/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-top-news-05-sep-2025-09-05-20-40-35.jpg)
Photograph: (the sootr)
RSS : अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू, मोहन भागवत, नड्डा समेत कई नेता ले रहे भाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज यानि 5 सितंबर को सुबह 9 बजे राजस्थान के जोधपुर जिले के लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शुरू हो गई है। इस बैठक का आयोजन संघ विचारधारा के 32 संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच हो रहा है। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर गहन मंथन हो रहा है। इस बैठक में संघ के 320 प्रमुख कार्यकर्ता सत्रवार शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और छह सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये भी उपस्थित हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक पेंशन के रूप में मिलेंगे हर महीने 42 हजार रुपए
पूर्व विधायक के तौर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की राजस्थान विधानसभा से पेंशन मंजूर हो गई है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था पेंशन के लिए आवेदन किया था। राजस्थान विधानसभा ने धनखड़ के आवेदन पर प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर होने की तारीख से पेंशन शुरू कर दी है। अब धनखड़ को हर महीने पूर्व विधायक की पेंशन और सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किशनगढ़ से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पूर्व विधायक की पेंशन मंजूर हो चुकी है। धनखड़ ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में पूर्व विधायक की पेंशन के लिए विधानसभा सचिवालय में आवेदन किया था। विधानसभा सचिवालय ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब पेंशन शुरू कर दी है। धनखड़ को हर महीने पूर्व विधायक के तौर पर करीब 42 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पेड़ शिक्षक भैराराम : रेगिस्तान में हरियाली का जादू बिखेरते एक गुरु की हरी क्रांति बन रही मिसाल
राजस्थान का बाड़मेर जिला धूल, रेत और प्यासे आसमान के लिए पहचाना जाने वाला इलाका, लेकिन इसी रेगिस्तान में पिछले 26 वर्षों से एक शिक्षक हरियाली की मशाल थामे खड़े हैं। नाम है भैराराम भाखर। लोग उन्हें प्यार से कहते हैं पेड़ शिक्षक। जुलाई, 1999 का समय… जब बाकी छात्र अपनी पढ़ाई और कॅरियर को लेकर चिंतित थे, तब भैराराम ने अपने गांव धोलाकरा में 50 पौधे लगाकर जीवन का असली उद्देश्य खोज लिया। यही पौधे उनके भीतर हरियाली का बीज बन गए, जिसने जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। साल 2002 में वे राजस्थान के शिक्षा विभाग में शिक्षक बने। पहली तनख्वाह मिली, तो जश्न मनाने की बजाय उन्होंने सारे पैसे पेड़ लगाने पर खर्च कर दिए और यह परंपरा आज भी जारी है। हर साल एक बड़ी रकम वे पौधों और पर्यावरण संरक्षण पर खर्च करते हैं। उनकी 90 हजार रुपए की तनख्वाह का बड़ा हिस्सा हरियाली को समर्पित होता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उदयपुर के बाखेल गांव में श्मशान घाट नहीं, नदी के बीच चट्टान पर हो रहा शवों का अंतिम संस्कार
राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र के बाखेल गांव में एक गंभीर समस्या सामने आई है। यहां के ग्रामीणों को श्मशान घाट की कमी के कारण अपने मृतक परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए नदी के बीच स्थित चट्टान पर जाना पड़ता है। इस बुनियादी सुविधा की कमी ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी को उजागर किया है। बाखेल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से श्मशान घाट बनाने की मांग की है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण ग्रामीणों को अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता है। उनकी मजबूरी का आलम यह है कि उन्हें शव को कंधे पर उठाकर नदी की चट्टान तक ले जाना पड़ता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रामगढ़ बांध में ड्रोन से फिर कृत्रिम बारिश, पतले बादलों से भी झमाझम बारिश कराने में मिली सफलता
राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ में पिछले कुछ समय से ड्रोन के माध्यम से क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) तकनीक से कृत्रिम बारिश करने का प्रयोग जारी है। यह तकनीक विशेष रूप से उन क्षेत्रों में उपयोगी है, जहां पानी की कमी या जल संकट है। 1 सितंबर को जयपुर के रामगढ़ बांध इलाके में इस तकनीक से पहली बार सफलता प्राप्त हुई थी। अब 5 सितंबर को फिर से इसी क्षेत्र में ड्रोन से कृत्रिम बारिश कराई गई। इस बार ड्रोन की उड़ान से मात्र 10 मिनट के भीतर बारिश होने लगी, जो एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। शुक्रवार सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच दो बार ड्रोन उड़ाए गए। पहली उड़ान में ड्रोन ने 40 मीटर ऊपर सीडिंग एजेंट छोड़ा, जिससे बादल घने हुए और 15 मिनट बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद, दूसरी उड़ान में सीडिंग एजेंट को उत्तर-दक्षिण दिशा में फैलाया गया, जिससे प्रतिक्रिया तेज हुई और 10 मिनट में बादल घने हो गए। इसके परिणामस्वरूप आस-पास की पहाड़ियों पर हल्की बारिश हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी 20 सितंबर को आ सकते हैं राजस्थान, आदिवासी वोट बैंक पर नजर, बदलेगी सियासी गणित!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को राजस्थान का दौरे पर आ सकते है। इस दौरान उनका प्रमुख ध्यान आदिवासी समुदाय पर हो सकता है। बीजेपी इस महीने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। उसी दौरान उनके राजस्थान आने का कार्यक्रम संभावित है। हालांकि अभी तक इस दौरे को अंतिम मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन राज्य बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस दौरे के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया जा रहा है और इसी दौरान पीएम मोदी से समय मांगा गया है। उन्होंने दौरे की तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों का मानना है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम आदिवासी बहुल क्षेत्र में हो सकता है, ताकि आदिवासी समुदाय तक बीजेपी का संदेश पहुंच सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जलवायु परिवर्तन से राजस्थान में बदला बारिश का पैटर्न, पूरब से अधिक पश्चिम में बरस रहा पानी
जलवायु परिवर्तन से राजस्थान में बारिश की चाल बदल गई है। पश्चिम यानी रेगिस्तानी इलाकों, जहां बारिश का टोटा रहता था, वहां अब पूरब से अधिक पानी बरस रहा है। इस मानसून सीजन में पश्चिमी जिलों में पूरब से अधिक बारिश दर्ज की गई है। यह स्थिति सिर्फ इस मानसून सीजन की नहीं है। पिछले डेढ़ दशक में राजस्थान में बारिश का पैटर्न तेजी से बदल रहा है। कभी सूखे के लिए जाना जाने वाला राजस्थान अब उतना सूखा नहीं रह गया है। राजस्थान अब उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो गया है, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 608.65 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 62.50 प्रतिशत से अधिक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिसकर्मी के भाई ने 6 महीने में की 19 करोड़ की साइबर ठगी : आठ बैंक खातों में आई यह रकम
अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का अब तक का सबसे बड़ा मामला पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी ने 6 महीने के भीतर देशभर के नागरिकों से ठगी कर 19 करोड़ रुपए की रकम अपने आठ बैंक खातों में जमा करवाई। यह मामला वैशाली नगर पुलिस द्वारा उजागर किया गया है। इस ठगी में विभिन्न राज्यों के लोग शिकार हुए हैं और यह रकम उनके खातों से साइबर ठगों ने हड़प ली थी। आरोपी ने लोगों से अलग-अलग तरीके अपनाकर उनकी मेहनत की कमाई ठग ली। लोगों ने आरोपी के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स दे दी, जिसके बाद आरोपी ने कई बैंक खातों में लाखों रुपए जमा किए। अब तक इस मामले में पुलिस को 32 शिकायतें मिली थीं, जिनमें अलग-अलग राज्यों से लोगों ने शिकायत की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खेत सिंह हत्याकांड : आरोपियों की अवैध दुकानों को तोड़ा और 150 बीघा सरकारी जमीन से तारबंदी हटाई
जैसलमेर के डांगरी गांव में हुए खेत सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात प्रशासन ने बुलडोजर से तीन आरोपियों की पांच अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इन आरोपियों ने 150 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खेती भी कर रखी थी, जिसे प्रशासन ने तुरंत खाली करा लिया और उस पर लगी तारबंदी को हटा दिया। इन आरोपियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिससे वहां खेती की जा रही थी। प्रशासन ने उस भूमि को मुक्त करवा लिया और कानून का पालन सुनिश्चित किया। गुरुवार रात हुई कार्रवाई में आरोपियों के निर्माणों को ध्वस्त किया गया और इस कार्रवाई के बाद जमीन से तारबंदी भी हटा दी गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खाटू श्यामजी भक्तों के लिए जरूरी खबर, दो दिन नहीं होंगे बाबा के दर्शन, जानें पूरा मामला
राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के खाटूश्यामजी मंदिर (Khatu Shyamji Temple) को भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में माना जाता है। यह मंदिर वर्षों से भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है। यहां हर दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और बाबा श्याम के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हालाँकि, अब यह मंदिर आगामी 6 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक बंद रहने वाला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खाद्य सुरक्षा योजना : राजस्थान में कार-फर्म वाले भी खा रहे मुफ्त का गेहूं, गरीब हलकान
केंद्र सरकार के सार्वजनिक वितरण विभाग की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान (Rajasthan) में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के राशन का फायदा वे लोग उठा रहे थे, जिनका सालाना कारोबार 25 लाख रुपये से ज्यादा था और जिनके पास स्कॉर्पियो और थार जैसे महंगे वाहन थे। यह खुलासा देशभर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं को लेकर एक बड़ा मुद्दा बन गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस घोटाले में कारोबारियों, ठेकेदारों, कंपनियों के मालिक और महंगी गाड़ियों वाले लोग भी शामिल थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में एनएच 148 बना मौत का हाईवे, साढ़े चार साल में गईं 267 जानें
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित एक ऐसा हाईवे (Highway) है, जो लगातार सड़क हादसों (Road Accidents) का गवाह बन रहा है। एनएच-148 (NH-148) पर होने वाली दुर्घटनाओं ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। इस हाईवे पर हादसे इतने आम हो गए हैं कि प्रशासन हर हादसे के बाद सुरक्षा के इंतजामों पर चिंता जताता है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। यह हाईवे लगातार तबाही का कारण बनता जा रहा है, और अब सवाल यह उठता है कि इस पर कब तक ठोस कदम उठाए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
RUHS : बिना फैकल्टी और निर्धारित मापदंडों के चल रहे फार्मेसी कॉलेज, हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Health Sciences, RUHS) ने राज्य के फार्मेसी (Pharmacy) और नर्सिंग (Nursing) संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। विश्वविद्यालय ने तय मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले 12 निजी फार्मेसी कॉलेजों में सत्र 2025-26 के लिए जीरो सत्र (Zero Session) घोषित कर दिया है। इसके तहत इन संस्थानों को अगले सत्र में प्रवेश देने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए निरीक्षण और मीटिंग में लिया गया है, जो 25 अगस्त को आयोजित हुई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं राजस्थान, सरकार खुद खोल रही महिला उत्पीड़न की पोल
राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों (violence against women In Rajasthan) की स्थिति 2025 के पहले छह महीनों में बेहद चिंताजनक रही है। राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी कि 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक बलात्कार के 2,966 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही बलात्कार के बाद हत्या, दहेज-हत्या, आत्महत्या दुष्प्रेरण और महिला उत्पीड़न (दहेज) के कई अन्य प्रकरण भी सामने आए हैं। इस रिपोर्ट ने एक बार फिर राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर गंभीर चिंता जताई है। यह प्रश्न कांग्रेस के शांति धारीवाल ने पूछा था। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक बलात्कार (Rape) के मामले दर्ज हुए हैं। 1 जनवरी से 30 जून 2025 के बीच कुल 2,966 बलात्कार के मामले सामने आए। इनमें से 1,387 मामलों में चालान पेश किया गया, जबकि 1,187 मामलों में एफआर पेश की गई है। इसके अलावा 392 मामले लंबित हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान विधानसभा में तीन विधेयक पारित, नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं
राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में 4 सितंबर 2025 को कांग्रेस (Congress) के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच तीन अहम विधेयक पारित हो गए। इनमें "कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025" (Factory (Rajasthan Amendment) Bill-2025), "राजस्थान माल एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2025" (Rajasthan Goods and Services Tax (Second Amendment) Bill-2025), और "राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक-2025" (Rajasthan Appropriation (No. 3) Bill-2025) शामिल हैं। इन विधेयकों के पारित होने से राज्य के श्रमिकों और महिलाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव और सुधार किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने स्पीकर पर पक्षपात (Bias) का आरोप लगाया और कहा कि वह विधानसभा में अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदला, तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर गंभीरता से विचार करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें