/sootr/media/media_files/2025/10/16/rajasthan-top-news-16-oct-2025-10-16-20-14-31.jpg)
Photograph: (the sootr)
अमिताभ बच्चन ने हर सही जवाब पर पति-पत्नी को दिया घी, चावल और आटा, अपना घर आश्रम में आएगा काम
कौन बनेगा करोड़पति के मंच से राजस्थान के भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम के लोगों के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन ने अनूठी पहल की है। उन्होंने अपना घर आश्रम के लोगों के लिए 33 सौ-33 सौ किलो घी, चावल व आटा दिया है। लोकप्रिय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति यानी कि केबीसी के मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन की अनूठी पहल का प्रसारण 23 अक्टूबर को होगा। अपना घर आश्रम के सचिव बसंतलाल गुप्ता ने बताया कि इस एपिसोड को 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया गया। एपिसोड में शो के प्रतिभागियों की ओर से दिए गए प्रत्येक सही उत्तर पर अपना घर आश्रम में रह रहे लोगों के लिए 100 किलो घी, 100 किलो चावल, 100 किलो आटा दिया गया। इस शो में प्रतिभागियों ने 33 सवालों के सही उत्तर दिए। इस तरह 3300 किलो घी, 3300 किलो चावल और 3300 किलो आटा अपना घर के लोगों के लिए दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
साइबर ठगी होते ही महिला ने लगा लिया फांसी का फंदा, फोटो भेजने पर भी ठगों को नहीं आया तरस
आजकल साइबर ठगों के जाल में फंसना कोई नई बात नहीं है। इंटरनेट के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान के कोटा जिले में एक महिला की सुसाइड ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है। महिला ने पहले ठगों से पैसे डबल करने का लालच खाया और फिर करीब 5 लाख रुपए की रकम गंवाने के बाद ठगों से अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की। जब उसे कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने अपने जीवन को समाप्त कर लिया। महिला को टेलीग्राम के जरिए गोदरेज प्रॉपर्टीज नामक एक अकाउंट से जोड़ा गया था, जहां उसे पैसे डबल करने का झांसा दिया गया। महिला ने धीरे-धीरे छोटे निवेश से शुरुआत की और बाद में 5 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन जब उसे कोई मुनाफा नहीं मिला, तो उसने ठगों से पैसे वापस मांगने की कोशिश की। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और परेशान होकर महिला ने अपनी सुसाइड की फोटो भेजी, लेकिन फिर भी ठगों पर कोई असर नहीं पड़ा। इस घटना ने सभी को ऑनलाइन ठगी से बचने की चेतावनी दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोने-चांदी के दामों ने बदला मिजाज, खानदानी गहने बेचकर खरीद रहे नए जमाने की लाइटवेट ज्वैलरी
सोने-चांदी के रिकॉर्ड भावों के बावजूद ज्वैलरी बाजार में चमक है। दीपावली से पहले ही राजस्थान और जयपुर के ज्वैलर्स के शोरूम और दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है। हालांकि बढ़ते दामों को देखकर बाजार में अलग माहौल भी देखने को मिल रहा है। धनाढ्य वर्ग तो खरीदारी कर रहा है, लेकिन मध्यम और किसान वर्ग अपनी पुरानी और खानदानी ज्वैलरी को बेचकर फायदा उठाने में लगा है। ज्वैलर्स का कहना है कि अभी 30 फीसदी लोग पुरानी ज्वैलरी बेचने आ रहे हैं। इसकी वजह है सोने और चांदी के भावों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी। एक बड़ा वर्ग पुरानी ज्वैलरी के बदले नए गहने भी खरीद रहा है। वहीं कुछ लोग निवेश के तौर पर पुराना सोना बेचकर चांदी खरीद रहे हैं। सोने के भाव 24 और 22 कैरेट के हिसाब से 1.26 लाख और 1.16 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। वहीं चांदी 1.85 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रोडवेज में 32 साल तक फर्जी टीसी से ड्राइवर की नौकरी, एक शिकायत से खुला राज, दर्ज हुई FIR
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में फर्जीवाड़े का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति 32 साल तक फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी करता रहा। यह मामला राजस्थान रोडवेज से जुड़ा है, जहां सौंथली गांव के रहने वाले सतवीर सिंह ने 8वीं क्लास का फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लगाकर ड्राइवर की नौकरी प्राप्त की थी। सतवीर ने वर्ष 1993 में राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर के रूप में नौकरी प्राप्त की थी। इसके लिए उसने 8वीं क्लास का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया, लेकिन जब स्कूल रिकॉर्ड की जांच की गई, तो सामने आया कि जिस स्कूल से उसने टीसी ली थी, उस स्कूल में उसका नाम कभी नहीं था। सत्यापन के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि जिस नंबर पर टीसी जारी की गई थी, उस पर दूसरे छात्र का नाम दर्ज था। यह मामला तब सामने आया, जब किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत की। इसके बाद रोडवेज के मुख्य प्रबंधक ने 23 जनवरी, 2023 को मामले की जांच का आदेश दिया। एक रिटायर्ड आरएएस अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रेलवे का बड़ा कदम : ट्रेन में अब कंबल पर कवर मिलेगा, 65 स्टेशन होंगे सुसज्जित, जयपुर में भी खुलेगा एआई डाटा सेंटर
देश में ट्रेनें न केवल विभिन्न हिस्सों को जोड़ने का एक प्रमुख साधन हैं, बल्कि प्रतिदिन औसतन दो करोड़ यात्री रेल मार्ग से यात्रा करते हैं। पिछले साल त्योहारों के मौसम में 4 नवंबर को एक दिन में तीन करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था, जिनमें से 19 लाख से ज्यादा यात्रियों ने रिजर्व टिकट के जरिए लंबी दूरी की यात्रा की थी। इस बढ़ते यात्री दबाव के बीच रेलवे लगातार सुविधाओं में सुधार करने के प्रयास कर रहा है। रेलवे में लंबे समय से यात्रियों की एक मुख्य चिंता ट्रेन में दिए जाने वाले कंबलों की हाइजीन और सफाई से जुड़ी रही है। बहुत से यात्री इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं होते थे कि इन कंबलों को कई लोग इस्तेमाल करते हैं, जिससे संक्रमण का डर बना रहता था। इस समस्या को हल करने के लिए भारतीय रेलवे ने कंबलों पर कवर लगाने की योजना शुरू की है, जिससे हर यात्री को स्वच्छ कंबल का अनुभव मिल सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दौड़ में पूर्व और वर्तमान विधायक भी शामिल, राहुल गांधी की योजना से बढ़ी ताकत
संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की दौड़ में पूर्व और वर्तमान विधायकों सहित वर्तमान जिलाध्यक्ष भी शमिल हो गए हैं। ऐसा राहुल गांधी की जिलाध्यक्षों को ज्यादा ताकतवर बनाने की मुहिम के चलते हुआ है। राहुल गांधी की योजना है कि सभी प्रकार के चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में जिलाध्यक्षों की भूमिका सबसे ज्यादा प्रभावी होने के साथ ही उनकी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तक सीधी पहुंच होनी चाहिए। राजस्थान में जल्दी ही नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं। इन चुनावों के टिकट बंटवारे में विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, बड़े नेताओं सहित भावी टिकटार्थियों और प्रदेश पदाधिकारियों का दखल रहता ही है। टिकट बांटने की यह अधिकारिता ही नेताओं को जिलाध्यक्ष बनने को प्रेरित कर रही है। नए दावेदारों के साथ ही वर्तमान जिलाध्यक्ष किसी भी कीमत पर एक और टर्म अध्यक्ष बने रहने की जुगाड़ में लगे हुए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बबेरा गांव में राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई : नदी बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया, 900 बीघा भूमि मुक्त
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के बबेरा गांव में राजस्व विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। प्रशासन ने करीब 900 बीघा सरकारी भूमि को मुक्त करवाया। इस कार्यवाही में तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, ग्राम पंचायत सरपंच और राजस्व विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात था। तहसीलदार राठौड़ ने बताया कि बबेरा ग्राम पंचायत में नदी के बहाव क्षेत्र पर लंबे समय से ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर रखा था। इस भूमि पर उन्होंने खेती की थी और फसल बुआई भी कर रखी थी। नदी के बहाव में अवरोध पैदा होने से जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान चार ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीनों की मदद से खेतों में खड़ी गाजर की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर एयरपोर्ट : फिर आसमान में चक्कर काटती रही फ्लाइट, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड न कर पाने की लगातार हो रही घटनाओं ने यात्रियों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट बेंगलुरु से जयपुर आ रही थी। फ्लाइट रनवे पर पहुंचने के बाद भी लैंड नहीं कर पाई। उसे लगभग 8 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने पड़े।बेंगलुरु से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-415 बुधवार सुबह 8:35 बजे बेंगलुरु से उड़ी थी और तय समय से 2 मिनट की देरी से दोपहर 11:02 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। लैंडिंग के लिए पायलट ने प्लेन को टच डाउन किया। इसके बावजूद फ्लाइट सफल लैंड नहीं हो पाई। कुछ ही सेकेंड में पायलट ने फिर से विमान को टेक ऑफ कर लिया। विमान 8 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर काटता रहा।आखिरकार, 11:10 बजे फ्लाइट ने सफल लैंडिंग की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चोरी के IPHONE खरीदने के मामले में 3 की गिरफ्तारी, फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों की मिलीभगत से 1 करोड़ की चोरी
राजस्थान की अलवर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक अंतरराज्यीय गैंग ने महंगे सामान, विशेष रूप से IPHONE आईफोन चुराए थे। इस गैंग ने 1 करोड़ रुपए कीमत के 226 आईफोन चोरी किए थे। पुलिस ने अब तक गैंग के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे कुछ चुराए गए आईफोन भी बरामद किए हैं। राजस्थान में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। राजस्थान के बाजार में चोरी के आईफोन मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई है। चोरी के आईफोन खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तारी किया गया है। अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस गैंग का तरीका बेहद शातिर था। गैंग का एक सदस्य पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था, जबकि अन्य सदस्य फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करते थे। फ्लिपकार्ट के कर्मचारी इन ड्राइवरों को जानकारी देते थे कि किस वाहन में महंगा सामान भेजा जा रहा है। इसके बाद गैंग सदस्य उस वाहन को सुनसान जगह पर लेकर जाते और चोरी कर लेते थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में ज्वैलर के 1.50 करोड़ रुपए की चोरी : आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए ज्वैलरी चोरी के मामले का माणक चौक थाना पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया। पुलिस ने इस चोरी के मास्टरमाइंड आर्मी जवान संदीप सिंह सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की इस घटना में ज्वेलर के नौकर ने भी गैंग में मदद की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए कुछ गहनों को बरामद किया है और बाकी का माल भी ढूंढने की कोशिश कर रही है। राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों में आरोपी पकड़ में भी आ जाते हैं। जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ की चोरी हुई, जिसमें आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड। यह वाकई हैरत की बात है। जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस ने बताया कि इस चोरी के मास्टरमाइंड की पहचान आर्मी जवान संदीप सिंह के रूप में हुई है। संदीप सिंह ने आर्मी से गैरहाजिर रहते हुए एक लोन दिलवाने का काम शुरू किया और इसी दौरान उसकी मुलाकात धीरज कुमार मीणा से हुई। धीरज ने संदीप को ज्वेलरी फर्म और उसमें रखे माल के बारे में बताया। इसके बाद संदीप ने धीरज के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एसीबी की जांच में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, एक्सईएन रामावतार मीणा के कई ठिकानों पर एक साथ छापे
राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान (एंटी करप्शन ब्यूरो) की जांच में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर (एक्सईएन) रामावतार मीणा के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। एसीबी ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में घेरते हुए उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों की संपत्तियां और अवैध दस्तावेज बरामद किए गए। इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान में एक्सईएन रामावतार मीणा एसोसिएट प्रोफसर भी है। उसके खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत एसीबी को मिली थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीमों ने छापे की कार्रवाई की। एसीबी को लंबे समय से रामावतार मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार और संपत्ति बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद एसीबी ने बुधवार को राज्य भर के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में मीणा के घर से सोने के जेवरात, महंगे वाहन, 3 लाख रुपए नकद और कई दस्तावेज बरामद किए गए। इन दस्तावेजों में जयपुर, गंगापुर सिटी, करौली, चाकसू जैसे क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की जमीनें और संपत्तियों के कागजात शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सत​र्क, तलाशी अभियान जारी
राजस्थान के जयपुर जिले में गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को जिला कोर्ट में बम होने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जैसे ही मेल की सूचना मिली, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड की टीम, एटीएस और क्यूआरटी मौके पर पहुंच गए। सूचना के मुताबिक, मेल में लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाए गए हैं और ये बम दोपहर तक फटने शुरू हो जाएंगे। बता दें, पूर्व में भी जयपुर में बम धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं। कोर्ट के खुलने के बाद जब मेल चेक किया गया, तो उसमें बम की धमकी दी गई थी। मेल में यह भी कहा गया था कि यह बम दोपहर तक फटने लगेंगे। इसके बाद, कोर्ट प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा मिली सूचना के आधार पर, सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली कराया और एक-एक चैंबर की तलाशी ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर डिस्कॉम : बिजली कनेक्शन मिलना होगा आसान, नहीं चलेगी इंजीनियरों की बहानेबाजी
राजस्थान में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को अब और भी पारदर्शी और तेज बनाया जाएगा। जयपुर डिस्कॉम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें बिजली कनेक्शन के लिए इंजीनियरों की बहानेबाजी को खत्म करने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत ओएंडएम और एचटी विंग के इंजीनियर संयुक्त रूप से बिजली कनेक्शन के निरीक्षण और एस्टीमेट बनाने का कार्य करेंगे। यह कदम बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने और उपभोक्ताओं की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे अब उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा और उनकी शिकायतें जल्दी सुलझाई जा सकेंगी। अब तक, जब भी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करते थे, तो ओएंडएम विंग के इंजीनियरों के द्वारा ट्रांसफार्मर के लोड और वीआर से जुड़े मुद्दों का बहाना बनाया जाता था, जिससे मामले लंबित हो जाते थे। इसके बाद फाइल को एचटी विंग के एईएन को भेजा जाता था, जो पुनः मामले की राय देते थे। इस पूरी प्रक्रिया के कारण उपभोक्ताओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जैसलमेर बस अग्निकांड : मृ​तकों की संख्या 22 हुई, 18 शवों की पहचान, राजस्थान सरकार देगी 10-10 लाख मुआवजा
राजस्थान के जैसलमेर जिले में बस अग्निकांड में मृतकों की संख्या 22 हो गई है। 54 साल की भागा बानो की गुरुवार यानी 16 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। 14 अक्टूबर को एक निजी एसी स्लीपर बस में आग लगने की घटना जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में घटी। दोपहर 3:30 बजे बस में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में घटनास्थल पर ही 19 लोग जिंदा जल गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति रास्ते में दम तोड़ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 22 हो गई। उधर, राजस्थान सरकार मृतकों को 10-10 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए देगी। अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। कुछ ही देर पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा की है। इस घटना के बाद हादसे के पीड़ित परिवारों ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में अब स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, देर रात चार दोस्तों की जलकर मौत
राजस्थान के बालोतरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो कार में सवार पांच दोस्तों में से चार की जलने से मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास, मेगा हाईवे पर रात करीब 1:30 बजे हुई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। करीब एक घंटे बाद जले हुए वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। बता दें, मंगलवार यानी 14 अक्टूबर जैसलमेर जिले में एक बस में आग लगने से 22 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, बालोतरा दुर्घटना उस वक्त हुई जब पांच युवक गुड़ामालानी (बाड़मेर) के डाबड़ गांव से काम के सिलसिले में सिणधरी गए थे और रात करीब 12 बजे वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। घर से करीब 30 किलोमीटर पहले मेगा हाईवे पर उनके स्कॉर्पियो की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रेलर से हो गई। हादसे के बाद चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आरएएस परीक्षा 2023 : सात साल की मेहनत और बिना कोचिंग के कुशल चौधरी ने रचा इतिहास, पाई पहली रैंक
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2023 में टॉप करने वाले कुशल चौधरी ने साबित कर दिया कि यदि इरादा मजबूत हो और मेहनत के साथ संघर्ष किया जाए तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के निवासी कुशल चौधरी का परिवार एक साधारण किसान परिवार है। उनके पिता प्रभुराम चौधरी (60) एक किसान हैं और उन्होंने अपने बेटे की शिक्षा में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुशल चौधरी का कहना है कि बचपन में जब वह पढ़ाई में उतने अच्छे नहीं थे, तो उनके पिता ने खुद उन्हें पढ़ाया। इस दौरान, उनके पिता ने उन्हें प्रोत्साहित किया और शिक्षा के महत्व को बताया। कुशल की शिक्षा की शुरुआत गांव के स्कूल से हुई थी, लेकिन कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने कुचामन के नोबल स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने महाराजा कॉलेज जयपुर से ग्रेजुएशन पूरा किया। कुशल चौधरी ने 2018 में लैब असिस्टेंट के पद पर काम करना शुरू किया। नौकरी मिलने के बाद ही उन्होंने आरएएस की परीक्षा की तैयारी शुरू की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में दवा कंपनियों की धोखाधड़ी, जीएसटी कम होने का लाभ नहीं, मरीज परेशान
राजस्थान में दवाओं पर जीएसटी (GST) स्लैब कम होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि मरीजों को दवाओं की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। लेकिन असलियत कुछ और ही थी। पड़ताल में यह सामने आया है कि कुछ दवा कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दवाओं की पुरानी अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) काटकर नई अधिक कीमतें चिपका दी हैं। इससे जीएसटी का लाभ मरीजों तक नहीं पहुंचा, बल्कि दवाइयां और महंगी हो गईं। चलिए पहले समझते हैं कि जीएसटी स्लैब में कमी का क्या प्रभाव था। भारतीय सरकार ने दवाओं पर जीएसटी स्लैब को घटाकर मरीजों के लिए राहत देने की योजना बनाई थी। इसका उद्देश्य था कि मरीजों को सस्ती दवाएं मिलें और दवाओं की कीमतों में कमी आए। इसके साथ ही दवा कंपनियों को भी उत्पादों की कीमतें घटाने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, दवा कंपनियों ने इस मौके का गलत फायदा उठाया। जीएसटी में कमी के बाद सरकार ने यह छूट दी थी कि कंपनियां साल में 10 फीसदी तक कीमतें बढ़ा सकती हैं, लेकिन यह छूट केवल नए उत्पादों के लिए लागू होती है, जो 1 सितंबर 2025 के बाद लॉन्च किए गए हों। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एसआई भर्ती 2021 रद्द हुई तो सबने बताया फर्जी, अब परमेश्वर चौधरी ने आरएएस बन दिया करारा जवाब
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 में तीसरी रैंक हासिल करने वाले परमेश्वर चौधरी की सफलता का मार्ग आसान नहीं था। विवादित एसआई भर्ती 2021 के चयनित चौधरी को नकल के आरोपों में एसआई भर्ती रद्द होने के बाद समाज और रिश्तेदारों से तिरस्कार सहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह सफलता प्राप्त की। यह कहानी न सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत की है, बल्कि एक व्यक्ति की मानसिक ताकत और समाज की उम्मीदों को चुनौती देने की भी है। उन्होंने दिखा दिया कि एसआई भर्ती 2021 में उनका चयन नकल या अन्य तरीकों से नहीं बल्कि, मेहनत के दम पर ही हुआ था। आरएएस परीक्षा-2023 में तीसरी रैंक हासिल कर उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। परमेश्वर चौधरी अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रलावता गांव के निवासी हैं। उनका परिवार साधारण था। पिता किसान थे और मां गृहिणी। उनके परिवार में प्रशासनिक सेवा में कोई नहीं था। लेकिन परमेश्वर का लगन और कड़ी मेहनत उनके रास्ते में हमेशा सहायक बनी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें