाया। मामले में पुलिस ने धारा 193, 420, 467, 468, और 471 के तहत आरोप पत्र पेश किया था और न्यायालय ने सभी धाराओं में सजा का आदेश दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान पुलिस विभाग ने 2025 के कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। अब उम्मीदवारों के पास आंसर की डाउनलोड करने का अवसर है, ताकि वे अपनी परीक्षा की परफॉर्मेंस की जांच कर सकें। राजस्थान पुलिस की यह भर्ती प्रक्रिया राज्य भर में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (police.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा, जहां से वे अपनी आंसर की देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में पहली बार! विभागीय परीक्षा में तीन बार फेल हुईं तहसीलदार मैडम, अब हो गईं टर्मिनेट

राजस्थान में एक ऐतिहासिक मामला सामने आया है, जिसमें एक तहसीलदार को विभागीय परीक्षा में तीन बार फेल होने के बाद सेवामुक्त (Terminate) कर दिया गया है। यह घटना अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में स्थित तहसीलदार के पद पर कार्यरत प्रशिक्षु नायब तहसीलदार ममता कुमारी से जुड़ी हुई है। ममता कुमारी को तीन बार विभागीय परीक्षा में असफल होने के बाद यह कठोर निर्णय लिया गया। यह पहला अवसर है जब राजस्थान में किसी तहसीलदार को विभागीय परीक्षा में असफल होने के बाद नौकरी से निकाला गया है। राजस्व मंडल राजस्थान के निबंधक महावीर प्रसाद द्वारा 10 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया गया, जिसमें ममता कुमारी को तुरंत प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया। इस आदेश के बाद ममता कुमारी ने इसके खिलाफ विधिक राय लेने की बात की है और अपील करने की योजना बनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ये है राजस्थान की कलयुगी मां! लिव-इन के लिए बेटी को आनासागर में धकेला

राजस्थान के अजमेर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी काव्या को आनासागर झील में फेंककर उसकी जान ले ली। यह घटना बुधवार देर रात को आनासागर के गौरव पथ पर हुई, जब महिला अपनी बच्ची को लेकर झील के किनारे आई और उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 10:30 बजे तब मिली, जब मासूम बच्ची का शव आनासागर झील की सतह पर तैरता हुआ मिला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोताखोरों की मदद से शव को निकाला और जांच शुरू की। इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, और जांच जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आदिवासियों के साथ खिलवाड़! वीरांगना कालीबाई भील के बाद अब मानगढ़ धाम भी बच्चों की किताब से हटाया

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (Rajasthan State Council of Educational Research and Training - RSCERT) ने 2025 के नए पाठ्यक्रम में चौथी कक्षा की अंग्रेजी विषय की किताब से मानगढ़ धाम के पाठ को हटा दिया है। अब बच्चे मानगढ़ धाम की ऐतिहासिक घटना और आदिवासियों के बलिदान के बारे में जानने से वंचित रह जाएंगे। बता दें, आदिवासी वीरांगना कालीबाई भील का पाठ भी राजस्थान के बच्चों की किताब से हटाया जा चुका है। इस कदम को लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोग इसे इतिहास को छिपाने का प्रयास मानते हैं। पाठ्यक्रम से मानगढ़ धाम पाठ को हटाए जाने के बाद, यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों को आदिवासी समाज के संघर्ष और बलिदान के बारे में जानने का अधिकार नहीं है? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर में मकान ढहा, वृद्धा की मौत, 15 दिन में मकान गिरने से गई तीसरी जान

जयपुर के पुराने शहर इलाके में 18 सितंबर 2025 को एक जर्जर मकान गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहू घायल हो गई। घटना सुभाष चौक थाना क्षेत्र के झिलाई हाउस में सुबह 7 बजे के आसपास घटी। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान मालिक ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह जर्जर मकानों की मरम्मत नहीं करवा रहे थे। इस हादसे के बाद, नगर निगम और रेस्क्यू टीम की तत्परता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि रेस्क्यू टीम समय से नहीं पहुंची। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में शहरी सरकार की कवायद जोरों पर, 200 निकायों की ​अधिसूचना जारी

राजस्थान में निकाय चुनाव 2025 : राजस्थान में आगामी नगरी निकाय चुनावों के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के तहत प्रदेश सरकार ने निकायों में वार्डों के पुनर्गठन और परिसीमन के कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया है। राज्य के स्वायत शासन विभाग ने अब तक 200 से अधिक नगरी निकायों की अधिसूचनाओं को जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है और इस समय बड़ी संख्या में निकायों के लिए राजपत्र में परिसीमन के बारे में सूचना दी जा चुकी है। राजस्थान में इस बार 309 नगरी निकाय चुनाव होंगे, जिसमें से 305 निकायों में वार्डों का पुनर्गठन और परिसीमन पूरा हो चुका है। इन 305 निकायों में नई परिसीमन की योजना के तहत 2700 नए वार्ड प्रस्तावित किए गए हैं। पहले की तुलना में यह आंकड़ा उल्लेखनीय रूप से बड़ा है, क्योंकि 2019 में नगरी निकायों की संख्या केवल 196 थी, जो अब बढ़कर 309 हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

मोती महल राजस्थान पुलिस पंचायतीराज विभाग राजस्थान जेएसडब्ल्यू एनर्जी राजस्थान हाई कोर्ट जिंदल ग्रुप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान जयपुर एयरपोर्ट साइबर ठगी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 फर्जी मार्कशीट से सरपंच बनी फर्जी मार्कशीट राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 तहसीलदार कलयुगी मां मानगढ़ धाम जर्जर मकान राजस्थान में निकाय चुनाव 2025 राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज
Advertisment