RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। खांसी की सिरप पीने से 5 साल के बच्चे की मौत। जेल में बंद कंवरलाल मीणा की रिहाई चाहती है BJP सरकार। पोते ने की दादी की हत्या। गबन-घोटालों में सरकार के 131 करोड़ रुपए फंसे। प्रियंका गांधी रणथंभौर में...

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 29 sep

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी अस्पताल से लाकर मां ने खांसी की सिरप बच्चे को पिलाई, सुबह सोकर नहीं उठा 5 साल का मासूम

राजस्थान के सीकर जिले के खोरी ब्राह्मणान गांव में एक दुखद घटना घटी। 5 साल के नीतियांश की तबीयत खराब होने पर उसकी मां ने चिराना सीएचसी से मिली खांसी की सिरप दी थी। सिरप पिलाने के बाद नीतियांश की हालत और बिगड़ी गई। इसके बाद वह सुबह उठ नहीं पाया। इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता की लहर दौड़ा दी है। परिजनों के मुताबिक, रात को सिरप पीने के बाद बच्चे की हालत खराब हो गई थी। यह पहली बार नहीं है कि खांसी की सिरप से किसी की तबीयत बिगड़ी हो। दो दिन पहले ही अजीतगढ़ इलाके में दो बच्चों की तबीयत भी इसी सिरप के कारण खराब हो गई थी। यह सिरप जो सरकारी अस्पतालों में निशुल्क वितरित की जाती है, अब कई सवालों का कारण बन चुकी है। जब ये दवाइयां इतनी खतरनाक साबित हो रही हैं, तो यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसी दवाओं के वितरण पर नियंत्रण क्यों नहीं रखा जा रहा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डांगियावास हत्याकांड : 19 साल बाद सभी आरोपी बरी, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की कार्यप्रणाली को बताया लचर

राजस्थान के जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाने में 19 साल पहले हुई हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में खत्म हुआ है। इस मामले में आरोपी भंवर सिंह, हेमलता और नरपत चौधरी को पहले ट्रायल कोर्ट और बाद में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष का मामला एक बनावटी कहानी था और पेश किए गए सबूत अपर्याप्त और अविश्वसनीय थे। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि पुलिस की जांच में कुछ भी ठोस नहीं था। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने जो गवाही दी थी, वह पूरी तरह से अविश्वसनीय थी। उच्च न्यायालय ने पहले इस मामले में साक्ष्य की कमी का हवाला दिया था और आरोपियों को बरी कर दिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ACB का ढुलमुल रवैया : राजनेट के 500 टेंडर की जांच आगे नहीं बढ़ी, आखिर क्या रही होगी मजबूरी?

राजस्थान का सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) पिछले कई साल से घोटालों को लेकर जब-तब घिरता ही रहा है। ऐसे ही एक मामले की सुनवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के तत्कालीन डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने पिछले साल 6 सितंबर को राजस्थान हाई कोर्ट को डीओआईटी में पिछले 500 टेंडरों में भ्रष्टाचार के दृष्टिकोण से जांच का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक एसीबी की जांच में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई है। यह हाल तो तब है, जब वर्ष 2023 में डीओआईटी के दफ्तर से ढाई करोड़ नगद और एक किलो सोना बरामद किया था। यह नगदी व सोना संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव ने ही ऑफिस की अलमारी में छिपा रखा था। इसके आधार पर ईडी ने डीओआईटी में टेंडर वाली फर्मों के जयपुर स्थित 12 ठिकानों पर छापे मारे थे। इनसे जुड़ी एक फर्म से 5.3 किलो सोना बरामद किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जेल में बंद पूर्व भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने राज्यपाल से लगाई क्षमादान गुहार, सरकार ने दी OK रिपोर्ट

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को क्षमादान दिलवाने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को सकारात्मक टिप्पणी के साथ अपनी चिट्ठी भेज दी है। सरकार ने चिट्ठी में तीन साल की सजा काट रहे कंवरलाल मीणा को कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने, नेत्र चिकित्सा शिविर, तिरंगा यात्रा निकालने और रक्तदान शिविर आयोजन जैसे सामाजिक कार्य करने वाला और जेल में शांतिपूर्ण व्यवहार जैसी उपमाओं से नवाजा है। प्रदेश के अंता (बारां) से विधायक रहे कंवरलाल मीणा को निचली अदालत से सुनाई गई तीन साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी। इस पर मई, 2025 में उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी। उन पर सरकारी अधिकारी को रिवॉल्वर से धमकाने के आरोप में ट्रायल कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह जेल में सजा काट रहे हैं। उनके खिलाफ 27 मामले हैं, जिनमें से कई में वे बरी हो चुके हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भड़के नरेश मीणा, बोले-मुझे फिर से जेल भेजने की तैयारी हो रही

राजस्थान की राजनीति में चर्चित नेता नरेश मीणा ने हाल ही में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राज्य की भाजपा सरकार उन्हें फिर से जेल भेजने की कोशिश कर रही है। उनका यह बयान तब सामने आया, जब उन्होंने दौसा जिले में मीडिया से बातचीत की। मीणा ने बताया कि सरकार ने उनकी जमानत खारिज करने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, ताकि उन्हें फिर से सलाखों के पीछे डाला जा सके। नरेश मीणा ने कुछ दिन पहले भजनलाल सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए आमरण अनशन किया था। हालांकि उनकी सभी मांगें सरकार ने नकार दीं, जिसके बाद उन्हें 15 दिन के बाद अपना अनशन तोड़ना पड़ा। इस दौरान उनके जनसमर्थन में भी काफी वृद्धि हुई। अनशन तोड़ने के बाद नरेश मीणा ने दौसा में बड़ा बयान दिया और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें फिर से जेल भेजने की साजिश कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अलवर से निकलकर देश-दुनिया में पहुंची सांझी आर्ट, कलाकर राम सोनी को पीएम मोदी ने भी सराहा

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित एक कलाकार परिवार ने सांझी आर्ट को एक नई पहचान दिलाई है। कलाकार राम सोनी और उनके परिवार का योगदान सांझी आर्ट को जीवंत बनाए रखने में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यह कला प्राचीन परंपरा से जुड़ी हुई है, जिसमें कागज पर बारीक नक्काशी कर भगवान की लीलाओं और चित्रों को उकेरा जाता है। राम सोनी के द्वारा तैयार की गई गोल्डन वर्क से सजी श्रीनाथजी की सांझी कलाकृति ने न केवल अलवर, बल्कि पूरे देश में धूम मचाई है। यह कलाकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट दी गई थी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। कलाकार राम सोनी ने बताया कि उनके परिवार ने कई सालों पहले अलवर में सांझी आर्ट की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे इस कला ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। राम सोनी की गोल्डन वर्क से तैयार श्रीनाथजी की सांझी कलाकृति को हाल ही में अलवर में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में इस कलाकृति को लोगों ने बेहद सराहा और इसे एक अद्भुत कला के रूप में देखा। इस कला के कारण अलवर को पहचान मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भीलवाड़ा में भोपे का काम करने वाले पोते ने कर दी दादी की हत्या, चिमटे से पीट-पीट कर ले ली जान

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी ही दादी को लोहे के चिमटे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पारोली थाना क्षेत्र के बागड़ा गांव की है, जहां मानवता को शर्मसार करने वाला यह अपराध हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 60 वर्षीय एजी देवी माली के साथ हुई, जो घर के बाहर चबूतरे पर खाना बना रही थीं। तभी उनके ही पोते लाला माली ने लोहे के चिमटे से उन पर हमला कर दिया। हमले में एजी देवी के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह बेहोश हो गईं और उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने इस खौफनाक अपराध को तब अंजाम दिया, जब वह पूजा के लिए उपयोग होने वाले चिमटे से खाना बना रही अपनी दादी पर हमला कर दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जांगल जात्रा बनी प्रेरणा : धरोहर संरक्षण की राह दिखाने के लिए श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से निकली यात्रा

हमारे देश की पहचान उसकी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से है, लेकिन अक्सर यही धरोहरें उपेक्षा का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले से निकली एक अनोखी यात्रा ने इस स्थिति को बदलने का संकल्प लिया है। यह यात्रा सूरतगढ़ से शुरू हुई और दोनों जिलों का फेरा लगाकर पूरी हुई। जांगल जात्रा के नाम से निकली इस यात्रा का मकसद केवल स्थानीय धरोहरों को पहचान दिलाना भर नहीं है, बल्कि पूरे देश को यह प्रेरणा देना है कि हम सब अपने-अपने क्षेत्र की धरोहरों को मुख्यधारा के पर्यटन और विकास से जोड़ें। जिन स्थानों को इस यात्रा से जोड़ा गया है, उनका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक लिहाज से बहुत महत्व है, लेकिन पर्यटन के लिहाज से ये स्थान विकसित नहीं हैं। यात्रा का उद्देश्य जहां इन स्थानों को देश-विदेश में व्यापक पहचान दिलाना है, वहीं क्षेत्र में पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर विकसित करना भी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एएसआई रिश्वत मामला : पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी 40 हजार रुपए की रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में भुसावर थाने में तैनात एएसआई उदय सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आरोपी ने रिश्वत मांगने का तरीका भी बेहद असामान्य अपनाया। पेड़ के पत्ते पर राशि लिखकर पीड़ित को संकेत दिया। एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था। इस मामले में एसडीएम की रिपोर्ट के लिए एएसआई उदय सिंह ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी। शुरुआत में वह 60 हजार रुपए की मांग कर रहा था, जिसे घटाकर 50 हजार और अंत में 40 हजार रुपए पर सौदा तय हुआ। पीड़ित ने झामरी गांव में एएसआई को रिश्वत की राशि दी, लेकिन एसीबी टीम को देख आरोपी बाइक से भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसका पीछा कर लुधावई टोल प्लाजा के पास उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जयपुर सेंट्रल जेल में 22 दिन में 34 मोबाइल बरामद, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

जयपुर सेंट्रल जेल, जो राज्य की सबसे बड़ी जेलों में से एक है, में विचाराधीन बंदियों के पास मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। यह गंभीर मामला सुरक्षा व्यवस्था और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। हाल ही में 28 सितंबर को दो मोबाइल फोन बरामद किए गए और इस प्रकार पिछले 22 दिनों में कुल 34 मोबाइल फोन जेल में पाए गए हैं। इस घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन मिलने की घटनाओं ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। जेल के अधिकारियों के अनुसार, यह एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंदी अपने अपराधों को बढ़ावा देने और जेल के अंदर अवैध गतिविधियों को संचालित करने में कर सकते हैं। जेल प्रशासन ने इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए लालकोठी थाने में 19 एफआईआर दर्ज कराई हैं, लेकिन इस बात की जांच अब तक किसी एजेंसी द्वारा नहीं की गई है कि आखिर ये मोबाइल जेल में कैसे पहुंच रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में एचपीवी टीकाकरण अभियान : सरकारी स्कूलों में 9-14 वर्ष की बालिकाओं को मुफ्त लगेगा टीका

महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा (Cervical Cancer) कैंसर की रोकथाम के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब तक कैंसर की रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन अब जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी की पहल पर सरकार ने 9 से 14 वर्ष की छात्राओं के लिए निःशुल्क HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है। इस अभियान का उद्देश्य किशोरावस्था से ही गर्भाशय ग्रीवा कैंसर को रोकना और छात्राओं के बीच इसके प्रति जागरूकता फैलाना है। राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि अब 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को सरकारी स्कूलों में एचपीवी टीके लगाए जाएंगे। इस पहल को जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी संचालित करेगी। सोसायटी की सचिव सीमा सेठी ने बताया कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को 6 महीने के अंतराल में 2 डोज के रूप में लागू किया जाएगा और यह पूरी प्रक्रिया छात्रों के अभिभावकों की सहमति से की जाएगी। टीका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार से प्रमाणित है, और यह गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के सबसे प्रभावी उपायों में से एक माना जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रियंका गांधी रणथंभौर पहुंची, टाइगर सफारी का है कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था भी की गई मजबूत

रणथंभौर टाइगर रिजर्व, जो कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, इस बार 1 अक्टूबर से अपने टूरिज्म सीजन की शुरुआत करने जा रहा है। इससे पहले ही इस क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। वायनाड सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रणथंभौर पहुंचकर इस स्थल की ओर अपना रुख किया। उनका काफिला सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचा और सुरक्षा के माकूल इंतजामों के साथ उनका स्वागत किया गया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार सुबह सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित एक पांच सितारा होटल पहुंची। उनके काफिले की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी। वे सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन करते हुए होटल तक पहुंची। होटल के प्रबंधन द्वारा प्रियंका गांधी का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार बड़े धूमधाम से किया गया। प्रियंका गांधी का रणथंभौर से गहरा लगाव है, जिसके चलते वह अक्सर इस स्थान पर आती रहती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में गबन-घोटालों में 131 करोड़ रुपए फंसे, दागी अफसरों से वसूली में छूट रहा पसीना

राजस्थान में जनसेवा के विभाग ही भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं। लोगों की सेवा के बजाय अधिकारी-कर्मचारी सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। विभिन्न सरकारी विभागों में 750 शिकायतें गबन और सरकारी खजाने के दुरुपयोग की सामने आई है। इनमें 131 करोड़ रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगाई गई है। कुछ मामलों में सरकार ने वसूली कर ली, लेकिन अभी भी सैकड़ों मामलों में दोषी अधिकारी व कर्मचारियों से रिकवरी नहीं हो पाई है। बड़ी संख्या में मामले कोर्ट में चल रहे हैं, जिसके चलते सरकार भी गबन राशि नहीं ले पा रही है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजस्थान की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी संबंधित विभाग दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों से वसूली नहीं कर पा रहे हैं। सिर्फ विभागीय जांच के आधार पर कई मामलों को लंबित रखे हुए हैं। नियंत्रक महालेखा परीक्षक राजस्थान रिपोर्ट के अनुसार सरकारी धन के गबन व दुरुपयोग के 314 मामले लंबित हैं, वहीं सरकारी कोष में चोरी व हानि पहुंचाने को लेकर 434 प्रकरण अभी भी विचाराधीन हैं। करीब 131.08 करोड़ रुपए की सरकारी राशि वसूली जानी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान की टोंक जेल में हथियारों और गुटखा के साथ बदमाश, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान के टोंक जिले की जेल में बंद बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी पिस्टल के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपियों को गुटखा, सिगरेट दिखाते हुए और फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। ये दोनों आरोपी हत्या और पुलिस पर फायरिंग जैसे गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है और अब दो दिन पहले इसका खुलासा हुआ है। टोंक एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना में इस मामले में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में शादाब और दीपक मेनारिया नामक बदमाश दिखाई दे रहे हैं। शादाब को हत्या के मामले में जेल भेजा गया था और दीपक मेनारिया पुलिस पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने देर रात प​कड़ीं नकली खाद की दो फैक्ट्री, 64 हजार बैग बरामद

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीते रविवार यानी 28 सितंबर 2025 की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में दो उर्वरक फैक्ट्रियों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 64,000 नकली खाद बैग जब्त किए गए। दोनों फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश भी मंत्री ने मौके पर दिए। रविवार रात करीब 10 बजे कृषि मंत्री मीणा सबसे पहले नाल बाइपास पहुंचे। उन्होंने संयुक्त निदेशक मदनलाल सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद वह सभी गजनेर थाना क्षेत्र के खारी गंगापुरा गांव पहुंचे। यहां स्थित एक फैक्ट्री से 24,000 खाद बैग जब्त किए गए। अगली कार्रवाई कोलायत के सांखला फांटे से 3 किमी दूर स्थित फैक्ट्री में की गई, जहां 40,000 बैग कब्जे में लिए गए। इन बैगों में मिट्टी मिलाकर नकली खाद तैयार की जा रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

खांसी की सिरप राजस्थान हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट डांगियावास हत्याकांड सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा भजनलाल सरकार सांझी आर्ट भीलवाड़ा जांगल जात्रा भरतपुर जयपुर सेंट्रल जेल एचपीवी टीकाकरण अभियान प्रियंका गांधी रणथंभौर टाइगर रिजर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजस्थान टोंक राजस्थान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की खबरें राजस्थान टॉप न्यूज
Advertisment